Meaning of Unwittingly in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  1 view
  • अनजाने में

  • अनजाने से

  • धोखे से

  • अज्ञानतापूर्वक

Synonyms of "Unwittingly"

Antonyms of "Unwittingly"

"Unwittingly" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • This lala or sport conjures up a little situation which the poet hails with the indulgence of devotion: the unsuspecting, doting old Nanda makes it easy for the lovers to have their wish to be all by themselves, and thus unwittingly helps in bringing about their union.
    बिना कोई संदेह किए बूढ़े नंद प्रेमियों के लिए निर्द्वन्द्व एकांत की स्थिति को आसान कर देते हैं और इस तरह अनायास दोनों के मिलन में सहायक होते हैं ।

  • Then indeed your Lord – for those who unwittingly commit evil and then repent and reform themselves – indeed your Lord is then, surely, Oft Forgiving, Most Merciful.
    मगर वह लोग खुद अपने ऊपर सितम तोड़ रहे हैं फिर इसमे शक़ नहीं कि जो लोग नादानी से गुनाह कर बैठे उसके बाद सदक़ दिल से तौबा कर ली और अपने को दुरुस्त कर लिया तो इसमें शक़ नहीं कि तुम्हारा परवरदिगार इसके बाद बख्शने वाला मेहरबान है

  • O believers, if an ungodly man comes to you with a tiding, make clear, lest you afflict a people unwittingly, and then repent of what you have done.
    ऐ लोगों, जो ईमान लाए हो! यदि कोई अवज्ञाकारी तुम्हारे पास कोई ख़बर लेकर आए तो उसकी छानबीन कर लिया करो । कहीं ऐसा न हो कि तुम किसी गिरोह को अनजाने में तकलीफ़ और नुक़सान पहुँचा बैठो, फिर अपने किए पर पछताओ

  • They become a curse when they wittingly or unwittingly permit wickedness or incite people to hatred, violence or bloodshed against the followers of other religions or sects within their own religion.
    जब वे जानबूझकर अथवा अनजाने में बुराई और द्वेष को अवसर देते हैं अथवा दूसरे धर्मावलंबियों या अपने ही धर्म में दूसरे मतानुयायियों के विरूद्ध घृणा, हिंसा और रक्तपात को भड़काते हैं तो वे अभिशाप बन जाते हैं ।

  • He was startled to realise that he had landed himself unwittingly in the same situation.
    आज अनजाने ही उसी परिस्थिति में आकर वह चौंक उठा ।

  • O ye who believe! If a wicked person comes to you with any news, ascertain the truth, lest ye harm people unwittingly, and afterwards become full of repentance for what ye have done.
    ऐ लोगों, जो ईमान लाए हो! यदि कोई अवज्ञाकारी तुम्हारे पास कोई ख़बर लेकर आए तो उसकी छानबीन कर लिया करो । कहीं ऐसा न हो कि तुम किसी गिरोह को अनजाने में तकलीफ़ और नुक़सान पहुँचा बैठो, फिर अपने किए पर पछताओ

  • O believers, if an ungodly man comes to you with a tiding, make clear, lest you afflict a people unwittingly, and then repent of what you have done.
    ऐ ईमानदारों अगर कोई बदकिरदार तुम्हारे पास कोई ख़बर लेकर आए तो ख़ूब तहक़ीक़ कर लिया करो कि तुम किसी क़ौम को नादानी से नुक़सान पहुँचाओ फिर अपने किए पर नादिम हो

  • They are unwittingly making an addiction of education. 3.
    बिना जाने बूझे वे शिक्षा को एक व्यसन बना रहे हैं ।

  • In the case before us, the persons charged with contempt have at once admitted their guilt, and have expressed their deep regret at having unwittingly cast an undeserved slur upon a learned judge of this court.
    मौजूदा मुकदमे में, अदालत की अवमानना करने के दोषी व्यक्तियों ने फौरन अपना अपराध स्वीकर कर लिया और अदालत के एक विद्वान न्यायाधीश पर अनजाने में, झूठा आक्षेप करने पर गहरा अफसोस जाहिर किया ।

  • Two innocent children all unwittingly hurled themselves into the ocean of life.
    दो निर्दोष बालक अज्ञात संसार - सागरमें कूद पडे ।

0



  0