Meaning of Secret in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  3 views
  • गुप्त

  • गोपनीय

  • रहस्यमय

  • जाली

  • गुप्त रूप से किया हुआ

  • एकांत

  • निजी

  • मर्म

  • गूप्त

  • रहस्य

  • रहस्य रखने वाला

  • छिपा कर रखना

  • भेद

  • राज

  • छिपकर

  • राज़ रखने वाला

  • छुप

  • छिपाऊं

  • राज़

Synonyms of "Secret"

"Secret" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • In the strength of that light, power and joy a secret self and spirit within us accepts and transforms always into food of its perfect experience the dual letters of the mind ' s transcript of life, and if there were not the hidden greater existence even now within us, we could not bear the pressure of the universal force or subsist in this great and dangerous world.
    उस ज्योति, शक्ति और आनंद के प्रभाव से हमारे अन्दर का गुप्त पुरूष एवं आत्मा मन के द्वारा प्रस्तुत जीवन - विषयक अनुभवों के विवरण के द्वैतात्मक स्वरूप को स्वीकार करता है तथा उसे सदा ही अपने पूर्ण अनुभव की पोषक सामग्री में रूपान्तरित कर देता है, और यदि इस समय भी हमारे अन्दर एक गुप्त महत्तर सत्ता न होती तो हम विश्व - शक्ति का दबाव सहन न कर सकते और न इस महत् और भयानक जगत् में जीवन धारण ही कर सकते ।

  • In most of their secret talks there is no good: But if one exhorts to a deed of charity or justice or conciliation between men,: To him who does this, seeking the good pleasure of Allah, We shall soon give a reward of the highest.
    उनकी अधिकतर काना - फूसियों में कोई भलाई नहीं होती । हाँ, जो व्यक्ति सदक़ा देने या भलाई करने या लोगों के बीच सुधार के लिए कुछ कहे, तो उसकी बात और है । और जो कोई यह काम अल्लाह की प्रसन्नता प्राप्त करने के लिए करेगा, उसे हम निश्चय ही बड़ा प्रतिदान प्रदान करेंगे

  • O you who believe! Take not My enemies and your enemies as friends, showing affection towards them, while they have disbelieved in what has come to you of the truth, and have driven out the Messenger and yourselves because you believe in Allah your Lord! If you have come forth to strive in My Cause and to seek My Good Pleasure,. You show friendship to them in secret, while I am All - Aware of what you conceal and what you reveal. And whosoever of you does that, then indeed he has gone astray, from the Straight Path.
    ऐ ईमान लानेवालो! यदि तुम मेरे मार्ग में जिहाद के लिए और मेरी प्रसन्नता की तलाश में निकले हो तो मेरे शत्रुओं और अपने शत्रुओं को मित्र न बनाओ कि उनके प्रति प्रेम दिखाओं, जबकि तुम्हारे पास जो सत्य आया है उसका वे इनकार कर चुके है । वे रसूल को और तुम्हें इसलिए निर्वासित करते है कि तुम अपने रब - अल्लाह पर ईमान लाए हो । तुम गुप्त रूप से उनसे मित्रता की बातें करते हो । हालाँकि मैं भली - भाँति जानता हूँ जो कुछ तुम छिपाते हो और व्यक्त करते हो । और जो कोई भी तुममें से भटक गया

  • Do you not see that God knows all that is in the heavens and on the earth ? There is not a secret consultation between three, but He makes the fourth among them - - nor between five but He makes the sixth - - nor between fewer nor more, but He is in their midst, wherever they may be: in the end He will tell them the truth about their conduct, on the Day of Judgement. For God has full knowledge of all things.
    क्या तुमने इसको नहीं देखा कि अल्लाह जानता है जो कुछ आकाशों में है और जो कुछ धरती में है । कभी ऐसा नहीं होता कि तीन आदमियों की गुप्त वार्ता हो और उनके बीच चौथा वह न हो । और न पाँच आदमियों की होती है जिसमें छठा वह न होता हो । और न इससे कम की कोई होती है और न इससे अधिक की भी, किन्तु वह उनके साथ होता है, जहाँ कहीं भी वे हो ; फिर जो कुछ भी उन्होंने किया होगा क़ियामत के दिन उससे वह उन्हें अवगत करा देगा । निश्चय ही अल्लाह को हर चीज़ का ज्ञान है

