Meaning of Unveiled in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  3 views
  • बिना परदे का

  • अनावृत

  • उद्घाटित

Synonyms of "Unveiled"

Antonyms of "Unveiled"

"Unveiled" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • The force at work in us must be the manifest divine Shakti, the supreme or the universal Force unveiled in the liberated individual being, para prakrtir jivabhuta, who will be the doer of all the action and the power of this divine life, karta.
    तब जो शक्ति हमारे अन्द कार्य करेगी उसे व्यक्त दिव्य शक्ति होना चाहिये, परमोच्च या विश्वगत शक्ति होना चाहिये, जो मुक्त जीव के रूप में प्रकट होती है, परा प्रकृतिर्जीवभूता ; वह जीवभूत परा प्रकृति ही कर्त्ता की भांति समस्त कर्म करेगी तथा इस दिव्य जीवन की संचालक शक्ति होगी ।

  • Our Government took many decisions on a variety of fronts and unveiled several new policies to strengthen the economy.
    हमारी सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों के बारे में अनेक निर्णय किए और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई नई नीतियों का अनुसरण किया ।

  • Three months later, the State Department furtively unveiled a contrary initiative, something it called the “ concrete, three - phase implementation road map. ” This road map can plan on a Palestinian state by 2005 by dispensing with Bush ' s requirements of the PA and instead requesting only token assurances from it.
    तीन महीने के उपरान्त राज्य विभाग ने एक विरोधाभासी पहल की और उसे तीन चरणों में लागू होने वाला रोडमैप बताया ” । इस रोडमैप के द्वारा 2005 तक फिलीस्तीनी राज्य की योजना है और बुश की योजना के अनुसार फिलीस्तीनी अथारिटी से नाम मात्र का आश्वासन लिया जायेगा ।

  • In 2011 we unveiled a policy that envisaged increasing the contribution of manufacturing to our GDP from 15 percent presently to 25 percent by 2022.
    हमने एक नीति आरम्भ की है जिससे हमारे सकल घरेलू उत्पाद में विनिर्माण का योगदान वर्तमान15 प्रतिशत से बढ़ाकर 2022 तक 25 प्रतिशत करने का प्रस्ताव है ।

  • In my address to the annual session of FICCI in New Delhi last week, I had stated that the new Internet policy would be unveiled and licenses issued to private Internet Service Providers within fifteen days.
    पिछले सप्ताह फिक्की भारतीय वाणिजय उद्योग महासंघ के वार्षिक अधिवेशन में अपने भाषण में मैंने कहा था कि नई इंटरनेट नीति घोषित की जाएगी और 15 दिन में इंछरनेट सेवाएं शुरू करने के लिए निजी क्षेत्र की कंपनियों को लाइसेंस दे दिए जाएंगे ।

  • The awakening of the psychical consciousness enables us to become aware of these powers, presences and influences in and around us ; and while in the impure or yet ignorant and imperfect mind this unveiled contact has its dangers, it enables us too, if rightly used and directed, to be no longer their subject but their 878 The Yoga of Self - Perfection master and to come into conscious and self - controlled possession of the inner secrets of our nature.
    चैत्य चेतनाका जागरण हमें हमारे अन्दर और चारों ओर विद्यमानइन शक्तियों, उपस्थितियों और प्रभावों से सचेतन होने की सामर्थ्य प्रदान करता है ; और यद्यपि अशुद्ध, अद्यावधि अज्ञ एवं अपूर्ण मन में यह अनावृत सम्पर्क संकटों से पूर्ण होता है, तथापि यदि इसे ठीक प्रकार से तथा ठीक उद्देश्य के लिये प्रयुक्त किया जाये तो यह हमें उनके दास न रहकर उनके स्वामी बनने की तथा अपनी प्रकृति के आन्तर रहस्यों पर सचेतन एवं आत्म - नियन्त्रित प्रभुत्व प्राप्त करने की सामर्थ्य भी प्रदान करता है ।

  • In 2011 we unveiled a policy that envisaged increasing the contribution of manufacturing to our GDP from 15 percent presently to 25 percent by 2022.
    वर्ष2011 में हमने एक नीति शुरू की है जिसमें हमारे सकल घरेलू उत्पाद में विनिर्माण कां योगदान वर्तमान15 प्रतिशत से बढ़ाकर 2022 में 25 प्रतिशत तक बढ़ाने की परिकल्पना की गई थी ।

  • It was unveiled by Lord Carmichael, Rector or the University, and stood at the head of the steps of the Darbhanga Building welcoming scholars of the world seeking knowledge and truth.
    विश्वविद्यालय के रेक्टर बार्ड कारमाइकल द्वारा इसका अनीवरण किया गया और इसे ज्ञान और सत्य की खोज में लगे विश्व केविद्वानों के स्वागत की मुद्रा में दरभंगा भवन की सीढ़ियों के आगे स्थापित किया गया ।

  • Certainly, we are intended to grow in our receptivity to this higher faculty of truth - conscious knowledge, but its full and unveiled use is as yet the privilege of the gods and beyond our present human stature.
    निःसन्देह यह अभिमत ही है कि हम सत्य - सचेतन ज्ञान की इस उच्चतर शक्ति के प्रति अपनी ग्रहणशीलता में विकसित होंवे, परन्तु इसके पूर्व एवं अपरोक्ष प्रयोग को सौभाग्य अभीतक देवताओं को ही प्राप्त है ओर यह हमारी वर्तमान मानवीय अवस्था से परे की वस्तु है ।

  • Four months ago, the new U. S. administration unveiled a policy that suddenly placed great emphasis on stopping the growth in Israeli “ settlements. ” Surprisingly, American officials wanted to stop not just residential building for Israelis in the West Bank but also in eastern Jerusalem, a territory legally part of Israel for nearly thirty years.
    पिछले सप्ताह बिनयामिन नेतन्याहू को एक बडी सफलता मिली जिसकी अधिक चर्चा नहीं हुई जब बराक ओबामा ने एक अत्यंत महत्वपूर्ण नीतिगत परम्परा के आरम्भ से अपने कदम वापस खींच लिये । इस कदम वापसी से अमेरिका और इजरायल के सम्बंध उस प्रकार विनाश की दिशा में नहीं बढेंगे जिसकी आशंका मुझे हो रही थी ।

0



  0