Meaning of Anguish in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  1 view
  • व्यथा

  • मनोव्यथा

  • मानसिक वेदना/कष्ट

Synonyms of "Anguish"

"Anguish" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • Then we heard his prayer and saved him from the anguish. Thus we save believers.
    तो हमने उनकी दुआ कुबूल की और उन्हें रंज से नजात दी और हम तो ईमानवालों को यूँ ही नजात दिया करते हैं

  • You will perhaps kill yourself with anguish because they are not accepting the faith.
    शायद तुम अपनी जान हलाक कर डालोगे कि ये मोमिन क्यो नहीं हो जाते

  • As often as they try to escape from its anguish they would be put back into, and taste the torment of burning.
    जब कभी भी घबराकर उससे निकलना चाहेंगे तो उसी में लौटा दिए जाएँगे और" चखो दहकती आग की यातना का मज़ा!"

  • Whenever in their anguish they try to get out of it, they are restored to it.: ' Taste the punishment of burning '
    जब कभी भी घबराकर उससे निकलना चाहेंगे तो उसी में लौटा दिए जाएँगे और" चखो दहकती आग की यातना का मज़ा!"

  • He replied: ' I complain to Allah of my anguish and sadness. I know from Allah what you do not know.
    याक़ूब ने कहा मैं तो अपनी बेक़रारी व रंज की शिकायत ख़ुदा ही से करता हूँ और ख़ुदा की तरफ से जो बातें मै जानता हूँ तुम नहीं जानते हो

  • There is an entry in the Prayers and Meditations of 22 June 1920, which records the anguish of her soul and the strength of her spirit: After granting me the joy which surpasses all Nirodbaran: Talks with Sri Aurobindo 1966, pp. 180 - 1. expression, Thou hast sent me, O my beloved Lord, the struggle, the ordeal, and on this too I have smiled as on one of Thy precious messengers.
    प्रेयर्स एंड मेडिटेशंस में 22 जून, 1920 की प्रविष्ठ में उनकी आत्मा की मनोव्यथा तथा आध्यात्म की शक्ति दर्ज हैं ; ओ मेरे स्वामी, मुझे अभिव्यक्ति से भी परे की खुशियां देकर तूने मेरे लिए क्या संघर्ष तथा अग्नि - परीक्षा भी भेजे हैं और इस पर भी मैं इतना मुस्करायी हूं जितना तेरे परमप्रिय दूत भी न मुस्काराये होंगे ।

  • And lo! it is indeed an anguish for the disbelievers.
    और इसमें शक़ नहीं कि ये काफ़िरों की हसरत का बाएस है

  • The sight of your anguish yesterday has made me disconsolate.
    कल के आप के कष्ट को देखकर तो मैं शोकाकुल हो उठा हूं ।

  • What anguish must have prompted such curt replies on such an occasion from one who was normally so gracious and bubbling over with kindly humour!
    जो व्यक्ति आमतौर पर इस कदर गरिमासंपन्न था और सौहार्दपूर्ण हास्य से खिलखिलाता रहता था उसने ऐसे अवसर पर ऐसे कठोर उत्तर कितनी भारी पीड़ा के कारण दिए होंगे!

  • The title was appropriate, for these poems, some of them very tender and exquisite, were not born of the anguish of a living experience but were induced by an artificial stimulus, as but intoxication.
    इन कविताओं के लिए यह शीर्षक बिल्कुल उपयुक्त था, बेहद कोमल और अनोखा, जो कि किसी अनुभव से नहीं बल्कि नकली प्रेरणा से भी, जैसा कि नशे में होता है ।

0



  0