Meaning of Feelings in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  0 views
  • भावना

  • अहसास

  • जज्बात

Synonyms of "Feelings"

"Feelings" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • But I am writing this letter to you as I find myself more near to you in my sentiments, and feelings than to those of any one else.
    परन्तु यह पत्र आपको मैं इसीलिए लिख रहा हूं कि अपनी भावनाओं और आवेगों में मैं स्वयं को अन्य किसी नेता की अपेक्षा आपके अधिक निकट पाता हूं ।

  • He alleged that it was intended by these references “ to stir up racial feelings between Europeans and natives by pointing out that the White ' class ' was acting in a manner which was directly hostile to the interests of the natives. ”
    उन्होंने आरोप लगाया कि यह दिखाकर कि ' गोरे लोग ' देशी जनता के हितों के खिलाफ हैं, अभियुक्त यूरोपीय और देशी लोगों के बीच नस्ली संघर्ष उत्पन्न करना चाहता था.

  • Users quickly establish a tolerance and heavy users can experience unpleasant side - effects like disturbed sleep, loss of appetite, uncomfortable itching leading to prolonged scratching and feelings of acute anxiety of paranoia.
    इसका सेवन करने वालों में जल्दी ही इसे झेलने की क्षमता पैदा हो जाती है और भारी मात्रा में इसका सेवान करने वालों की नीद में गड़बड़ होना भूख का मरना तकलीफ़देह खुजली करते - करते लगातार छीलने लगना और अत्यधिक चिंता या पैरेनोइया संभ्रांति होना जैसे कठिन व अप्रिय कुप्रभाव झेलने पड़ते हैं.

  • Nawab Aliverdi personally welcomed him and held him in close embrace as a mark of his good feelings.
    नवाब अलीवर्दी स्वयं उठकर उसका स्वागत करता है और सदभावस्वरूप उसके साथ गले मिलता है ।

  • Emphasis was laid on undertaking a discriminating study of a poet ' s technique, his imagination, feelings and emotions and of the manner in which he had created beauty.
    कवि की तकनीक, उसकी कल्पना, अनुभूतियों और भावनाओं, सौंदर्य - सृजन के उसके तरीक़े आदि के विवेकाधार अनुशीलन का बीड़ा उठाने पर जोर दिया गया था ।

  • In particular, 1 hope that the feelings which entertains for the Yuvraj will succeed in closing the chapter of the past several months and in introducing a healthy change in the approach of both the Government and the National Conference workers to these and other problems affecting Your Highness and the family personally and the dynasty in general.
    विशेष रूप से मेरी आशा है कि युवराज के प्रति उनके मन में जो भावनायें हैं वे पिछले अनेक महीनों के प्रकरण को बन्द करने में सफल होंगी, ये भावनायें व्यक्तिगत रूप में आप पर तथा आपके परिवार पर और सामान्य रूप में आपके वंश पर प्रभाव डालने वाली इन समस्याओं और अन्य समस्याओं के विषय में आपको सरकार के तथा नेशनल कान्फ्रेंस के कार्यकर्ताओं के दृष्टिकोण से स्वस्थ परिवर्तन लाने में सहायक होंगी ।

  • As Sarala grows up, her feelings for Mohan also ripen into love.
    जैसे - जैसे सरला बड़ी होती है, मोहन के प्रति उसकी भावनाएँ प्यार में बदलती जाती हैं ।

  • As a matter of fact, instead of condoning Aurangzib ' s crimes they found in his orthodoxy the source of policies which hurt their religious feelings as also their political and economic interests.
    सच्चाई तो यह है कि औरंगज़ेब के अपराधों को क्षमा करने के बजाय उसकी कट्टरता में उन नीतियों के स्त्रोत दिखायी दिये, जो उनकी धार्मिक भावनाओं, साथ ही उनके राजनीतिक और आर्थिक हितों को चोट पहुँचाती थीं ।

  • And these same feelings are there for all of us as we face the world.
    और यह अनुभव हम सभी के साथ होता है जब हम संसार का सामना करते हैं.

  • No Dalit with the slightest self - respect and human feelings, would ever consider this land as his motherland, where he is made to live a life worse than that of a cat or a dog and gets no sympathy which even the animals are shown.
    जिस किसी अस्पृश्य व्यक्ति को तनिक भी स्वाभिमान है, जिसमें इंसानियत जाग उठी है, वह उस देश को कभी यह नहीं कहेगा कि यह मेरा देश है, जिस देश में उसे कुत्ते, बिल्ली जैसी जिंदगी जीना भी नसीब नहीं होता, या जिसके हिस्से में उतनी भी सहानुभूति नहीं आती जो जानवरों को लिम पाती है ।

0



  0