Meaning of Surrender in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  7 views
  • त्याग देना

  • आत्मसमर्पण

  • आत्मसमर्पण करना

  • समर्पण

  • सौंप देना

Synonyms of "Surrender"

Antonyms of "Surrender"

"Surrender" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • just as you cannot lead the blind out of their error, you cannot make anyone hear your call save those who are willing to believe in Our revelations, and thus surrender themselves to Us and are submissive to Our will.
    और न तुम अंधों को उनकी गुमराही से फेरकर मार्ग पर ला सकते हो । तुम तो केवल उन्हीं को सुना सकते हो जो हमारी आयतों पर ईमान लाएँ । तो वही आज्ञाकारी हैं

  • Lo! religion with Allah the surrender. Those who received the Scripture differed only after knowledge came unto them, through transgression among themselves. Whoso disbelieveth the revelations of Allah lo! Allah is swift at reckoning.
    और अहले किताब ने जो उस दीने हक़ से इख्तेलाफ़ किया तो महज़ आपस की शरारत और असली मालूम हो जाने के बाद और जिस शख्स ने ख़ुदा की निशानियों से इन्कार किया तो बहुत जल्दी हिसाब लेने वाला है

  • The final surrender of the self is the height of bliss. “ Man ' s abiding happiness is not in getting anything but in giving himself up to what is greater than himself. ” “
    मनुष्य का स्थायी सुख कुछ पाने में नहीं बल्कि अपने आपकों उस सीमा तक देने में है, जो उससे स्वंय से बड़ा है. ”

  • These events took place just a fortnight before this date and the second just two days before the date of surrender.
    पहला काण्ड इस तिथि से करीब पंद्रह दिन पूर्व हुआ और दूसरा केवल समर्पण के दो दिन पूर्व.

  • Then if you turn your backs, I have not asked you for any wage ; my wage falls only on God, and I have been commanded to be of those that surrender. '
    फिर भी अगर तुम ने मुँह मोड़ा तो मैने तुम से कुछ मज़दूरी तो न माँगी थी - मेरी मज़दूरी तो सिर्फ ख़ुदा ही पर है और मुझे हुक्म दिया गया है कि मैं उसके फरमाबरदार बन्दों में से हो जाऊँ

  • He may fall into a common ambush of this lower nature and distort his supposed surrender to a higher Power into an excuse for a magnified and uncontrolled indulgence of his own self - will and even of his desires and passions.
    वह निम्नतर प्रकृति के सामान्य दांव में फंस जायगा और उच्चतर शक्ति के प्रति अपने कल्पित समर्पण को अपनी इच्छा की, यहां तक कि अपनी कामनाओं एवं आवेशों की परिवर्धित एवं असंयत तृप्ति का बहाना बना लेगा ।

  • Make your surrender true and complete, then only will all else be done for you.
    अपना समर्पण सच्चा और संपूर्ण करो, तभी तुम्हारे लिये बाकी सब कुछ किया जायेगा ।

  • The people of of mecca has surrender and accept Islam.
    मक्कावासियों ने आत्मसमर्पण करके इस्लाम कबूल कर लिया ।

  • I also maintained that their voluntary surrender of most of the powers that they wielded so far would increase and not reduce the prestige that they have enjoyed and would create in the hearts of their people a place of lasting affection and regard which would rebound to their glory.
    मैंने यह भी बताया कि आज तक जिन सत्ताओं का उपभोग आप करते रहे हैं, उनमें से अधिकांश का स्वैच्छिक त्याग आपकी प्रतिष्ठा को घटायेगा नहीं बल्कि अधिक बढायेगा, और आपकी जनता के हृदय में आपके लिए स्थायी स्नेह और आदर का स्थान खडा करेगा, जिससे आपका गौरव बढेगा ।

  • This complete self - surrender must be the chief mainstay of the sadhaka because it is the only way, apart from complete quiescence and indifference to all action, and that has to be avoided, by which the absolute calm and peace can come.
    इस पूर्ण आत्मसमर्पण को ही साधक को अपना मुख्य आधार बनाना चाहिये क्योंकि पूर्ण निश्चलता के तथा कर्ममात्र के प्रति पूर्ण उदासीनता के मार्ग के सिवा, - जिसका कि हमें त्याग करना होगा, - आत्मसमर्पण ही एक ऐसा मार्ग है जिसके द्वारा पूर्ण स्थिरता और शान्ति प्राप्त हो सकती हैं ।

0



  0