Meaning of Withdrawn in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 09, 2020   •  0 views
  • एकांतिक

  • अमिलनसार

  • निर्लिप्त

  • गैर मिलनसार

  • अंतर्मुखी

  • प्र्त्याहृत

  • प्रत्याहृत

Synonyms of "Withdrawn"

Antonyms of "Withdrawn"

"Withdrawn" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • All the Congress candidates having withdrawn from elections, the empha is fell on boycott of courts by lawyers, of educational institutions, foreign cloth and liquor shops.
    कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों द्वारा चुनावों से अपने नाम वापस ले लेने के बाद वकीलों से अदालतों का और जनता से शिक्षण संस्थाओं, विदेशी कपड़ों औऱ शराब की दूकानों का बहिष्कार करने पर जोर दिया गया ।

  • To the dismay of his ministers, Lakhdata Singh became withdrawn from courtly pleasures.
    मंत्रियों से निराश हो जाने के कारण न्यायकारियों से च्युत हो गया ।

  • But the animal in man is only the head of our subhuman being ; below it there is much that is also sub - animal and merely vital, much that acts by an instinct and impulse of which the constituting consciousness is withdrawn behind the surface.
    परन्तु मनुष्य में अवस्थित पाशविक भाग हमारी अवमानवीय सत्ता के ऊपर का सिरामात्र है ; इसके नीचे ऐसा बहुत कुछ है जो पाशविक से भी निम्न है किंवा केवल प्राणिक है, ऐसा बहुत कुछ है जो अन्ध - प्रेरणा और आवेग के वश कार्य करता है, उस प्रेरणा और आवेग का गठन करनेवाली चेतना उपरितल के पीछे अन्तर्हित है ।

  • When a member violates any of the restrictions, the Speaker may direct him to discontinue his speech or order the defamatory, indecent, unparliamentary or undignified words used by the member to be withdrawn or expunged from the proceedings of the House.
    जब कोई सदस्य किसी प्रतिबंध का उल्लंघन करता है तो अध्यक्ष उसे सदन से बाहर चले जाने का निदेश भी दे सकता है और / अथवा सदस्य को सदन की सेवा से निलंबित करने की कार्यवाही आरंभ कर सकता है.

  • However, after issuance of notification ex post facto approval of the course wherein students had already taken admission between 2001 and 2005 was granted and later on the circular itself was withdrawn.
    हालांकि, अधिसूचना के जारी होने के बाद वह पाठ्यक्रम जिसमें छात्रों ने २००१ और २००५ के बीच पहले से ही दाखिला लिया था, उसको कार्योत्तर अनुमोदन प्रदान किया गया और बाद में परिपत्र ही वापस ले लिया गया था.

  • " Now that you have withdrawn from them and from all that they worship instead of God, take refuge in that cave ; your Lord will extend His mercy to you and will make fitting provision for you in your situation."
    और जबकि इनसे तुम अलग हो गए हो और उनसे भी जिनको अल्लाह के सिवा ये पूजते है, तो गुफा में चलकर शरण लो । तुम्हारा रब तुम्हारे लिए अपनी दयालुता का दामन फैला देगा और तुम्हारे लिए तुम्हारे अपने काम से सम्बन्ध में सुगमता का उपकरण उपलब्ध कराएगा ।"

  • Certain fundamental guarantees for the individual, such as freedom from torture, freedom of thought and freedom from discrimination, may never be withdrawn in a democratic society.
    यातना से मुक्ति, विचार स्वातंत्र्य तथा भेदभाव से मुक्ति ऐसे व्यक्तिगत अधिकार हैं जो लोकतंत्रीय समाज में कभी भी नहीं छीने जाने चाहिए ।

  • As a result of this, intestinal nerves may become so conditioned to the artificial stimulation that they may fail to work when the laxatives are withdrawn.
    परिणाम यह होता है आंतों की नाड़ियां इस स्थिति की अभ्यस्त हो जाती हैं और इसके अभाव में वे सामान्य रुप से कार्य नहीं कर पातीं ।

  • Singh now plans to take a housing loan to lower his tax liability, but he wonders if the tax exemptions on housing loans too will be withdrawn suddenly in the years to come.
    बैंक मैनेजर दिग्विजय सिंह अब कर भार घटाने के लिए गृह ऋण लेने की सोच रहे हैं लेकिन उन्हें भरोसा नहीं है कि इस ऋण पर कर रियायत का भी भविष्य में क्या होगा.

  • Cash on hand with banks in current account may be withdrawn on demand.
    बैकों के पास रोकड़ जो चालू खाते में रखी गई हो मांग पर निकाली जा सकती है ।

0



  0