Meaning of Waver in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  0 views
  • हिचकिचाना

  • डगमगाना

  • हिचकिचाहट

  • घटना बढ़ना

  • फड़फड़ाहट

  • लहराना/डगमगाना

  • बदलता रहना

  • हाथ हिला कर संकेत करने वाला

  • लड़खड़ाना

Synonyms of "Waver"

"Waver" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • Only those seek a leave from you who do not believe in Allah and the Last Day, and whose hearts are in doubt, so they waver in their doubt.
    इजाज़त तो बस वही लोग मॉगेंगे जो ख़ुदा और रोजे आख़िरत पर ईमान नहीं रखते और उनके दिल के शक़ कर रहे है तो वह अपने शक़ में डावॉडोल हो रहे हैं

  • Such teachers may easily waver in their dedication to their jobs as wages fluctuate, and they may even quit at a moment ' s notice.
    वेतन का घटना या बढ़ना नौकरी के प्रति इनकी निष्ठा तय करता है और ये किसी भी पल नौकरी छोड़ भी सकते हैं ।

  • Indeed those of you who turned back on the day when the two armies met – for it was the devil who caused them to waver, because of some of their deeds ; and undoubtedly Allah has forgiven them ; indeed Allah is Oft Forgiving, Most Forbearing.
    बेशक जिस दिन दो जमाअतें आपस में गुथ गयीं उस दिन जो लोग तुम में से भाग खड़े हुए उनके बाज़ गुनाहों की वजह से शैतान ने बहका के उनके पॉव उखाड़ दिए और ख़ुदा ने ज़रूर उनसे दरगुज़र की बेशक ख़ुदा बड़ा बख्शने वाला बुर्दवार है

  • They alone ask leave of thee who believe not in Allah and the Last Day, and whose hearts feel doubt, so in their doubt they waver.
    तुमसे छुट्टी तो बस वही लोग माँगते है जो अल्लाह और अन्तिम दिन पर ईमान नहीं रखते, और जिनके दिल सन्देह में पड़े है, तो वे अपने सन्देह ही में डाँवाडोल हो रहे है

  • He firmly resolved not to waver from his chosen path, and not retrace his steps, no matter what obstacles he may have to face, or hardships he may have to undergo.
    उन्होंने दृढ़ निश्चय किया कि कितनी ही विघ्नबाधाओं का सामना क्यों न करना पड़े, कितने ही संकट क्यों न आयें, अपे ध्येय से वे नहीं डिगेंग, पीछे नहीं हटेंगे ।

  • A44»., pur standards turned into action either waver on a flux of compromises or err by this partiality and unelastic structure.
    हमारे सभी मानदंड कार्य में परिणत किये जाने पर या तो समझौतो की दोला में दोलायमान रहते हैं अथवा इस आंशिकता एवं अनमनीय रचना के कारण अपने लक्ष्य से चूक जाते हैं ।

  • Only those who do not believe in God and the Last Day ask you for exemption. Their hearts are full of doubts, so they waver in their doubts.
    तुमसे छुट्टी तो बस वही लोग माँगते है जो अल्लाह और अन्तिम दिन पर ईमान नहीं रखते, और जिनके दिल सन्देह में पड़े है, तो वे अपने सन्देह ही में डाँवाडोल हो रहे है

  • To Him belongs everyone in the heavens and the earth. Those near Him are not too proud to worship Him, nor do they waver.
    और आकाशों और धरती में जो कोई है उसी का है । और जो उसके पास है वे न तो अपने को बड़ा समझकर उसकी बन्दगी से मुँह मोड़ते है औऱ न वे थकते है

  • Remember when Moses said to his people," O my people, why do you cause me grief when you know that I am God ' s Messenger to you ?" When they wavered, God let their hearts waver too. God does not guide transgressors.
    और जब मूसा ने अपनी क़ौम से कहा कि भाइयों तुम मुझे क्यों अज़ीयत देते हो हालॉकि तुम तो जानते हो कि मैं तुम्हारे पास ख़ुदा का रसूल हूँ तो जब वह टेढ़े हुए तो ख़ुदा ने भी उनके दिलों को टेढ़ा ही रहने दिया और ख़ुदा बदकार लोगों को मंज़िले मक़सूद तक नहीं पहुँचाया करता

  • It is the Truth from thy Lord, so be not thou of those who waver.
    सत्य तुम्हारे रब की ओर से है । अतः तुम सन्देह करनेवालों में से कदापि न होगा

0



  0