Meaning of Aim in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  0 views
  • करना

  • लगाना

  • लक्ष्य करना

  • निशाना

  • निशाना बनाना

  • निशाना लगाना

  • उद्देश्य

  • लक्ष्य

  • प्रयत्न करना

  • ध्येय

  • लक्ष्य होना

Synonyms of "Aim"

"Aim" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • The aim of the periodical Karamanuk which he founded in 1890, and in which he published all his subsequent novels was to inform, educate and entertain the reader.
    ‘कर्मणुक’ नाम से जो पत्र 1890 में उन्होंने निकाला और जिसमें उनके बाद के सभी उपन्यास प्रकाशित हुए उसका उद्देश्य पाठकों को सूचना देना, आनंद प्रदान करता और उन्हें शिक्षित करना था ।

  • The real aim of these conferences and symposia is, of course, to discuss new ideas, new developments and new experiences ; compare notes on these, exchange ideas and possibly move towards new avenues.
    इन सम्मेलनों और बिचार - गोष्ठियों का वास्तविक उद्देश्य नई परिकल्पनाओं, नये विकासों और नये अनुभवों के बारे से विचार - विमर्श करना है ।

  • The aim of the UNIDO Cluster Development Programme in India is to contribute to the overall performance and collective efficiency of the small and medium enterprise clusters for sustainable development by assisting selected local communities of firms and associated institutions in the clusters.
    भारत में यूनिडो समूह विकास कार्यक्रम का लक्ष्य लघु व मध्यम उद्यम समूहों का समग्र कार्यनिष्पादन एवं सामूहिक क्षमता को बढाना है, जिसके लिए स्थानीय फर्म व सहायक संस्थाओं को सहायता प्रदान की जाती है ।

  • Now we need to have a Mission Mode approach with the aim of abolishing the inhuman practice of carrying night - soil as headload.
    अब हमें सिर पर मैला ढोने की कुप्रथा से निबटने के लिए मिशन बनाकर काम करने की आवश्यकता है ।

  • Long back, he had said and I quote" The aim of education is not the acquisition of information, although important, or acquisition of technical skills, though essential in modern society, but the development of that bent of mind, that attitude of reason, that spirit of democracy which will make us responsible citizens. ”
    बहुत पहले उन्होंने कहा था, ‘शिक्षा का उद्देश्य सूचनाओं की प्राप्ति नहीं है, यद्यपि यह महत्वपूर्ण है अथवा तकनीकी कौशल अर्जित करना नहीं है, जो आधुनिक समाज में अत्यावश्यक है परंतु ऐसी मानसिक प्रवृत्ति, ऐसी तार्किक अभिवृत्ति, ऐसी लोकतांत्रिक भावना का निर्माण करना है जो हमें जिम्मेदार नागरिक बनाए । ’

  • Mine is not the mental outlook, the aim of life, and the domain of action which the generality of people in this country have at present.
    मेरा मानसिक दृष्टिकोण, जीवन का उद्देश्य और कार्यक्षेत्र वैसा नहीं है, जैसा फिलहाल इस देश में आम लोगों का है ।

