Meaning of Veiled in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  6 views
  • अस्पष्ट

  • ढका छुपा

  • घूँघटदार

  • छिपा हुआ

  • पोशीदा

  • घूँघट युक्त

  • अवगुंठित

Synonyms of "Veiled"

Antonyms of "Veiled"

"Veiled" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • But as for those who have done evil deeds, the recompense shall be in proportion. They will have none to defend them against God. Ignominy shall cover them, as though their faces were veiled by the night ' s own darkness. It is they who are destined for the fire, where they will live forever.
    रहे वे लोग जिन्होंने बुराइयाँ कमाई, तो एक बुराई का बदला भी उसी जैसा होगा ; और ज़िल्लत उनपर छा रही होगी । उन्हें अल्लाह से बचानेवाला कोई न होगा । उनके चहरों पर मानो अँधेरी रात के टुकड़े ओढ़ा दिए गए हों । वही आगवाले हैं, उन्हें उसमें सदैव रहना है

  • The ultimatum was backed by a thinly - veiled threat to attack Wuhan from the north if the suggestion was not accepted.
    इस चेतावनी के साथ ही साथ हल्की - सी धमकी भी थी कि यादि सुझाव न माना गया तो वूहन पर उतर की ओर से आक्रमण किया जाएगा.

  • The first necessity is an entire spirit of self - consecration in our works ; it must become first the constant will, then the ingrained need in all the being, finally its automatic but living and conscious habit, the self - existent turn to do all action as a sacrifice to the Supreme and to the veiled Power present in us and in all beings and in all the workings of the universe.
    सर्वप्रथम आवश्यक वस्तु है अपने कर्मों में आत्म - निवेदन की पूर्ण भावना ; इसे पहले - पहल सारी सत्ता में व्याप्त एक सतत संकल्प का रूप धारण करना होगा, फिर इसे उसकी एक अन्तरीय आवश्यकता बनना होगा, अन्त में इसे उसका एक स्वयं - प्रेरित पर सजीव एवं सचेतन अभ्यास तथा हममें, सभी प्राणियों में एवं विश्व के सभी व्यावारों में विद्यमान परमदेव एवं निगूढ़ शक्ति के प्रति यज्ञरूप में सब कर्म करने का ऐ सहज स्वभाव ही बन जाना होगा ।

  • It is then possible to adopt a different and a more direct method, not to refer all our thought and action to the Lord secret in the heart - lotus but to the veiled truth of the Divinity above the mind and to receive all by a sort of descent from above, a descent of which we become not only spiritually but physically conscious.
    तब एक भिन्न प्रकार की एवं अधिक सीधी पद्धति का अवलम्बन करना सम्भव हो जाता है, वह पद्धति यह है कि अपने समस्त चिन्तन और कर्म का निर्णय हृत्पद्म में प्रच्छन्न प्रभु पर नहीं, बल्कि मन के ऊपर स्थित भगवान् के आवृत सत्य पर छोड़ा जाये और सब कुछ ऊपर से एक प्रकार के अवतरण के द्वारा प्राप्त किया जाये, इस अवतरण के प्रति हम तब आध्यात्मिक ही नहीं, भौतिक रूप से भी सचेतन हो जाते हैं ।

  • The Divine that we adore is not only a remote extra - cosmic Reality, but a half - veiled Manifestation present and near to us here in the universe.
    जिस भगवान् की हम उपासना करते हैं वह केवल दूरस्थ विश्वातिरिक्त सद्वस्तु नहीं, बल्कि एक अर्द्ध - आवृत अभिव्यक्ति है जो यहीं विश्व में हमारे पास और सामने विद्यमान है ।

  • They say, ' Our hearts are veiled from what thou callest us to, and in our ears is a heaviness, and between us and thee there is a veil ; so act ; we are acting! '
    और उनका कहना है कि" जिसकी ओर तुम हमें बुलाते हो उसके लिए तो हमारे दिल आवरणों में है । और हमारे कानों में बोझ है । और हमारे और तुम्हारे बीच एक ओट है ; अतः तुम अपना काम करो, हम तो अपना काम करते है ।"

  • Impersonally, all things here, even the movements of the Ignorance, are herself in veiled power and her creations in diminished substance, her Nature - body and Nature - force, and they exist because, moved by the mysterious fiat of the Supreme to work out something that was there in the possibilities of the Infinite, she has consented to the great sacrifice and has put on like a mask the soul arid forms of the Ignorance.
    उनकी निर्विशेष सत्ता के नाते, यहां की सब चीजें, अज्ञान की वृत्तियां तक भी स्वयं वे ही है और उन्हींके द्वारा सृष्ट हैं - यहां उनकी शक्ति अवश्य ही अवगुण्ठित है और सृष्ट पदार्थ अपने अपकृष्ट रुप में हैं, ये सब उन्हीं की प्रकृति - मूर्ति और प्रकृति - शक्ति हैं और इनके इस रुप में होने का कारण यह है कि अनंत की संभावनाओं में निहित किसी बात को कार्यान्वित करने के लिये, परम पुरुष की दुर्जेय अनुज्ञा से प्रवृत्त होकर वे यह महान् आत्मबलिदान करने को सम्मत हुई हैं और उसी लिये उन्होंने ये अज्ञान के अंतःकरण और रुप अपने ऊपर ओढ़ लिये हैं ।

  • In the natural state of society, woman is veiled like nightall her functions are private and unseen.
    समाज की स्वाभाविक अवस्था में स्त्री राज की तरह ओझल ही रहती है उसका सारा काज गूढ और निभूत है ।

  • Next, we have to go still deeper, discover our veiled psychic entity and sddharmya mukti. 282 The Yoga of Divine Works in its light and under its government psychicise our inner and outer parts, turn mind - nature, life - nature, body - nature and all our mental, vital, physical action and states and movements into a conscious instrumentation of the soul.
    उसके बाद, हमें और भी गहराई में जाकर अपनी आवृत चैत्य सत्ता को उपलब्ध करना होगा और उसके प्रकाश में तथा उसके शासन के तले अपने आन्तर और बाह्य अंगों को चैत्यमय बनाना होगा, मानस - प्रकृति, प्राण - प्रकृति एवं देह - प्रकृति को और अपनी समस्त मानसिक, प्राणिक, शारीरिक क्रियाओं, अवस्थाओं एवं गतियों को अन्तरात्मा के सचेतन करणों के रूप में परिणत करना होगा ।

  • In such situations he adopts the mode of vyajastuti or veiled praise.
    ऐसे प्रसंगों में वह ' व्याजस्तुति ' प्रच्छन्न प्रशंसा का आश्रय लेते हैं ।

0



  0