Meaning of Surmount in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  1 view
  • अधिक होना

  • पार करना

  • चोटी पर चढ़ना

  • ऊपर चढ़ा होना

  • विजय पाना या पार करना

  • काबू करना

Synonyms of "Surmount"

"Surmount" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • And for years I have believed that if a person is filled with the presence of God and has thus attained the state of dispassion, he can surmount handicaps ' against long life.
    बरसों से मेरा यह विश्वास रहा है कि जो मनुष्य अपने ईश्वर का अस्तित्व अनुभव करता है और इस तरह विकाररहित स्थिति प्राप्त कर चुका है, वह लम्बे जीवन के रास्ते में आने वाली सारी कठिनाइयों को जीत सकता है ।

  • And were not able to surmount, nor could they pierce.
    तो न तो वे उसपर चढ़कर आ सकते थे और न वे उसमें सेंध ही लगा सकते थे

  • The challenges confronting this sector are many but I am confident that our oil sector has, over the years, acquired the maturity and vision to surmount these challenges.
    इस सेक्टर के सामने बहुत सी चुनौतियां हैं परंतु मुझे विश्वास है कि हमारे तेल सेक्टर ने, वर्षों के दौरान, इन चुनौतियों पर विजय पाने के लिए परिपक्वता तथा परिकल्पना विकसित कर ली है ।

  • You have only to find it and live it ; and you will be able to solve all your problems, surmount all your difficulties.
    आपको केवल इसे पाना है और जीना है ; इसी से अपनी सभी समस्याओं को हल कर पायेंगे और अपनी सभी कठिनाइयों पर विजय प्राप्त कर लेंगे ।

  • Judged by the obstacles they had. to surmount, they were giants, and both would have been greater in achieving results, if they had not been handicapped by the system under which they received their training.
    उन्हें जिन बाधाओं का मुकाबला करना पडा उनकी दृष्टि वे असाधारण कोटि के महापुरुष थे, और जिस शिक्षा - प्रणाली से उन्हे अपनी तालीम लेनी पडी उसकी बाधा यदि उन्हे न सहनी पडी होती, तो उन्होंने अवश्य ही ज्यादा बडी सफलतायें प्राप्त की होती ।

  • Therefore Yajuj and Majuj were neither able to surmount it, nor could they pierce it.
    तो कहा कि अब हमको ताँबा दो कि इसको पिघलाकर इस दीवार पर उँडेल दें वह ऐसी ऊँची मज़बूत दीवार बनी कि न तो याजूज व माजूज उस पर चढ़ ही सकते थे और न उसमें नक़ब लगा सकते थे

  • The tension in the drama arises from such conflict of interests, and the remedies employed to surmount the obstacles add zest to it.
    इस प्रकार की रुचियों से ही नाटक में तनाव उत्पन्न होता है और बाधाओं को पार करने के लिए प्रयुक्त उपायों के कारण उसमें अभिरुचि बढ़ जाती है ।

  • But finally, we find too that there comes a power to surmount these difficulties ; the higher reason and will impose themselves on the lower mind, which sensibly changes into the vast types of the spiritual nature ; it takes even a delight in feeling, meeting and surmounting all troubles, obstacles and difficulties until they are eliminated by its own transformation.
    किन्तु अन्त में, हम यह भी देखते हैं कि इन कठिनाइयों को पार करने की शक्त प्राप्त हो जाती है, उच्चतर बुद्धि और संकल्पशक्ति निम्नतर 730 योग - समन्वय मन पर अपना प्रभुत्व बलूपूर्वक आरोपित कर देती हैं, जिससे कि वह प्रत्यक्षतः ही आध्यात्मिक प्रकृति के विशाल प्रतिरूपों में परिवर्तित हो जाता है, यहां तक कि वह सब कष्टों, बाधाओं और कठिनाइयों का अनुभव करने तथा उनका सामना और पराभव करने में भी आनंद लेता है जिससे कि अन्त में वे उसके रूपान्तर के द्वारा दूर ही हो जाती हैं ।

  • Instead, we should be thinking of the ways to surmount these problems unitedly.
    इसके बजाय हमें यह सोचना है कि किस तरीके से हम मिलजुल कर इन पर पास पा सकते हैं ।

  • Balconies, cupolas and towers surmount the palace to give a wonderful view of the lake.
    बालकनी, कूपोला और बड़ी बड़ी मीनारें इस महल को झील से एक सुंदर दृश्य के रूप में दर्शाती हैं ।

0



  0