  • We cannot appreciate the classical music unless we make an attempt to listen to it and understand its intricacies and imaginative beauty. Some what like this is the situation when the man is on top. Here now time has come to make the classic position as civil and systemic, and investigate into the reasons for its being classic. Along with this, I want to make it clear that when the man is on top, the aim should not at all be seen as the woman experiences a negative forceful relationship. Nor it can be called as a boring position of the old times, just as some people nowadays think about positions with the man on top. We can make some modifications in this position and make it a position which gives great experience. In all these positions, the responsibility for thrusts is on the man. For any fundamental position, a bit of talking to each other at the start is very effective. If there is communication gap, any position is not as enjoyable to either of them as they imagine. In fact every woman wants to see her man in such a shape and mould that he can be goaded to the extreme end of the pleasures of sex. For this the requirement is choice of a good position, which they can discuss and gels with their imagined shape. This effort is a great stimulant for a magnificient arousal. If they are once successful in doing this, they can focus on their favourite spot and take great pleasure of the ride. Here it is also necessary to mention that most men choose the position with them on the top because they can reach the height of excitement. As such, a natural advantage of this position is that by men being on top, it is powerful position. But in this position if the man goes with high speed and closeness from the beginning, they will definitely become weak and lose excitement during the last stages of sex, because they cannot be in control of the rhythm of sex. This position is very good for people who are new entrants, but when it can be used imaginatively, it is very enjoyable for all classes. Therefore it is necessary that the woman tells the man that he be in contrlo and experiment and see in which modification they get more pleasure.
    हम तब तक क्लासिकल म्यूजिक को नहीं समझ सकते जब तक कि उसे सुनकर उसकी गूढ़ता और भ्रामक सुन्दरता को समझने का प्रयास नहीं करते. कुछ ऐसा ही राग है सेक्स पोजीशन के मामले में जब पुरुष उपर हो. यहां अब वह समय आ गया है जब आदर्श पोजीशन को सभ्य व व्यवस्थित बनाएं तथा परीक्षण करके देखे कि किन कारणों से वे आदर्श पोजीशन हैं. साथ ही यह भी स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि जब पुरुष उपर होता है तो इसका यह कतई आशय नहीं लगाना चाहिये कि महिला को इसमें नकारात्मक शक्तिशाली संबंधों का अनुभव होगा. न ही इन पोजीशनों को पुराने जमाने की बोरिंग पोजीशन कहा जा सकता है जैसा कि कुछ लोग आज कर पुरुष के उपर रहने वाली पोजीशन के बारे में सोचते हैं. इनमें महज कुछ परिवर्तन करके इन्हें शानदार अनुभव वाली पोजीशन भी बनाया जा सकता है. इन सभी पोजीशनों में धक्के का पूरा दारोमदार पुरुष पर होता है. किसी भी प्रारंभिक पोजीशन के पहले आपसी बातचीत महत्वपूर्ण होती है. यदि कम्युनिकेशन गैप रहेगा तो शायद कोई भी पोजीशन दोनों के लिये उतनी आनंददायी नहीं होगी जितने कि वे कल्पना करते हैं. मसलन हर महिला अपने पार्टनर का ऐसा आकार या ढांचा चाहती है जो उसे कामोन्माद की चरम स्थितितक पहुंचा सके और इसके लिये जरूरी है एक बेहतर पोजीशन की जो उससे चर्चा करके उसके सोचे गए आकार से मेल खाती हो और यह प्रयास पार्टनर के लिये प्रचण्ड कामोद्दीपक व तीव्र उत्तेजना प्रदान करने वाला होगा. यदि वे एक बार ऐसा करने में सफल हो गए तो वे अपने इष्टतम आनंददायी बिंदु पर निशाना साधते हुए सवारी का मजा ले सकेंगें. यहां यह बताना भी जरूरी है कि ज्यादातर पुरुष अपने को उपर रखने वाली पोजीशन इस लिये चुनते हैं ताकि पूर्ण उन्नत अवस्था को पा सकें. इस तरह पुरुषों के उपर रहने पर शक्तिशाली पोजीशन का होना इसका एक वास्तविक फायदा है. लेकिन इस पोजीशन में पुरुष शुरुआत से ही तेज गति और निकटता के साथ चलेंगे तो वे निश्चित तौर पर चरमोत्कर्ष के समय कमजोर और उत्तेजना खोने वाला भी बना सकती है क्योंकि वे सेक्स की कदमताल के कन्ट्रोल में नहीं रह पाते हैं. यह पोजीशन नये प्रवेश करने वालों के लिये काफी बेहतर होती है लेकिन जब इसे सृजनात्मकता से लिया जाता है तो यह सभी वर्ग के लिए मजेदार होती है. इसलिये जरूरी है कि महिलाएं भी अपने पार्टनर को बताएं कि वह नियंत्रण में रहे तथा प्रयोग करके यह भी देखे कि किसमें उन दोनों को ज्यादा आनंद आता है.

  • What is your aim screen name ?
    आपका एआईएम स्क्रीननाम क्या है ?

  • On the eve of India’s independence, Pandit Nehru in his ‘tryst with destiny’ speech outlined the aim of a free India as the ending of poverty, ignorance, disease and inequality of opportunities.
    भारत की स्वतंत्रता की पूर्व संध्या पर, पंडित नेहरु ने नियति के साथ मुलाकात के अपने भाषण में गरीबी, अज्ञानता, रोग और अवसरों की असमानता की समाप्ति के लिए स्वतंत्र भारत के लक्ष्य का एक खाका खींचा था ।

  • We aim to answer telephone calls within 3 rings and letters and e - mails within 15 working days.
    हमारा लक्ष है कि हम टेलीफोन की घंटी तीन बार बजने के अंदर जवाब दें और पत्रों और इ - मेलों का 15 कार्यकारी दिनों के अंदर जवाब दें ।

0



  0