Meaning of Met in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  11 views
  • मौसम विभाग

Synonyms of "Met"

Antonyms of "Met"

"Met" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • PM met all the delegates.
    प्रधानमंत्री ने सभी प्रतिनिधियों से भेंट की ।

  • The Congress was adjourned and Nationalists met separately.
    अधिवेशन स्थगित कर दिया गया और राष्ट्रवादियों की अलग बैठक हुई ।

  • In the course of his tour, he met Swami Brahmananda at the Ramakrishna Mission at Benares who knew the family quite well.
    इसी भ्रमण के दौरान सुभाष की भेंट रामकृष्ण मिशन, वाराणसी में स्वामी ब्रह्मानन्द से हुई, जो उनके परिवार को अच्छी तरह जानते थे ।

  • he met Vallabhacharya there only.
    बल्लभाचार्य से इनकी भेंट वहीं पर हुई थी ।

  • It is not surprising that many people now felt that violence could be met only by violence.
    इसमें आश्चर्य नहीं कि बहुत लोगों को यह विश्वास हो गया कि हिसा का जवाब हिंसा से ही दिया जा सकता है ।

  • Uncle Ken at the Wheel n my next visit to Dehra, Mohan met me at the station.
    अगली बार जब मैं देहरादून पहुंचा, तो मुझे रेलवे स्टेशन पर मोहन लिवाने आया ।

  • Akbar Shah was walking back through the Peshawar city when he met an old trusted friend Abad Khan whom he took into confidence.
    पैदल पेशावर शहर लौटते समय अकबर शाह को अपना पुराना जिगरी दोस्त आबद खान मिल गया और उसे उसने अपनी समस्या कह सुनायी.

  • And when He made you, when ye met, see them with your eyes as few, and lessened you in their eyes, that Allah might conclude a thing that must be done. Unto Allah all things are brought back.
    याद करो जब तुम्हारी परस्पर मुठभेड़ हुई तो वह तुम्हारी निगाहों में उन्हें कम करके और तुम्हें उनकी निगाहों में कम करके दिखा रहा था, ताकि अल्लाह उस बात का फ़ैसला कर दे जिसका होना निश्चित था । और सारे मामले अल्लाह ही की ओर पलटते है

  • One evening when they met as usual, the girl refused to speak, for she was very sad because she could not weave properly.
    एक शाम जब वे दोनों मिले तो लड़की उससे बोल ही नहीं रही थी, क्योंकि वह इस बात पर बहुत दुखी थी कि उसे ठीक से बुनाई करना नहीं आता ।

  • Some time later, when he was seriously ill, I met him in Bombay when he expressed his great disappointment to me.
    कुछ दिनों के बाद जब वह उस रोग से ग्रस्त थे जिसके कारण उनकी मृत्यु हुई, मैं उनसे बम्बई में मिला ।

0



  0