परेशान करना
बाधा डालना
छेड़ना/सताना
विघ्न डालना
उलट पुलट करना
विघ्न डालना/शांति भंग करना
घबड़ाना
QUESTION: There is a view that some recent restrictions, including the one on the Press, may disturb the delicate checks and balances so vital to the functioning of any democracy.
प्रश्नः एक विचार यह प्रकट किया जा रहा है कि हाल में जो अंकुश लगाए गए हैं और जिनमें प्रेस पर लगाए गए नियंत्रण शामिल हैं, उनसे लोकतंत्र के लिए आवश्यक रोध और संतुलन की नाजुक स्थिति गड़बड़ा जाएगी ।
Relatives and friends should be able to visit you at all reasonable time as long as this does not disturb others.
जबतक दूसरों को विघ्न नही होता है तबतक सम्बन्धी और मित्र सभी तर्कसंगत समय में मिलने आ सकते हैं ।
The team should not disturb the peace of the other people staying around.
जब तक दल वहां ठहरे दूसरों की शांति भंग नहीं करनी चाहिए ।
Once the sitting of the House commences, every member should enter and leave the Chamber with decorum and in such a manner as not to disturb the proceedings in the House.
जब सदन की बैठक आरंभ हो जाये तो प्रत्येक सदस्य को मर्यादा से और ऐसे ढंग से लोक सभा चैंबर मे प्रवेश करना और वहां से प्रस्थान करना चाहिए कि उससे सदन की कार्यवाही में बाधा न आये ।
Our speech is not graceful, we do not show the desired restraint in speech, we cannot stop from complaining, we spoil the good reputation of others by our careless speech, we separate the united ones, we break several friendships and disturb the sleep of many.
हमारी वाणी शोभायुक्त नहीं है, हम वांछित संकोच को भाषण में नहीं दिखाते हम शिकायत करने से नही रुक सकते, हम इकठ्ठो को पृथक करते है, हम कई मित्रताओं को तोड़ते हैं तथा कई लोगों की नींद खराब करते 84 गुरबख्श सिंह है ।
The fact that most of the defendants were communists did not disturb him, for in his opinion, the Meerut trial was a blow against the whole working class.
इस तथ्य से कि अधिकांश प्रतिवादी कम्युनिस्ट हैं, उन्हें कोई परेशानी नहीं थी, बल्कि उनकी राय में मेरठ मुकदमा पूरे मेहनतकश वर्ग के खिलाफ आघात था ।
Members should not normally converse among themselves in the Chamber but, if it becomes absolutely necessary, they may do so in a very low voice, so as not to disturb the proceedings.
सदस्यों को लोक सभा चैंबर में साधारणतया एक - दूसरे से बातें नहीं करनी चाहिए, परंतु यदि ऐसा आवश्यक हो जाये तो बहुत धीमी आवाज से ऐसा कर सकते हैं जिससे कि सदन की कार्यवाही में बाधा न हो ।
This will farther diminish the open or covert insistence of the ego and, if thoroughly realised, it will make it difficult or impossible for it to assert itself in such a way as to disturb or hamper the farther progress.
यह अनुभव अहं के प्रकट या प्रच्छन्न आग्रह को और भी कम कर देगा और यदि इसे पूर्णरूपेण उपलब्ध किया जाये तो उसके परिणामस्वरूप अहं के लिये अपनी सत्ता को इतने बलपूर्वक स्थापित करना कि आगे कि उन्नति में विघ्न - बाधा उपस्थित हो जाये, कठिन या असम्भव हो जायेगा ।
At no time must you disturb the Wiseman.
आपने ज्ञानी लोगों को कभी परेशान नहीं करना चाहिए ।
Once the sitting of the House commences, every member should enter and leave the Chamber with decorum and in such a manner as not to disturb the proceedings in the House.
जब सदन की बैठक आरंभ हो जाये तो प्रत्येक सदस्य को मर्यादा से और ऐसे ढंग से लोक सभा चैंबर मे प्रवेश करना और वहां से प्रस्थान करना चाहिए कि उससे सदन की कार्यवाही में बाधा न आये.