Meaning of Justify in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  2 views
  • कारण दिखाना

  • ब्यौरा देना

  • न्यायसंगत सिद्ध करना

  • उचित सिद्ध करना

  • सत्य ठहराना

Synonyms of "Justify"

Antonyms of "Justify"

"Justify" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • We shall have to know the larger policies governing the war also, so that we can justify them before our people and the world.
    हमें उन मोटी मोटी नीतियों को भी समझना होगा, जिनको ध्यान में रखकर युद्ध का संचालन किया जा रहा है, जिससे हम उनको जनता और विश्व के सामने रखकर उचित साबित कर सकें.

  • And recall what time a community of them said Why exhort ye a people whom Allah is going to destroy or chastise with a severe chastisenent They said: to justify us before your Lord, and that haply they may fear.
    और जब उनके एक गिरोह ने कहा," तुम ऐसे लोगों को क्यों नसीहत किए जा रहे हो, जिन्हें अल्लाह विनष्ट करनेवाला है या जिन्हें वह कठोर यातना देनेवाला है ?" उन्होंने कहा," तुम्हारे रब के समक्ष अपने को निरपराध सिद्ध करने के लिए, और कदाचित वे बचें ।"

  • Eric Foner, professor of 19 - century American history at Columbia University, states that a preemptive war against Iraq “ takes us back to the notion of the rule of the jungle” and deems this “ exactly the same argument” the Japanese used to justify the attack on Pearl Harbor.
    सेरिक फोनर, कोलम्बिया विश्वविद्यालय में दक्षिणी अमेरिकी इतिहास के प्राध्यापक अमेरिका द्वारा इराक पर पूर्वघाती आक्रमण को एक ऐसा कदम मानते हैं, “ जो हमें जंगल राज में वापस ले जा रहा है ” साथ ही वह यह भी मानते हैं कि “ इसके पक्ष में लगभग वही तर्क हैं जो जापान के पर्ल हार्बर पर अपने हमले को सही ठहराने के लिए दिये गये थे । ”

  • Having acquired martyrdom in nomenclature already, he appeared to be determined to justify his title by being the spearhead of violence against Hindus in Calcutta.
    नामकरण में पहले से ही शहादत पा लेने के कारण ऐसा लगता था कि कलकत्ते के हिन्दुओं की हिंसा में नेतृत्व ग्रहण करके शहीद ने अपनी इस उपाधि को उचित ठहराने का दृढ़ निश्चय कर लिया था ।

  • But who is going to listen to those who justify Gujarat ' s violence on the grounds that it was “ natural and spontaneous ” ?
    लेकिन ऐसे लगों को कौन सुनने को तैयार होगा जो गुजरात की हिंसा को ' स्वाभाविक और स्वतःस्फूर्त ' बताकर जायज हरा रहे

  • While that can by no means justify the bloodshed that the state witnessed during the riots, the Government has finally decided to conduct a survey of the wide network of madarsas in the state.
    दंगों के दौरान इतने बड़ै पैमाने पर हे खून - खराबे को इससे जायज तो नहीं हराया जा सकता लेकिन सरकार ने इसी से चेतकर राज्य में मदरसों के नेटवर्क का सर्वेक्षण कराने का फैसल किया

  • every year to justify their existence and bringing a profit to their company.
    हर साल अपने अस्तित्व और अपनी कंपनी के लिए एक लाभ लाने का औचित्य साबित करने के लिए ।

  • It is the statement of a fact employed as an argument to justify or condemn some fact.
    यह किसी तथ्य को न्यायोचित ठहराने या उसको अनुपयोगी घोषित करने के लिए तर्क के रूप में काम में लिया गया एक तथ्य का विवरण है.

  • The modern times are challenging all faiths and their institutions to justify themselves by practical utility, and Sikhism is no exception to the rule.
    आधुनिक काल सभी विश्वासों व उनकी संस्थाओं को अपनी व्यावहारिक उपयोगिता को न्यायोचित ठहराने की चुनौती दे रहा है और सिख धर्म भी इसका अपवाद नहीं है ।

  • Where generally accepted accounting principles are not followed, accounting firms may be asked to justify their behaviour.
    जहाँ सामान्यतया मान्य लेखाकरण सिद्धान्त नहीं अपनाए गए है वहां लेखाकरण संस्थाओं से उनके व्यवहार के बारे में औचित्य प्रतिपादन को कहा जा सकता है ।

0



  0