Meaning of Passing in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 09, 2020   •  0 views
  • समाप्ति

  • मृत्यु

  • क्षणिक

  • प्रासंगिक

  • सरसरी

  • अस्थायी

  • बितना

Synonyms of "Passing"

Antonyms of "Passing"

"Passing" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • There are four strings which are the main ones and there are a number of subsidiary ones passing over a thin bridge.
    इसमें चार तंत्रियां होती हैं एक मुख्य तथा अन्य सहायक जो एक पतले मेरु पर से गुजरती हैं ।

  • Or of him, who, when passing by the ruined village that was fallen on its roofs, remarked: ' How can Allah give life to this after its death ' Thereupon Allahcaused him to die, and after a hundred years He revived him. He asked: ' How long have you remained ' ' A day ' he replied, ' or part of a day ' Allah said: ' Rather, you have remained a hundred years. Look at your food and drink ; they have not rotted. And look at your donkey. We will make you a sign to the people. And look at the bones how We shall revive them and clothe them with flesh ' And when it had all become clear to him, he said: ' I know that Allah has power over all things '
    या उस जैसे को नहीं देखा, जिसका एक ऐसी बस्ती पर से गुज़र हुआ, जो अपनी छतों के बल गिरी हुई थी । उसने कहा," अल्लाह इसके विनष्ट हो जाने के पश्चात इसे किस प्रकार जीवन प्रदान करेगा ?" तो अल्लाह ने उसे सौ वर्ष की मृत्यु दे दी, फिर उसे उठा खड़ा किया । कहा," तू कितनी अवधि तक इस अवस्था नें रहा ।" उसने कहा," मैं एक या दिन का कुछ हिस्सा रहा ।" कहा," नहीं, बल्कि तू सौ वर्ष रहा है । अब अपने खाने और पीने की चीज़ों को देख ले, उन पर समय का कोई प्रभाव नहीं, और अपने गधे को भी देख, और यह इसलिए कह रहे है ताकि हम तुझे लोगों के लिए एक निशानी बना दें और हड्डियों को देख कि किस प्रकार हम उन्हें उभारते है, फिर, उनपर माँस चढ़ाते है ।" तो जब वास्तविकता उस पर प्रकट हो गई तो वह पुकार उठा," मैं जानता हूँ कि अल्लाह को हर चीज़ की सामर्थ्य प्राप्त है ।"

  • After passing the matriculation, Sarojini returned to Hyderabad and stayed in her parental home from 1892 to 1895. 4.
    मैट्रिक की परीक्षा उतीर्ण करके सारेजनी हैदराबाद वापिस जौट आई और १८९२ से १८९५ तक अपने माता - पिता के घर रहीं ।

  • Assets of the company passing on death were considerable.
    मृत्यु पर संक्रांत होने वाली कंपनी की आस्तियां विचारणीय थीं ।

  • I am passing all this information for what it is worth. 62.
    यह सारी जानकारी मैं आपको इसलिए दे रहा हूं कि आप इसका उचित मूल्यांकन करें ।

  • Dead lock met while passing the bill.
    विधेयक पारित करने मे आया गतिरोध

  • Cash awards and incentives for the Central Government employees on passing the exams.
    परीक्षाएँ उत्तीर्ण करने पर केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलने वाले नकद पुरस्कार एवं प्रोत्साहन

  • O you who have faith! Do not approach prayer when you are intoxicated, until you know what you are saying, nor in the state of ritual impurity until you have washed yourselves, except while passing through. But if you are sick or on a journey, or any of you has come from the toilet, or you have touched women, and you cannot find water, then make your ablution on clean ground and wipe a part of your faces and your hands. Indeed Allah is all - excusing, all - forgiving.
    ऐ ईमान लानेवालो! नशे की दशा में नमाज़ में व्यस्त न हो, जब तक कि तुम यह न जानने लगो कि तुम क्या कह रहे हो । और इसी प्रकार नापाकी की दशा में भी, जब तक कि तुम स्नान न कर लो, सिवाय इसके कि तुम सफ़र में हो । और यदि तुम बीमार हो या सफ़र में हो, या तुममें से कोई शौच करके आए या तुमने स्त्रियों को हाथ लगाया हो, फिर तुम्हें पानी न मिले, तो पाक मिट्टी से काम लो और उसपर हाथ मारकर अपने चहरे और हाथों पर मलो । निस्संदेह अल्लाह नर्मी से काम लेनेवाला, अत्यन्त क्षमाशील है

  • I speak to you today in the shadow of an irreparable loss that we have suffered in the passing away of Dr. A. P. J. Abdul Kalam.
    मैं आपको, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के निधन से हुई अपूरणीय क्षति के साये में संबोधित कर रहा हूं ।

  • of the one who, on passing through an empty and ruined town, said," When will God bring it to life ?" God caused him to die and brought him back to life after a hundred years and then asked him," How long have you been here ?" He replied," One day or part of a day." The Lord said," No, you have been here for one hundred years. Look at your food and drink. They have not yet decayed. But look at your donkey and its bones. To make your case evidence for the people, see how we bring the bones together and cover them with flesh." When he learned the whole story, he said," Now I know that God has power over all things."
    मसलन उस अल्लाह अब इस गॉव को ऐसी वीरानी के बाद क्योंकर आबाद करेगा इस पर ख़ुदा ने उसको सौ बरस तक मुर्दा रखा फिर उसको जिला उठाया पूछा तुम कितनी देर पड़े रहे अर्ज क़ी एक दिन पड़ा रहा एक दिन से भी कम फ़रमाया नहीं तुम सौ बरस पड़े रहे अब ज़रा अपने खाने पीने को देखो कि बुसा तक नहीं और ज़रा अपने गधे को तो देखो कि उसकी हड्डियाँ ढेर पड़ी हैं और सब इस वास्ते किया है ताकि लोगों के लिये तुम्हें क़ुदरत का नमूना बनाये और अच्छा अब हड्डियों की तरफ़ नज़र करो कि हम क्योंकर जोड़ जाड़ कर ढाँचा बनाते हैं फिर उनपर गोश्त चढ़ाते हैं पस जब ये उनपर ज़ाहिर हुआ तो बेसाख्ता बोल उठे कि मैं ये यक़ीने कामिल जानता हूं कि ख़ुदा हर चीज़ पर क़ादिर है

0



  0