Meaning of Kept in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 09, 2020   •  3 views
  • रखा गया

Synonyms of "Kept"

Antonyms of "Kept"

"Kept" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • I therefore, according to my previous warning, kept them as lodgers with a good Indian shopkeeper who promised to send them to Tolstoy Farm if we were per - mitted to go there, and to their homes if we were arrested.
    इसलिए मेरी चेतावनीके अनुसार मैंने उन्हें एक भले हिन्दुस्तानीकी दुकानमें छोड़ दिया और उससे कहा कि हम टॉल्स्टॉय फार्म पर पहुंच जायं तो इन बहनोंको वहां पहुंचा देना और यदि गिरफ्तार हो जायं तो इन्हें इनके घर भेज देना ।

  • A minimum distance of 1. 5m should be kept between the plant and any wall or foundation.
    संयंत्र और किसी अन्य दीवार के बीच कम से कम 1. 5 मीटर का फासला हो ।

  • The mussels are kept in nylon bags and are hung from bamboo or PVC pipes and placed in ponds at 1 m depth.
    इसके लिए इन्हेंई नायलॉन बैगों में रखकर बाँस या पीवीसी की पाइप से लटका दिया जाता है और तालाब में एक मीटर की गहराई पर छोड़ दिया जाता है ।

  • Petitions and counter - petitions were made to the government and mutual warfare kept alive through newspaper columns.
    सरकार के समक्ष आरोप - प्रत्यारोप प्रस्तुत किये जाने लगे तथा अख़बार के कालमों के माध्यम से जमकर आपसी छींटाकसी होने लगी ।

  • Except those who are related to the people between whom and you is a treaty, or who come to you with their hearts no longer having the will to fight you or to fight their own people ; had Allah willed, He would certainly have given them power over you so that they would have surely fought you ; then if they avoid you and do not wage war against you and make an offer of peace – then Allah has not kept for you a way against them.
    मगर जो लोग किसी ऐसी क़ौम से जा मिलें कि तुममें और उनमें एहद व पैमान हो चुका है या तुमसे जंग करने या अपनी क़ौम के साथ लड़ने से दिलतंग होकर तुम्हारे पास आए हों और अगर ख़ुदा चाहता तो उनको तुमपर ग़लबा देता तो वह तुमसे ज़रूर लड़ पड़ते पस अगर वह तुमसे किनारा कशी करे और तुमसे न लड़े और तुम्हारे पास सुलाह का पैग़ाम दे तो तुम्हारे लिए उन लोगों पर आज़ार पहुंचाने की ख़ुदा ने कोई सबील नहीं निकाली

  • the ' Ad and the Thamud: clearly will appear to you from of their buildings: the Evil One made their deeds alluring to them, and kept them back from the Path, though they were gifted with intelligence and skill.
    और आद और समूद को भी हमने विनष्ट किया । और उनके घरों और बस्तियों के अवशेषों से तुमपर स्पष्ट हो चुका है । शैतान ने उनके कर्मों को उनके लिए सुहाना बना दिया और उन्हें संमार्ग से रोक दिया । यद्यपि वे बड़े तीक्ष्ण स्पष्ट वाले थे

  • I thought that you were being kept fully informed.
    मेरा ख्याल था कि आपकों सारी बातों से पूरी तरह अवगत रखा जाता रहा है ।

  • The two loafers kept repeating the cobbler ' s words: No bird can break it. no bird can break it.
    वे दोनों निठल्ले भी मोची के ही शब्द दोहराने लगे, कोई भी चिड़ियां उसे नहीं तोड़ सकती कोई भी चिड़िया उसे तोड़ सकती ।

  • However, he kept in close touch with the Ashramites through the Mother and a few disciples, as also through a regular correspondence with the sadhaks on their material and spiritual problems.
    फिर भी श्री मां तथा कुछ निकट शिष्यों के जरिये तथा पत्र - व्यवहार से साधकों की वस्तुगत तथा आध्यात्मिक समस्याओं को सुलझाने के लिए वे आश्रमवासियों से निकट संपर्क बनाये रहे ।

  • They and their dogs kept a careful watch on the cattle, and - drove back any that tried to stray out of sight.
    ये लड़कें और उसके केते बड़ी होशीयारी से अपने ढोर डंगरों पर नजर रखते थें ।

0



  0