दृश्य
झलक
दृष्टि
अलौकिक सौंदर्य
ज्योति
स्वप्न
दूरदर्शिता
नयनिमा
ईक्षा
Imaginativeness
Our collective vision at Naya Jeevan,
नया जीवन में हमारा साझा लक्ष्य,
Occurrence of vision when the eye is dark - adapted.
दृष्टिगोचर होना जब नेत्र अंधकार के अनुकूल हो जाते हैं.
When We said to you, ‘Indeed your Lord encircles those people, ’ We did not appoint the vision that We showed you except as a tribulation for the people and the tree cursed in the Quran. We warn them, but it only increases them in their outrageous rebellion.
जब हमने तुमसे कहा," तुम्हारे रब ने लोगों को अपने घेरे में ले रखा है और जो अलौकिक दर्शन हमने तुम्हें कराया उसे तो हमने लोगों के लिए केवल एक आज़माइश बना दिया और उस वृक्ष को भी जिसे क़ुरआन में तिरस्कृत ठहराया गया है । हम उन्हें डराते है, किन्तु यह चीज़ उनकी बढ़ी हुई सरकशी ही को बढ़ा रही है ।"
He goes on to say that the vision of God is granted only to those who live in the ecstasy Ishg of God ; the rest are only a burden on this earth.
आगे कहते है फ़रीद कि ईश्वर का दर्शन उन्हें ही प्राप्त होता है जो उसके इश्क़ में डूबे रहते है, अन्य सब तो धरती पर भार ही है ।
Its third power brings or looses out these things by the effective ideation, vision, authentic identities of the divine knowledge, movement of the divine will - force, vibration of the divine delight intensities into a universal harmony, an illimitable diversity, a manifold rhythm of their powers, forms and interplay of living consequences.
इसकी तीसरी शक्ति इन वस्तुओं को अमोघ विचार और अन्तर्दर्शन के द्वारा तथा दिव्य ज्ञान के यथार्थ तादात्म्यों, दिव्य संकल्पशक्ति की गति एवं दिव्य आनन्दोद्रेकों के स्पन्दन के द्वारा विराट् - सामण्जस्य और असीम विविधता के रूप में, इनकी शक्तियों और आकृतियों के तथा सजीव परणामों की परस्पर - लीला के बहुविध लयताल के रूप में प्रकाशित या निर्मुक्त कर देती है ।
As detailed in the previous pages, Bharati did verily give a new vision and direction to modern Tamil literature.
अध्याय 15 जैसा कि पिछले पृष्ठों में कहा जा चुका है, भारती ने आधुनिक तमिष साहित्य को नयी दृष्टि और नयी दिशा दी है ।
Nagendra needed no supernatural vision to caution him against Kunda.
नगेंद्र को कुंद के प्रति सतर्क करने के लिए जरूरी नहीं था कि नगेंद्र को अतिमानवीय दृष्टि दी जाती ।
As agent or as channel of the Supreme Will it must determine by its vision and sanction or refusal the use that shall be made of the storage of energy, the conditions of environment, the rhythm of combined movement which are provided by Prakriti for the labour of the natural instruments, mind, life and body.
परम इच्छाशक्ति के माध्यम या वाहन के रूप में उसे अपनी अन्तर्दृष्टि और स्वीकृति या अस्वीकृति के द्वारा यह निर्णय करना होगा कि प्रकृति ने मन - प्राण - शरीररूपी प्राकृतक करणों की चेष्टा के लिये जो शक्ति - भंडार, पारपार्श्विक अवस्थाएं तथा सम्मिलित गति के लयताल प्रदान किये हैं, उनका क्य प्रयोग किया जायेगा ।
I am happy to note that Karnataka is the first State in the country to unveil a" vision - 2020" for comprehensive development.
मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि कर्नाटक देश का ऐसा प्रथम राज्य है जिसने समग्र विकास के लिए ‘संकल्पना - 2020’ आरम्भ की है ।
Indeed, Allah, in truth, has realized His Messenger ' s vision. You shall enter the Sacred Mosque in security if Allah wills, with hair shaven or cut short and without fear. He knew what you did not know, and granted you a near victory.
निश्चय ही अल्लाह ने अपने रसूल को हक़ के साथ सच्चा स्वप्न दिखाया," यदि अल्लाह ने चाहा तो तुम अवश्य मस्जिदे हराम में प्रवेश करोगे बेखटके, अपने सिर के बाल मुड़ाते और कतरवाते हुए, तुम्हें कोई भय न होगा ।" हुआ यह कि उसने वह बात जान ली जो तुमने नहीं जानी । अतः इससे पहले उसने शीघ्र प्राप्त होनेवाली विजय तुम्हारे लिए निश्चिंत कर दी