Meaning of Come in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 09, 2020   •  0 views
  • होना

  • मिलना

  • निकलना

  • तय करना

  • लगना

  • अभिनय करना

  • दिमाग में आना

  • उपलब्ध होना

  • आना

  • पार करना

  • नतीज़ा निकलना

  • पधारना

  • सविन्य निवेदन

  • कामोत्ताप करना

  • उगना

  • पजुँचना

  • यात्रा करना

  • एक निश्चित स्थलल को आना

  • किसी दशा का आना/पहुँचना

  • बनकर आना

  • तर्क पर पहुँचना

  • एक निश्चित स्थान गृहण करना

  • प्रश्न में प्रयोग करना

  • आओ

  • पहुँचना

  • पड़ना

  • होना

Synonyms of "Come"

Antonyms of "Come"

"Come" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • In modern credit card system you are entrapped in a web of debt and there is no way to come out of it.
    आधुनिक क्रेडिट कार्ड प्रणाली में आप ऋण के जाल में फंसे रहते हैं और इसमें से बाहर निकलने का कोई तरीका नहीं होता है ।

  • Then whoever disputes with you concerning him after knowledge that has come to you, being a slave of Allah, and having no share in Divinity say:" come, let us call our sons and your sons, our women and your women, ourselves and yourselves - then we pray and invoke the Curse of Allah upon those who lie."
    अब इसके पश्चात कि तुम्हारे पास ज्ञान आ चुका है, कोई तुमसे इस विषय में कुतर्क करे तो कह दो," आओ, हम अपने बेटों को बुला लें और तुम भी अपने बेटों को बुला लो, और हम अपनी स्त्रियों को बुला लें और तुम भी अपनी स्त्रियों को बुला लो, और हम अपने को और तुम अपने को ले आओ, फिर मिलकर प्रार्थना करें और झूठों पर अल्लाह की लानत भेजे ।"

  • How shall it be when they suffer misfortunes for their own misdeeds ? Then they will come to you swearing by God and saying:" We wish for nothing but good and amity."
    कि जब उनपर उनके करतूत की वजह से कोई मुसीबत पड़ती है तो क्योंकर तुम्हारे पास ख़ुदा की क़समें खाते हैं कि हमारा मतलब नेकी और मेल मिलाप के सिवा कुछ न था ये वह लोग हैं कि कुछ ख़ुदा ही उनके दिल की हालत ख़ूब जानता है

  • He was white with plaster, and one of his long ears had almost come off.
    वह प्लास्टर की धूल में सनकर सफेद हो गया था और उसके लंबे कानों में एक लगभग पूरा कट चुका था ।

  • The Chaitanya movement had come to Orissa from outside and in its wake of an upsurge as it were and having won over the king of Orissa to its side, had established itself as an imposition and a superstructure.
    चैतन्य आंदोलन, उड़ीसा में बाहर से आया था जिसने अपने तेज़ प्रवाह में बहाकर उड़ीसा के राजा को अपना समर्थक बना लिया था, और इस प्रकार वह एक आरोचित एवं बाह्य तत्व था ।

  • What is to come is better for you than what has gone before ;
    और तुम्हारे वास्ते आख़ेरत दुनिया से यक़ीनी कहीं बेहतर है

  • The HORNBILL festival, conceived by the Tourism Department, held in the first week of December, is an annual event where all tribes of Nagaland come together to celebrate, exhibit and sell their traditional wares, foodstuffs and crafts.
    पर्यटन विभाग द्वारा शुरू किया गया हार्नबिल उत्सव एक वार्षिक आयोजन है जो दिसंबर के पहले सप्ताह में मनाया जाता है । इसे नागालैंड की सभी जनजातियाँ एक साथ मिलकर मनाती हैं । वे अपने बर्तनों, खाद्य पदार्थो तथा दस्तकारी का प्रदर्शन करती हैं और बेचाती हैं ।

  • Due to excess supply rates have come down.
    अति आपूर्ति के फलस्वरूप भावों में कमी आ गई है ।

  • Rothenstein had visited India in 1910 and had come to know the artist - brothers, Abanindranath and Gaganendranath, during his stay in Calcutta.
    सन 1910 में वे भारत की यात्रा पर आए थे और अपने कलकत्ता प्रवास के दौरान उन्हें कलाकार भाइयों, अवनीन्द्रनाथ और गगनेन्द्रनाथ के बारे में जानकारी मिली थी ।

  • Slip thy hand in thy bosom, it shall come forth white without hurt ; and draw back thy arm unto thee for fear. These shall be two proofs from thy Lord unto Fir ' awn and his chiefs ; verily they have been a people given to transgression.
    अपना हाथ गरेबान में डालो तो सफेद बुर्राक़ होकर बेऐब निकल आया और ख़ौफ की से अपने बाजू अपनी तरफ समेट लो ग़रज़ ये दोनों तुम्हारे परवरदिगार की तरफ से दो दलीलें फिरऔन और उसके दरबार के सरदारों के वास्ते हैं और इसमें शक नहीं कि वह बदकार लोग थे

0



  0