Meaning of Honours in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  0 views
  • ऑनर्स

Synonyms of "Honours"

Antonyms of "Honours"

"Honours" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • Honours exams will be held tomorrow.
    ऑनर्स की परीक्षा कल आयोजित की जाएगी ।

  • The first task was to organise honours and postgraduate courses.
    वहाँ उनका पहला कार्य ऑनर्स तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों को निर्धारित करना था ।

  • He directly approached the Principal of Scottish Church College Dr. Urquhart and told him that he wanted to go in for the honours course in philosophy.
    उन्होंने सीधे स्काटिश चर्च कालेज के प्रिंसिपल डा. अर्कहाट से भेंट की और उन्हें बताया कि वे दर्शनशास्त्र में आनर्स करना चाहते हैं ।

  • He was bestowed the Sangeet Natak Academy Award in 1962, Ramon Magsaysay Award in 1992, France’s highest civilian honour, the Knight of the Legion of Honour, besides a host of other important honours including Grammy Awards in his long and illustrious career.
    अपने दीर्घ और लब्धप्रतिष्ठित जीवन के दौरान उन्हें 1962 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, 1992 में रामोन मैग्सेसे पुरस्कार, फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द नाईट ऑफ द लीजियन ऑफ ऑनर’ तथा ग्रेमी पुरस्कार सहित अन्य बहुत से महत्त्वपूर्ण पुरस्कार प्रदान किए गए ।

  • Delving personally into dusty old records of the days of the East India Company, he produced a tome called Treaty in which he attempted to prove that after the death of Vijayaram Gajapati II in the Battle of Padmanabham in 1794, the British were less than just to the dead warrior ' s son and grandson and had shorn them gradually both of their territory and their honours.
    ईस्ट इंड़िया कंपनी के जमाने के धूल मे लिपटे हुए पुराने रिकार्डो की छान - बीन करके उन्होने ट्रीटी नाम की एक पोथी तैयार की, जिसमें य ह सिद्व करने का प्रयास किया कि 1764 में पधानाभम् की लडाई में विजयराम गजपति 11 की मृत्यु के बाद युद्व में मरें हुए वीर योद्वा के पुत्र ओर पौत्र के प्रति ब्रिटिश शासको ने बड़ा अन्याय किया था और धीरे - धीरे उनसे राज्य और सम्मान दोनो छीन लिए थे ।

  • In the fourth year, Subhas studied in right earnest and in 1919 took his B. A. degree with first class honours in philosophy and was placed second in order of merit.
    चौथे साल सुभाष ने अपना सर्वस्व पढ़ाई में लगा दिया और दर्शनशास्त्र लेकर 1919 में प्रथम श्रेणी में आनर्स पास किया.

  • In recognition of their dedication and devotion to service, the Nation honours them this day.
    सेवा के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण की मान्यता के रूप में, राष्ट्र आज इनका सम्मान कर रहा है ।

  • The many laurels, the title of" bravest of the brave” and various battle honours the unit has won, is a testimony of their valour, strong determination, rich traditions and indomitable spirit.
    इस यूनिट के द्वारा प्राप्त किए गए बहुत से सम्मान, ‘वीरों का वीर’ की पदवी तथा बहुत से युद्ध सम्मान उनके शौर्य, दृढ़ निश्चय, समृद्ध परंपराओं तथा अदम्य साहस का साक्षी हैं ।

  • Besides in these democratic days, when it is not always discreet to accept Government honours and titles, because of the subversive activities of certain organisations like the Congress, it is no little psychological satisfaction to raise up one ' s hand and say: I hold the Order of the Black List.
    इसके अतिरिक्त लोकतंत्र के इस काल में जब कांग्रेस सरीखे कुछ संगठनों की विद्रोही गतिविधियों के कारण सरकारी सम्मान तथा उपाधियां स्वीकार करना सदा विवेक - सम्मत नहीं होता, किसी व्यक्ति को हाथ उठाकर वह कहने से मानसिक संतोष तो मिल ही सकता है कि उसका नाम सरकार की काली - सूची में है ।

  • The government also began to extend patronage to the traditional intelligentsia through pensions / financial rewards and bestowal of titles and honours.
    सरकार ने भी इस वर्ग को पेंशन, वित्तीय पुरस्कार, उपाधियां और सम्मान आदि के माध्यम से संरक्षण देना शुरू किया ।

0



  0