Meaning of Intent in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  0 views
  • स्थिर

  • डूबा

  • उद्देश्य

  • लीन

  • आसक्त चित्त

  • निष्ठा

Synonyms of "Intent"

"Intent" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • Be quite sure that to Allah doth belong whatever is in the heavens and on earth. Well doth He know what ye are intent upon: and one day they will be brought back to Him, and He will tell them the truth of what they did: for Allah doth know all things.
    ख़बरदार जो कुछ सारे आसमान व ज़मीन में है यक़ीनन ख़ुदा ही का है जिस हालत पर तुम हो ख़ुदा ख़ूब जानता है और जिस दिन उसके पास ये लोग लौटा कर लाएँ जाएँगें तो जो कुछ उन लोगों ने किया कराया है बता देगा और ख़ुदा तो हर चीज़ से खूब वाकिफ है

  • And if We please We would have made you know them so that you would certainly have recognized them by their marks and most certainly you can recognize them by the intent of speech ; and Allah knows your deeds.
    यदि हम चाहें तो उन्हें तुम्हें दिखा दें, फिर तुम उन्हें उनके लक्षणों से पहचान लो ; किन्तु तुम उन्हें उनकी बातचीत के ढब से अवश्य पहचान लोगे । अल्लाह तो तुम्हारे कर्मों को जानता ही है

  • A sudden event occurring without intent through negligence, ignorance or without any fault of a person
    कोई आकस्मिक घटना जो लापरवाही या जानते बूझते न की गई या जिसमें किसी व्यक्ति का कोई दोष न हो ।

  • Jan. 10, 2010 update: To no one ' s shock, Issa bin Zayed al Nahyan was acquitted of rape, of endangering a life, and of causing bodily harm. He claimed he had been taking prescription drugs, which caused anger, suicidal feelings and violence, as well as memory loss. Richer yet, Bassam Nabulsi and his brother Ghassan were convicted in absentia of drugging the sheikh with an intent to blackmail him ; they were sentenced to five years in jail. Three other defendants were also convicted of various charges. In contrast, Issa ' s security guard, a Nepali, was acquitted.
    हालाँकि एबीसी न्यूज द्वारा उत्पीडन के टेप को दिखाने का अमेरिका की संसद के मानवाधिकार आयोग के सभापति रेप्रेजेंटेटिव जेम्स मैकगवर्न के लिये प्रभाव हुआ है । घटना होने के पूरे पाँच वर्ष पश्चात अबू धाबी अधिकारियों ने अंततः इसा को गिरफ्तार किया है तथा इस उत्पीडन में सहयोग देने वाले अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है तथा उत्पीडन की आपराधिक जाँच के आदेश दिये हैं ।

  • All the films have evident social significance, bear clearly a humanist outlook with the possible exception of Monihara, which was his first and only exercise in the macabre, and are marked in the seriousness of their intent.
    सभी फिल्में प्रत्यक्ष सामाजिक महत्व की हैं, इनमें एक स्पष्ट मानववादी दृष्टिकोण है संभावित अपवाद मानिहार है जो भायवाह के क्षेत्र में उनका पहला और एकमात्र प्रयास थी और अपने उद्देश्य की गंभीरता के लिए पहचान जाती हैं ।

  • If they find an opportunity to turn against you, they will become your enemies and will stretch out their hands and tongues at you with evil intent. They would love to see you turn away from your faith.
    यदि वे तुम्हें पा जाएँ तो तुम्हारे शत्रु हो जाएँ और कष्ट पहुँचाने के लिए तुमपर हाथ और ज़बान चलाएँ । वे तो चाहते है कि काश! तुम भी इनकार करनेवाले हो जाओ

  • Intent is not clear in the mentioned projects.
    नोट में वर्णित प्रस्तावों में प्योजन के आशय स्पष्ट नहीं है ।

  • PRIME MINISTER: If there are groups intent only on weakening the system by any unfair means, the system cannot be blamed.
    प्रधानमंत्री: अगर कुछ ऐसे ग्रुप हैं जो किसी भी अनुचित तरीके से व्यवस्था को कमजोर बनाने के लिए तुले हुए हैं तो व्यवस्था को दोषी नहीं कहा जा सकता ।

  • Do they not see that Allah, who created the heavens and the earth, is able to create the like of them ? He has appointed for them a term, in which there is no doubt ; yet the wrongdoers are only intent on ingratitude.
    क्या उन लोगों ने इस पर भी नहीं ग़ौर किया कि वह ख़ुदा जिसने सारे आसमान और ज़मीन बनाए इस पर भी क़ादिर है कि उनके ऐसे आदमी दोबारा पैदा करे और उसने उन की एक मियाद मुक़र्रर कर दी है जिसमें ज़रा भी शक़ नहीं उस पर भी ये ज़ालिम इन्कार किए बग़ैर न रहे

  • A letter of intent may be sent to the applicant that loan will be sanctioned on deposit of security.
    आवेदक को एक आशय - पत्र भेज दिया जाए कि प्रतिभूति जमा कराने पर ऋण स्वीकार किया जा सकेगा ।

0



  0