Meaning of Weaken in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  0 views
  • शिथिल होना

  • कमजोर हो जाना

  • कमजोर बना देना

  • निर्बल करना

Synonyms of "Weaken"

Antonyms of "Weaken"

"Weaken" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • To reduce or weaken the strength of something.
    किसी की शक्ति कम या क्षीण करना

  • When the absolute reality of awareness is asserted and only relative reality is conceded to the phenomenal world and our empirical life, the aim is not to discourage action but to weaken the sense of individual doership and the selfish desires that drive one to unenlightened action.
    चेतना को जब वे पूर्ण सत्य बताते हैं और दृश्य जगत तथा हमारे अनुभूत जीवन को केवल सापेक्ष सत्य स्वीकार करते हैं, तो उनका उद्देश्य कर्म के हमारे उत्साह को भंग करना नहीं होता, बल्कि अपने को कर्ता मानने की हमारी धारणा को और उन स्वार्थपूर्ण कामनाओं को कमजोर करना होता है जो हमें अप्रबुद्ध कर्म के लिए प्रेरित करती हैं ।

  • The Government should not weaken its colleges in the name of providing larger funds for primary education.
    सरकार को प्राथमिक शिक्षा पर अधिक वित्त की व्यवस्था करने के नाम पर अपने कॉलिजों को कमज़ोर नहीं करना चाहिए ।

  • That, and that Allah will weaken the plot of the disbelievers.
    ये तो ये ख़ुदा तो काफिरों की मक्कारी का कमज़ोर कर देने वाला है

  • Do not weaken or grieve: you shall have the upper hand, should you be faithful.
    और मुसलमानों काहिली न करो और इत्तफ़ाक़ी शिकस्त कुढ़ो नहीं अगर तुम सच्चे मोमिन हो तो तुम ही ग़ालिब और वर रहोगे

  • Repeated attempts to desist from yielding will, in due course, weaken the desires.
    इच्छा के आगे न झुकने की बार - बार कोशिश से, इच्छाएं कालांतर में कमजोर पड़ जाती हैं ।

  • Saying that we want friendship with a particular nation is not going to weaken us.
    यह कहने से हम कमजोर नहीं हो जाएंगे कि हम किसी देश से मित्रता चाहते हैं ।

  • Such people will never weaken God ' s on earth nor will they find any guardian besides God. Their punishment will be doubled and they will not be able to hear or see.
    वे धरती में क़ाबू से बाहर नहीं जा सकते और न अल्लाह से हटकर उनका कोई समर्थक ही है । उन्हें दोहरी यातना दी जाएगी । वे न सुन ही सकते थे और न देख ही सकते थे

  • Pharaoh behaved arrogantly in the land, and divided the people into groups, seeking to weaken one section, slaying their sons and sparing their daughters, he was one of those who spread corruption,
    निस्संदेह फ़िरऔन ने धरती में सरकशी की और उसके निवासियों को विभिन्न गिरोहों में विभक्त कर दिया । उनमें से एक गिरोह को कमज़ोर कर रखा था । वह उनके बेटों की हत्या करता और उनकी स्त्रियों को जीवित रहने देता । निश्चय ही वह बिगाड़ पैदा करनेवालों में से था

  • And many a Prophet fought and along with him large bands of religious learned men. But they never lost heart for that which did befall them in Allah ' s Way, nor did they weaken nor degrade themselves. And Allah loves As - Sabirin.
    और ऐसे पैग़म्बर बहुत से गुज़र चुके हैं जिनके साथ बहुतेरे अल्लाह वालों ने जेहाद किया और फिर उनको ख़ुदा की राह में जो मुसीबत पड़ी है न तो उन्होंने हिम्मत हारी न बोदापन किया गिड़गिड़ाने लगे और साबित क़दम रहने वालों से ख़ुदा उलफ़त रखता है

0



  0