Meaning of Grave in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  0 views
  • महत्त्वपूर्ण

  • महत्वपूर्ण

  • खोदना

  • घोर

  • गंभीर

  • उत्कीर्ण करना

  • मृत्यु

  • कब्र

  • भयानक

  • मंद

  • संगीन

  • समाधि

  • चिंताजनक

  • गहराई में प्रभाव डालना

  • बलाघात चिन्ह

  • बहुत ही प्रभाव डालना

  • बड़ा

  • नक्क़ाशी करना

  • नाज़ुक

  • गंभीर संकट

Synonyms of "Grave"

"Grave" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • Grave of Maryam, is the grave of Akbar ' s christian wife which is located between Agra & Sikindrabad
    मरियम मकबरा अकबर की ईसाई बेग़म का मकबरा है जो आगरा और सिकन्दरा के बीच में है ।

  • He makes the Cera king and his subjects praise the Pandiya king for giving up his life as soon as he realised his grave mistake.
    अपनी गंभीर भूल का एहसास होते ही अपने जीवन का अंत कर डालने वाले पांडिय राजा की सरहाना उन्होने चेर राजा और चेर प्रजा से भी कराई है ।

  • These issues include a decline of Christian faith and the attendant demographic collapse ; a cradle - to - grave welfare system that lures immigrants even as it saps long - term economic viability ; an alienation from historic customs in favor of lifestyle experimentation and vapid multiculturalism ; an inability to control borders or assimilate immigrants ; a pattern of criminality that finds European cities far more violent than American ones, and a surge in Islam and radical Islam. 27
    अक्टूबर को फ्रांस में मुस्लिम युवकों द्वारा “ अल्लाहो - अकबर” के आह्वान के साथ आरंभ हुए दंगे यूरोप के इतिहास में एक बदलाव की शुरुआत हैं. पेरिस के बाहर क्लीची साउस बोइस में आरंभ हुए ये दंगे 11 वें दिन फ्रांस के 300 शहरों और कस्बों तक फैलते हुए बेल्जियम और जर्मनी तक फैल गए हैं. इस हिंसा ने जिसे पहले इंतिफादा, जेहाद, गुरिल्ला युद्ध, बगावत, विप्लव और गृह - युद्ध के नामों से पुकारा जाता रहा है, अनेक विचारों को उद्वेलित किया है.

  • I do not think that martial law, which has many grave disadvantages, is at present necessary, as I feel that the wide powers of the ordinance which I have quoted above should be sufficient.
    मैं नहीं मानता कि मार्शल लॉ, जिसकी अनेक गंभीर असुविधायें है, इस समय जरूरी है, क्योंकि मुझे लगता है कि जिस अध्यादेश का उल्लेख मैंने किया है, उसकी व्यापक सत्तायें स्थिति का सामना करने के लिए पर्याप्त होंगी ।

  • Has not news come to you concerning those who preceded you, such as Noah ' s people, and the ' Ad and Thamud, as well as those who came after them ? Only God knows who they were. The messengers came to them with clear signs, but they put their hands to their mouths saying," We deny the message you have been sent with. We have grave doubts about what you are inviting us to do."
    क्या तुम्हें उन लोगों की खबर नहीं पहुँची जो तुमसे पहले गुज़रे हैं, नूह की क़ौम और आद और समूद और वे लोग जो उनके पश्चात हुए जिनको अल्लाह के अतिरिक्त कोई नहीं जानता ? उनके पास उनके रसूल स्पष्टि प्रमाण लेकर आए थे, किन्तु उन्होंने उनके मुँह पर अपने हाथ रख दिए और कहने लगे," जो कुछ देकर तुम्हें भेजा गया है, हम उसका इनकार करते है और जिसकी ओर तुम हमें बुला रहे हो, उसके विषय में तो हम अत्यन्त दुविधाजनक संदेह में ग्रस्त है ।"

  • He is digging his own grave.
    वह अपनी क़ब्र खोद रहा है ।

  • Before Sheikh Abdullah is convicted, these questions must be considered very carefully and weighed in the spirit of the grave responsibility because of the repercussions which are inevitable.
    शेख अब्दुल्ला को दंड देने से पहले इन सवालों पर गौर करना, उन्हें अपरिहार्य परिणामों के प्रकाश में गहरी जिम्मेदारी के साथ परखना जरूरी है.

  • They said: O Salih! Thou hast been among us hitherto as that wherein our hope was placed. Dost thou ask us not to worship what our fathers worshipped ? Lo! we verily are in grave doubt concerning that to which thou callest us.
    उन्होंने कहा," ऐ सालेह! इससे पहले तू हमारे बीच ऐसा व्यक्ति था जिससे बड़ी आशाएँ थीं । क्या तू हमें उनको पूजने से रोकता है जिनकी पूजा हमारे बाप - दादा करते रहे है ? जिनकी ओर तू हमें बुला रहा है उसके विषय में तो हमें संदेह है जो हमें दुविधा में डाले हुए है ।"

  • And then, as he was coming out of Poresh Babu ' s door, he saw Lolita and thought that at this moment of final farewell 285 he should admit a grave misdemeanour and offer an epic explanation of his earlier conduct.
    इसके बाद ही परेश बाबू की देहरी पार करते ही जब उसने ललिता को देखा तब उसने सोचा, ललिता से अन्तिम विदा के इस क्षण में अपना भारी अपराध स्वीकार के और अपमनित होकर पिछले परिचय का एक समाधान कर देना चाहिए ।

  • Thus We appointed you a midmost nation that you might be witnesses to the people, and that the Messenger might be a witness to you ; and We did not appoint the direction thou wast facing, except that We might know who followed the Messenger from him who turned on his heels - - though it were a grave thing save for those whom God has guided ; but God would never leave your faith to waste - truly, God is All - gentle with the people, All - compassionate.
    और इसी प्रकार हमने तुम्हें बीच का एक उत्तम समुदाय बनाया है, ताकि तुम सारे मनुष्यों पर गवाह हो, और रसूल तुमपर गवाह हो । और जिस पर तुम रहे हो उसे तो हमने केवल इसलिए क़िबला बनाया था कि जो लोग पीठ - पीछे फिर जानेवाले है, उनसे हम उनको अलग जान लें जो रसूल का अनुसरण करते है । और यह बात बहुत भारी है, किन्तु उन लोगों के लिए नहीं जिन्हें अल्लाह ने मार्ग दिखाया है । और अल्लाह ऐसा नहीं कि वह तुम्हारे ईमान को अकारथ कर दे, अल्लाह तो इनसानों के लिए अत्यन्त करूणामय, दयावान है

0



  0