Meaning of Excuse in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  1 view
  • मुक्ति

  • क्षमा योग्य

  • बहाना

  • मुक्ती देना

  • क्षमा प्रार्थना

  • छुटकारा पाना

  • मुक्त करना

  • छुटकारा देना

  • क्षमा करना

  • माफ करना

  • माफी

  • गिडगिडाना

  • माफी की वजह

  • मुक्ति पाना

  • मफ़ करना

  • के नाम पर कलंक

Synonyms of "Excuse"

"Excuse" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • May Allah excuse you! Why did you grant them leave before those who told the truth were evident to you and you had ascertained the liars ?
    ख़ुदा तुमसे दरगुज़र फरमाए तुमने उन्हें इजाज़त ही क्यों दी ताकि अगर ऐसा न करते तो तुम पर सच बोलने वाले ज़ाहिर हो जाते और तुम झूटों को मालूम कर लेते

  • Said Yaqub, “ Your souls have fabricated an excuse for you ; therefore patience is excellent ; it is likely that Allah will bring all * of them to me ; undoubtedly only He is the All Knowing, the Wise. ”
    उसने कहा," नहीं, बल्कि तुम्हारे जी ही ने तुम्हे पट्टी पढ़ाकर एक बात बना दी है । अब धैर्य से काम लेना ही उत्तम है! बहुत सम्भव है कि अल्लाह उन सबको मेरे पास ले आए । वह तो सर्वज्ञ, अत्यन्त तत्वदर्शी है ।"

  • Chintamani Rao pleaded the illness of his son as an excuse for not visiting me, and Gopal Rau of Jamkhandi, having missed me upon the road to Belgaum, overtook my camp at that place and was so urgent in his request to be allowed to come on with me that I was unable, without giving him offence, to refuse a compliance with his wishes, which I had the least hesitation in granting, as I entertain a perfect confidence in his friendly intentions.
    चिन्तामणि राव ने मुझसे न मिलने के लिए अपने पुत्र की बीमीरी का बहाना किया, और जाखण्डी का गोलाब राग मुछसे बेलगांव जाने वाबी सङ् पर नहीं मिल सका किन्तु वह उस जूह मेरे कैम्प से भी आगे पहुंच गया और उसने तत्काल मिलने का इतना अनुरोध किया कि मैं, उसे अप्रसन्न किए बिना, इसकी इच्छाओं की पूर्ति करने से इनकार नहीं कर सका जिसे मानने में मुझे कोई झिझक नहीं थी क्योंकि मुझे उसके मैत्रीपूर्ण इरादों में पक्का विश्वास है ।

  • Its primary excuse for being one of the worst governed, least developed states in India is that it is too poor to do better.
    सबसे निकमी सरकार और देश का सबसे पिछड़ राज्य होने की इसकी कैफियत यही होती है कि गरीबी उसे कुछ करने नहीं देती.

  • said:" If ever I ask thee about anything after this, keep me not in thy company: then wouldst thou have received excuse from my side."
    कहा," इसके बाद यदि मैं आपसे कुछ पूछूँ तो आप मुझे साथ न रखें । अब तो मेरी ओर से आप पूरी तरह उज़ को पहुँच चुके है ।"

  • Vermaji does not excuse even Raja Mansingb, of Mrignayani, who is considered to be an ideal ruler.
    वर्मा जी तो इस विषय में ' मृगनयनी ' के राजा मानसिंह को भी क्षमा नहीं देते, जिन्हें उन्होंने एक आदर्श राजा माना ।

  • Therefore excuse them and proclaim, “ Peace” ; for they will soon come to know.
    अच्छा तो उनसे नज़र फेर लो और कह दो," सलाम है तुम्हें!" अन्ततः शीघ्र ही वे स्वयं जान लेंगे

  • Unbelievers, make no excuse for yourselves this Day. You shall be recompensed only according to your deeds.
    ऐ इनकार करनेवालो! आज उज़्र पेश न करो । तुम्हें बदले में वही तो दिया जा रहा है जो कुछ तुम करते रहे हो

  • said: If I ask thee after this concerning aught, keep not company with me. Thou hast received an excuse from me.
    मूसा ने कहा अब अगर मैं आप से किसी चीज़ के बारे में पूछगछ करूँगा तो आप मुझे अपने साथ न रखियेगा बेशक आप मेरी तरफ से माज़रत पहुँच गए

  • Then they will have no excuse but to say: by God our Lord, we have not been associaters.
    फिर उनकी कोई शरारत न रहेगी बल्कि वह तो ये कहेगें क़सम है उस ख़ुदा की जो हमारा पालने वाला है हम किसी को उसका शरीक नहीं बनाते थे

0



  0