Meaning of Warrant in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  4 views
  • आश्वासन देना

  • न्यायसंगत ठहराना

  • अधिपत्र

  • प्रमाणिक ठहराना

  • अधिकार पत्र

  • वारंट

Synonyms of "Warrant"

"Warrant" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • The fact that he was brought to India on an illegal warrant was not a point of consideration for them.
    यह तथ्य कि उन्हें गैर - कानूनी वारंट पर भारत लाया गया, उनके लिए विचार का मुद्दा ही नहीं था.

  • If some well - known character in religious books sinned against God or man, is that a warrant for our repeating the sin ?
    यदि किसी धार्मिक ग्रन्थ में किसी प्रसिद्ध पुरूष के कोई पाप करने का उल्लेख हो तो क्या उससे हमें भी पाप करने की आज्ञा मिल जाती है ?

  • Or have ye a clear warrant ?
    क्या तुम्हारे पास कोई स्पष्ट प्रमाण है ?

  • We shall cast terror into the hearts of those who disbelieve because they ascribe unto Allah partners, for which no warrant hath been revealed. Their habitation is the Fire, and hapless the abode of the wrong - doers.
    हम अनक़रीब तुम्हारा रोब काफ़िरों के दिलों में जमा देंगे इसलिए कि उन लोगों ने ख़ुदा का शरीक बनाया इस चीज़ बुत को जिसे ख़ुदा ने किसी क़िस्म की हुकूमत नहीं दी और उनका ठिकाना दौज़ख़ है और ज़ालिमों का बुरा ठिकाना है

  • The Summary Court Martial can try any offence punishable under the Act or under the command of the officer holding the court, except an officer, junior commissioned officer or warrant officer, when there are grave reasons for immediate action.
    यदि कोई ऐसे गंभीर कारण हों जिन पर तत्काल कार्रवाई करना आवश्यक हो तो संक्षिप्त सेना न्यायालय किसी अधिकारी, जे. सी. ओ. या वारंट अफसर के अतिरिक़्त सेना न्यायालय लगानेZ वाले किसी अन्य अफसर की कमान के अधीन किए गए अपराधों का विचारण भी कर सकता है.

  • Railway warrant is a military document and when it would presented to the ticket office a normal ticket would issued by a train company.
    रेल वारंट एक सैन्य दस्तावेज होता है और जब यह टिकट कार्यालय में प्रस्तुत किया जाता है, तब ट्रेन कंपनी द्वारा एक सामान्य टिकट जारी कर दिया जाता है ।

  • " How should I fear ye associate with Allah, when ye fear not to give partners to Allah without any warrant having been given to you ? Which of two parties hath more right to security ? if ye know.
    और जिन्हें तुम ख़ुदा का शरीक बताते हो मै उन से क्यों डरुँ जब तुम इस बात से नहीं डरते कि तुमने ख़ुदा का शरीक ऐसी चीज़ों को बनाया है जिनकी ख़ुदा ने कोई सनद तुम पर नहीं नाज़िल की फिर अगर तुम जानते हो तो हम दोनों फरीक़ में अमन क़ायम रखने का ज्यादा हक़दार कौन है

  • How should I fear that which ye set up beside Him, when ye fear not to set up beside Allah that for which He hath revealed unto you no warrant ? Which of the two factions hath more right to safety ? if ye have knowledge.
    " और मैं तुम्हारे ठहराए हुए साझीदारो से कैसे डरूँ, जबकि तुम इस बात से नहीं डरते कि तुमने उसे अल्लाह का सहभागी उस चीज़ को ठहराया है, जिसका उसने तुमपर कोई प्रमाण अवतरित नहीं किया ? अब दोनों फ़रीकों में से कौन अधिक निश्चिन्त रहने का अधिकारी है ? बताओ यदि तुम जानते हो

  • Lo! those who wrangle concerning the revelations of Allah without a warrant having come unto them, there is naught else in their breasts save pride which they will never attain. So take thou refuge in Allah. Lo! He, only He, is the Hearer, the Seer.
    जिन लोगों के पास कोई दलील तो आयी नहीं और वह ख़ुदा की आयतों में झगड़े निकालते हैं, उनके दिल में बुराई के सिवा कुछ नहीं हालाँकि वह लोग उस तक कभी पहुँचने वाले नहीं तो तुम बस ख़ुदा की पनाह माँगते रहो बेशक वह बड़ा सुनने वाला देखने वाला है

  • When the accused person is brought before the court in a warrant case, the Magistrate does not question him till at least some of the prosecution evidence has been heard.
    वारंट मामलों में जब अभियुक्त मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत होता है तो मजिस्ट्रेट तब तक उससे प्रश्न नहीं पूछता जब तक वह अभियोग पक्ष की कम से कम कुछ साक्ष्य नहीं सुन लेता.

0



  0