Meaning of Lord in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  10 views
  • मालिक

  • सासक

  • सामन्त

  • ईश्वर

  • शासक

  • सितारा

  • अमीर

  • ईसा मसीह

  • हुक्म चल्ना

  • अधिपति

  • स्वामी

  • नेता

  • हुक्म जम्ना

  • हाऊस आंफ्ॅअ लार्ड

  • मालिकी

  • प्रभु

  • लार्ड{उपाधि}

  • अधिपत्य दिखाना

  • प्रबु

  • लार्ड

Synonyms of "Lord"

Antonyms of "Lord"

  • Lady

  • Noblewoman

"Lord" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • Thus was the punishment of your lord when He punished the unjust people of the towns. The punishment of your lord is certainly severe.
    तेरे रब की पकड़ ऐसी ही होती है, जब वह किसी ज़ालिम बस्ती को पकड़ता है । निस्संदेह उसकी पकड़ बड़ी दुखद, अत्यन्त कठोर होती है

  • They said: we believe in the lord of the worlds.
    और कहने लगे हम सारे जहाँ के परवरदिगार पर ईमान लाए

  • Your lord would never unjustly destroy communities while their people were trying to reform.
    और तुम्हारा परवरदिगार ऐसा कभी न था कि बस्तियों को जबरदस्ती उजाड़ देता और वहाँ के लोग नेक चलन हों

  • And his wealth was destroyed ; so he began to wring his hands for what he had spent on it, while it lay, having fallen down upon its roofs, and he said: Ah me! would that I had not associated anyone with my lord.
    हुआ भी यही कि उसका सारा फल घिराव में आ गया । उसने उसमें जो कुछ लागत लगाई थी, उसपर वह अपनी हथेलियों को नचाता रह गया. और स्थिति यह थी कि बाग़ अपनी टट्टियों पर हा पड़ा था और वह कह रहा था," क्या ही अच्छा होता कि मैंने अपने रब के साथ किसी को साझीदार न बनाया होता!"

  • And Allah presents an example of those who believed: the wife of Pharaoh, when she said," My lord, build for me near You a house in Paradise and save me from Pharaoh and his deeds and save me from the wrongdoing people."
    और ख़ुदा ने मोमिनीन के लिए फिरऔन की बीवी की मिसाल बयान फ़रमायी है कि जब उसने दुआ की परवरदिगार मेरे लिए अपने यहाँ बेहिश्त में एक घर बना और मुझे फिरऔन और उसकी कारस्तानी से नजात दे और मुझे ज़ालिम लोगो से छुटकारा अता फ़रमा

  • And the Jews say," The hand of Allah is chained." Chained are their hands, and cursed are they for what they say. Rather, both His hands are extended ; He spends however He wills. And that which has been revealed to you from your lord will surely increase many of them in transgression and disbelief. And We have cast among them animosity and hatred until the Day of Resurrection. Every time they kindled the fire of war, Allah extinguished it. And they strive throughout the land corruption, and Allah does not like corrupters.
    और यहूदी कहते है," अल्लाह का हाथ बँध गया है ।" उन्हीं के हाथ - बँधे है, और फिटकार है उनपर, उस बकबास के कारण जो वे करते है, बल्कि उसके दोनो हाथ तो खुले हुए है । वह जिस तरह चाहता है, ख़र्च करता है । जो कुछ तुम्हारे रब की ओर से तुम्हारी ओर उतारा गया है, उससे अवश्य ही उनके अधिकतर लोगों की सरकशी और इनकार ही में अभिवृद्धि होगी । और हमने उनके बीच क़ियामत तक के लिए शत्रुता और द्वेष डाल दिया है । वे जब भी युद्ध की आग भड़काते है, अल्लाह उसे बुझा देता है । वे धरती में बिगाड़ फैलाने के लिए प्रयास कर रहे है, हालाँकि अल्लाह बिगाड़ फैलानेवालों को पसन्द नहीं करता

  • Indeed, your lord is Allah, who, in six days created the heavens and the earth and then willed to the Throne, directing affairs. There is no intercessor except by His permission. Such is Allah your lord, therefore worship Him. Will you not remember ?
    इसमें तो शक़ ही नहीं कि तुमरा परवरदिगार वही ख़ुदा है जिसने सारे आसमान व ज़मीन को 6 दिन में पैदा किया फिर उसने अर्श को बुलन्द किया वही हर काम का इन्तज़ाम करता है कोई सिफारिशी नहीं मगर उसकी इजाज़त के बाद वही ख़ुदा तो तुम्हारा परवरदिगार है तो उसी की इबादत करो तो क्या तुम अब भी ग़ौर नही करते

  • Aaron had certainly told them earlier, ‘O my people! You are only being tested by it. Indeed your lord is the All - beneficent. So follow me and obey my command! ’
    और हारून ने उनसे पहले कहा भी था कि ऐ मेरी क़ौम तुम्हारा सिर्फ़ इसके ज़रिये से इम्तिहान किया जा रहा है और इसमें शक नहीं कि तम्हारा परवरदिगार तो तुम मेरी पैरवी करो और मेरा कहा मानो

  • But when He tests him and tightens for him his provision, he says, ‘My lord has humiliated me. ’
    किन्तु जब कभी वह उसकी परीक्षा इस प्रकार करता है कि उसकी रोज़ी नपी - तुली कर देता है, तो वह कहता है," मेरे रब ने मेरा अपमान किया ।"

  • They became divided only after knowledge had reached them, out of mutual jealousy. Had it not been for a decree already passed by your lord, till a specified period, the matter would surely have been decided between them. Those who inherited the Book after them are indeed in grave doubt, amounting to suspicion about it.
    उन्होंने तो परस्पर एक - दूसरे पर ज़्यादती करने के उद्देश्य से इसके पश्चात विभेद किया कि उनके पास ज्ञान आ चुका था । और यदि तुम्हारे रब की ओर से एक नियत अवधि तक के लिए बात पहले निश्चित न हो चुकी होती तो उनके बीच फ़ैसला चुका दिया गया होता । किन्तु जो लोग उनके पश्चात किताब के वारिस हुए वे उसकी ओर से एक उलझन में डाल देनेवाले संदेह में पड़े हुए है

0



  0