Meaning of Dear in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  0 views
  • बहुमूल्य

  • प्रिय/लाडला/2.बहुमूल्य/महँगा

  • प्रिय व्यक्ति

  • आदरणीयआ

  • प्यारा

  • प्रिय

  • अरे

  • बहुत प्यारा

  • प्यारे

  • प्रियअ

  • उँची कीमत में

  • क़ीमती

  • महँगा

  • कांत

Synonyms of "Dear"

"Dear" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • And O dear Prophet We have sent down the true Book upon you, confirming the Books preceding it, and a protector and witness over them – therefore judge between them according to what is sent down by Allah, and O listener, do not follow their desires, abandoning the truth which has come to you ; We have appointed for you all, a separate law and a way ; and had Allah willed He could have made you one nation, but the purpose is to test you by what He has given you, therefore seek to surpass one another in good deeds ; towards Allah only you will all return, so He will inform you concerning the matter in which you disputed.
    और हमने तुम्हारी ओर यह किताब हक़ के साथ उतारी है, जो उस किताब की पुष्टि करती है जो उसके पहले से मौजूद है और उसकी संरक्षक है । अतः लोगों के बीच तुम मामलों में वही फ़ैसला करना जो अल्लाह ने उतारा है और जो सत्य तुम्हारे पास आ चुका है उसे छोड़कर उनकी इच्छाओं का पालन न करना । हमने तुममें से प्रत्येक के लिए एक ही घाट और एक ही मार्ग निश्चित किया है । यदि अल्लाह चाहता तो तुम सबको एक समुदाय बना देता । परन्तु जो कुछ उसने तुम्हें दिया है, उसमें वह तुम्हारी परीक्षा करना चाहता है । अतः भलाई के कामों में एक - दूसरे से आगे बढ़ो । तुम सबको अल्लाह ही की ओर लौटना है । फिर वह तुम्हें बता देगा, जिसमें तुम विभेद करते रहे हो

  • And O dear Prophet, We have not sent you except with a Prophethood that covers the entire mankind, heralding glad tidings and warnings, but most people do not know.
    हमने तो तुम्हें सारे ही मनुष्यों को शुभ - सूचना देनेवाला और सावधान करनेवाला बनाकर भेजा, किन्तु अधिकतर लोग जानते नहीं

  • And all the Noble Messengers We sent before you were like this – eating food and walking in the markets ; and We have made some of you a test for others ; so will you, O people, patiently endure ? And O dear Prophet, your Lord is All Seeing.
    और हमने तुम से पहले जितने पैग़म्बर भेजे वह सब के सब यक़ीनन बिला शक खाना खाते थे और बाज़ारों में चलते फिरते थे और हमने तुम में से एक को एक का आज़माइश बना दिया क्या तुम अब भी सब्र करते हो और तुम्हारा परवरदिगार देख भाल कर रहा है

  • Nalinkant ' s dear sister Urmila had departed from this world before Nalinkant.
    नलिनकान्त की ' प्रिय बहन ' ऊर्मिला ने नलिनकान्त के पहले ही इस दुनिया से विदाय ले ली थी ।

  • He says that this godly juice is rare and dear, everyone cannot drink it.
    वे कहते हैं कि ऐसा दैवी रस दुर्लभ है, अतिप्रिय है, पर हर कोई उसे पा या पी भी नहीं सकता ।

  • Man is too dear to him ; nature and art are even more intimate.
    मनुष्य उनको अत्यधिक प्रिय है, तथा प्रकृति और कला उससे भी अधिक अंतरंग है ।

  • Takeyan, dear the party is over now You ' ll stand the mountain Do not blame us
    तकेयन, प्रिय पूजा अब खत्म हो गयी है तुम खड़े हो पहाड़ पर हमारा दोष नहीं

  • They said," Shu ' ayb, we do not understand much of what you say, but we know that you are weak among us. Had it not been for our respect of your tribe, we would have stoned you to death ; you are not very dear to us".
    और वह लोग कहने लगे ऐ शुएब जो बाते तुम कहते हो उनमें से अक्सर तो हमारी समझ ही में नहीं आयी और इसमें तो शक नहीं कि हम तुम्हें अपने लोगों में बहुत कमज़ोर समझते है और अगर तुम्हारा क़बीला न होता तो हम तुम को संगसार कर चुके होते और तुम तो हम पर किसी तरह ग़ालिब नहीं आ सकते

  • He raced along the pavement and comforted himself with the thought that the dear old things - as he called his parents to himself would be asleep.
    कुट - पाथ पर भागते हुए अपने को दिलासा देता जा रहा था कि प्यारे बूढ़े लोग यह नाम उसने अपने माता - पिता के लिए रखा था - अब तक सो चुके होंगे ।

  • Mountains, rivers and such other things were very dear to him and poets like Dinkar have composed powerful poems such as Mere Nagpati Vishal through which he has expressed his nationalistic beliefs.
    पर्वत, जल सभी कवियो के प्रिय रहे है और दिनकर ने मेरे नगपति मेरे विशाल जैसी ओजस्वी कविता लिखी है जिसके माध्यम से राष्ट्रीय भावो को व्यक्त किया है ।

0



  0