Meaning of Hearing in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  0 views
  • सुनवाई

  • सुनने की शक्ति

  • सुनने की क्षमता

  • श्रवण क्षमता

Synonyms of "Hearing"

Antonyms of "Hearing"

"Hearing" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • That is because Allah causes the night to enter the day and causes the day to enter the night and because Allah is hearing and Seeing.
    बेशक खुदा बड़ा माफ करने वाला बख़शने वाला है ये इस वजह से दी जाएगी कि खुदा तो रात को दिन में दाख़िल करता है और दिन को रात में दाख़िल करता है और इसमें भी शक नहीं कि खुदा सब कुछ जानता है

  • Say: Allah is Best Aware how long they tarried. His is the Invisible of the heavens and the earth. How clear of sight is He and keen of hearing! They have no protecting friend beside Him, and He maketh none to share in His government.
    अगर वह लोग इस पर भी न मानें तो तुम कह दो कि ख़ुदा उनके ठहरने की मुद्दत से बखूबी वाक़िफ है सारे आसमान और ज़मीन का ग़ैब उसी के वास्ते ख़ास है वो कैसा देखने वाला क्या ही सुनने वाला है उसके सिवा उन लोगों का कोई सरपरस्त नहीं और वह अपने हुक्म में किसी को अपना दख़ील नहीं बनाता

  • The lightning almost snatches away their sight: whenever it shines for them, they walk in it, and when the darkness falls upon them, they stand. Had Allah willed, He would have taken away their hearing and sight. Indeed Allah has power over all things.
    मानो शीघ्र ही बिजली उनकी आँखों की रौशनी उचक लेने को है ; जब भी उनपर चमकती हो, वे चल पड़ते हो और जब उनपर अँधेरा छा जाता हैं तो खड़े हो जाते हो ; अगर अल्लाह चाहता तो उनकी सुनने और देखने की शक्ति बिलकुल ही छीन लेता । निस्सन्देह अल्लाह को हर चीज़ की सामर्थ्य प्राप्त है

  • The date of the court ' s hearing will be published in two newspapers, and also, the regional director of the Company Law Board will be intimated.
    न्यातयालय की सुनवाई की तारीख दो समाचार पत्रों में प्रकाशित की जाएगी और कम्पकनी विधि बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक को भी इसकी सूचना दी जाएगी ।

  • Judicial notice can, therefore, be taken of the fact that every hearing in the matter may have caused parties to incur prohibitive costs.
    इसलिए इस तथ्य की न्यायिक अवेक्षा की जा सकती है कि इस मामले में हर सुनवाई के कारण पक्षकारों को अत्यधिक लागत उपगत करनी पड़ी होगी.

  • It is He Who brought you forth from the wombs of your mothers when ye knew nothing ; and He gave you hearing and sight and intelligence and affections: that ye may give thanks.
    अल्लाह ने तुम्हें तुम्हारी माँओ के पेट से इस दशा में निकाला कि तुम कुछ जानते न थे । उसने तुम्हें कान, आँखें और दिल दिए, ताकि तुम कृतज्ञता दिखलाओ

  • And when a suggestion from Satan assails you, take refuge with God. He is hearing and Knowing.
    और यदि शैतान तुम्हें उकसाए तो अल्लाह की शरण माँगो । निश्चय ही, वह सब कुछ सुनता जानता है

  • Sucharita, who was hearing all this, kept wishing that somebody should defeat and humiliate this arrogant young man in argument.
    सुचरिता की यह अत्यन्त उत्कट इच्छा होने लगी कि कोई इस उद्धत युवक को बहस में बिलकुल हराकर उसे नीचा दिखा दे ।

  • They are the ones upon whose hearts and hearing and eyes Allah has set a seal. They are utterly steeped in heedlessness.
    ये वही लोग हैं जिनके दिलों पर और उनके कानों पर और उनकी ऑंखों पर खुदा ने अलामात मुक़र्रर कर दी है

  • Say: Allah knows best how long they remained ; to Him are the unseen things of the heavens and the earth ; how clear His sight and how clear His hearing! There is none to be a guardian for them besides Him, and He does not make any one His associate in His Judgment.
    कह दो," अल्लाह भली - भाँति जानता है जितना वे ठहरे ।" आकाशों और धरती की छिपी बात का सम्बन्ध उसी से है । वह क्या ही देखनेवाला और सुननेवाला है! उससे इतर न तो उनका कोई संरक्षक है और न वह अपने प्रभुत्व और सत्ता में किसी को साझीदार बनाता है

0



  0