  • Secret Key Export Finished
    गोपनीय कुंजी निर्यात

  • And when they entered from the place where their father had commanded them to ; that would not at all have saved them against Allah – except that it was Yaqub’s secret wish, which he fulfilled ; and indeed he is a possessor of knowledge, due to Our teaching, but most people do not know.
    और जब ये सब भाई जिस तरह उनके वालिद ने हुक्म दिया था उसी तरह दाख़िल हुए मगर जो हुक्म ख़ुदा की तरफ से आने को था उसे याक़ूब कुछ भी टाल नहीं सकते थे मगर याक़ूब के दिल में एक तमन्ना थी जिसे उन्होंने भी युं पूरा कर लिया क्योंकि इसमे तो शक़ नहीं कि उसे चूंकि हमने तालीम दी थी साहिबे इल्म ज़रुर था मगर बहुतेरे लोग वाक़िफ नहीं

  • A book named 1000 “ ”Mahabharat Prashnauttari “ ”, contains secret questions about the deep knowledge contained in Mahabharat.
    १००० महाभारत प्रश्नोत्तरी नामक पुस्तक में महाभारत के गहन ज्ञान पर गुप्त १००० प्रश्न हैं ।

  • They proclaim obedience to you but as soon as they leave at night, a group of them make secret plans to do the contrary of what you have told them to do. God keeps the record of their nocturnal plans. Therefore, leave them alone and put your trust in God ; He is Sufficient for you as your Guardian.
    तो कह देते हैं कि हम फ़रमाबरदार हैं लेकिन जब तुम्हारे पास से बाहर निकले तो उनमें से कुछ लोग जो कुछ तुमसे कह चुके थे उसके ख़िलाफ़ रातों को मशवरा करते हैं हालॉकि ये लोग रातों को जो कुछ भी मशवरा करते हैं उसे ख़ुदा लिखता जाता है पास तुम उन लोगों की कुछ परवाह न करो और ख़ुदा पर भरोसा रखो और ख़ुदा कारसाज़ी के लिए काफ़ी है

  • Your friend ' s affair is no longer a secret they are beating drums about it.
    तुम्हारे दोस्त की बात तो किसी से छिपी नहीं है - - नगाड़े बज रहे है ।

  • This day are good things made lawful for you. The food of those who have received the Scripture is lawful for you, and your food is lawful for them. And so are the virtuous women of the believers and the virtuous women of those who received the Scripture before you when ye give them their marriage portions and live with them in honour, not in fornication, nor taking them as secret concubines. Whoso denieth the faith, his work is vain and he will be among the losers in the Hereafter.
    आज तमाम पाकीज़ा चीजें तुम्हारे लिए हलाल कर दी गयी हैं और अहले किताब की ख़ुश्क चीजें ग़ेहूं तुम्हारे लिए हलाल हैं और तुम्हारी ख़ुश्क चीजें ग़ेहूं उनके लिए हलाल हैं और आज़ाद पाक दामन औरतें और उन लोगों में की आज़ाद पाक दामन औरतें जिनको तुमसे पहले किताब दी जा चुकी है जब तुम उनको उनके मेहर दे दो पाक दामिनी का इरादा करो न तो खुल्लम खुल्ला ज़िनाकारी का और न चोरी छिपे से आशनाई का और जिस शख्स ने ईमान से इन्कार किया तो उसका सब किया अकारत हो गया और आख़ेरत में भी वही घाटे में रहेगा

0



  0