तृष्णा
उत्कट इच्छा
तमन्ना
ईप्सा
His sense of duty is the outcome of his craving to reach perfection of Being, the highest point of human consciousness.
उनकी कर्त्तव्य - भावना के मूल में आत्मा की पूर्णता तक पहुंचने की इच्छा थी जिसे हम मानवीय चेतना की पराकाष्ठा कहेंगे ।
And when they entered as their father had enjoined them, it availed them not against Allah at all ; it was only a craving in the soul of Ya qub that he satisfied ; verily he was endued with knowledge, for We had taught him ; but most of the people know not.
और जब ये सब भाई जिस तरह उनके वालिद ने हुक्म दिया था उसी तरह दाख़िल हुए मगर जो हुक्म ख़ुदा की तरफ से आने को था उसे याक़ूब कुछ भी टाल नहीं सकते थे मगर याक़ूब के दिल में एक तमन्ना थी जिसे उन्होंने भी युं पूरा कर लिया क्योंकि इसमे तो शक़ नहीं कि उसे चूंकि हमने तालीम दी थी साहिबे इल्म ज़रुर था मगर बहुतेरे लोग वाक़िफ नहीं
I have no craving for fame or money.
धन या यश की लालसा मुझे नहीं रही ।
The craving for ever - greater worldly gains and to excel others in that regard keeps you occupied
तुम्हें एक - दूसरे के मुक़ाबले में बहुतायत के प्रदर्शन और घमंड ने ग़फ़़लत में डाल रखा है,
In several cases, he tried to satisfy the craving for sex under the pretext of love.
अनेक बार प्रेम के बहाने उन्होंने यौन - पिपासा बुझाने का प्रयास किया ।
It is that which has created the separation of the individual life in the body from the life of the universe and stamped on it the character of want, limitation, hunger, thirst, craving for what it has not, a long groping after enjoyment and a hampered and baffled need of possession.
इसीने शरीर में विद्यमान व्यक्तिगत प्राण को विश्व के प्राण से पृथक् कर दिया है और उसपर अभाव, परिमितता, क्षुधा, तृषा, अप्राप्त वस्तु की लालसा, भोग की चिर अन्धवत् खोज एवं प्राप्ति की बाधापूर्ण और दुष्पूर आवश्यकता के स्वभाव की छाप लगा दी है ।
5. Whenever you have that craving, try deep breathing when either standing or sitting. Having a glass of water and exercising also helps to decrease the craving.
5. जब भी आपको तलब लगे तब खड़े होकर या बैठकर गहरी साँस लें । एक ग्लास पानी पीना तथा व्यायाम करना भी तलब को कम करने में मदद करता है ।
They belonged to the age when wholeness was the ideal葉he renaissance ideal, when craving for knowledge was considered a natural human impulse.
वे उस युग के व्यक्ति थे जब पूर्णता आदर्श था - पुनर्जागरण का आदर्श - जब ज्ञान की पिपासा मानव का स्वाभाविक आवेश समझा जाता था ।
Apart from the fact that it proved the craving for the Dutt family to write poetry in English, it achieved little literary worth.
साहित्यिक उत्कर्ष तो वह शायद ही कोई साध पाई ; पर हाँ, दत्त घराने वालों में जो ललक अंग्रेजी कविता लिखने की थी, उसका प्रमाण अलबत्ता बन गई ।
You tell them:" In all the commands revealed to me I find nothing which men have been forbidden to eat except carrion and running blood and flesh of the swine for it is unclean, or meat consecrated in the name of some other than God, which is profane. But if one is constrained to eat of these without craving or reverting to it, then surely your Lord is forgiving and kind."
कह दो," जो कुछ मेरी ओर प्रकाशना की गई है, उसमें तो मैं नहीं पाता कि किसी खानेवाले पर उसका कोई खाना हराम किया गया हो, सिवाय इसके लिए वह मुरदार हो, यह बहता हुआ रक्त हो या, सुअर का मांस हो - कि वह निश्चय ही नापाक है - या वह चीज़ जो मर्यादा से हटी हुई हो, जिसपर अल्लाह के अतिरिक्त किसी और का नाम लिया गया हो । इसपर भी जो बहुत विवश और लाचार हो जाए ; परन्तु वह अवज्ञाकारी न हो और न हद से आगे बढ़नेवाला हो, तो निश्चय ही तुम्हारा रब अत्यन्त क्षमाशील, दयाबान है ।"