Meaning of Perverse in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  0 views
  • पथभ्रष्ट

  • विकृत

  • जान बूझकर ग़लत व्यवहार करने वाला

  • ज़िद्दी

Synonyms of "Perverse"

"Perverse" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • Coming to Madras, Bharati saw that there was a far - flung public of intellectuals whom he could address in a serious, responsible, and truly committed manner instead of writing to please a single perverse patron.
    मद्रास आने पर उन्होंने देखा कि जनसाधारण में भी बुद्धिजीवियों और गंभीरतापूर्वक सोचने वालों का ऐसा एक वर्ग है जिन्हें वे इच्छित ढंग से जिम्मेदारी के साथ संबोधित कर सकते हैं ।

  • These were the people of ' Ad who denied the word of their Lord and rebelled against His apostles, and followed the bidding of every perverse tyrant.
    ये आद है, जिन्होंने अपने रब की आयतों का इनकार किया ; उसके रसूलों की अवज्ञा की और हर सरकश विरोधी के पीछे चलते रहे

  • God of you all is One God ; so those who believe not in the Hereafter - their hearts are perverse and they are stiff - necked.
    तुम्हारा परवरदिगार यकता खुदा है तो जो लोग आख़िरत पर ईमान नहीं रखते उनके दिल ही इन्कार करते हैं और वह बड़े मग़रुर हैं

  • Under that Section, the husband can seek divorce on grounds of adultery on the part of his wife and the wife can seek divorce on the ground that the husband has become convert to another religion and has gone through marriage with another woman or has been guilty of a incestuous adultery, b bigamy with adultery, c marriage with another woman with adultery, d rape, sodomy or bestiality, e adultery coupled with such cruelty as without adultery would have entitled her to a divorce, a mensa etoro a system of divorce created by the Roman Catholic Church equivalent to judicial separation on grounds of adultery, perverse practices, cruelty, heresy and apostasy and f adultery coupled with desertion without reasonable excuse for two years or more.
    इस धारा के अनुसार कोई पति इस आधार पर विवाह विच्छेद की मांग कर सकता है कि पत्नी जारकर्म की दोषी है, किंतु पत्नी इस आधार पर विवाह विच्छेद की मांग कर सकती है कि उसका पति धर्म परिवर्तन करके दूसरे धर्म को मानने लगा है और उस विवाह विच्छेद पीछला पेज होम पेज अगला पेज पीछला पेज होम पेज अगला पेज के लिए हकदार बना देती है - ए मेन्सा एटोरो यह रोमन चर्च द्वारा बनाई गई विवाह - विच्छेद की एक ऐसी पद्घति है जो जारकर्म, दोषपूर्ण आचरण, क्रूरता, धर्मद्रोह, धर्म विमुखता के आधारों पर न्यायिक पृथक्करण के समकक्ष है और च दो वर्ष या इससे अधिक समय से युक्तिसंगत कारण के बिना परित्याग सहित जारकर्म का दोषी है ।

  • So we perverted you, for we were perverse. ’
    सो हमने तुम्हे बहकाया । निश्चय ही हम स्वयं बहके हुए थे ।"

  • His officers were perverse, for he had been neglectful.
    उसके अधिकारी भ्रष्ट थे उनके लिए वह उपेक्षणीय हो चुका था ।

  • The Self in the lower hemisphere is shrouded in name and form ; its consciousness is broken up by the division between the internal and external, the individual and universal ; its vision and sense are turned outward ; its force, limited by division of its consciousness, works in fetters ; its knowledge, will, power, delight, divided by this division, limited by this limitation, are open to the experience of their contrary or perverse forms, to ignorance, weakness and suffering.
    निम्न गोलार्द्ध में ' पुरुष ' नाम और रूप के अन्दर आच्छादित है ; उसकी चेतना आन्तरिक और बाह्य व्यक्ति और विराट् के बीच विभाजन के द्वारा खण्डित है ; उसकी दृष्टि और इन्द्रियशक्ति बाहर की ओर मुड़ी हुई है ; उसकी शक्ति, उसकी चेतना के विभाजन के द्वारा सीमित होने के कारण, बन्धन में जकड़ी हुई की तरह कार्य करती है ; उसका ज्ञान, संकल्प, बल और आनन्द इस विभाजन से विभक्त तथा इस सीमाबन्धन से आबद्ध होने के कारण अपने विरोधी या विपरीत रूपों के अनुभव की ओर अर्थात् अज्ञान, दुःख और दुर्बलता की ओर खुले हुए हैं ।

  • Indeed, as for My servants you do not have any authority over them, except the perverse who follow you,
    मेरे बन्दों पर तो तेरा कुछ ज़ोर न चलेगा, सिवाय उन बहके हुए लोगों को जो तेरे पीछे हो लें

  • Allah has promised to those among you who believe and do righteous deeds, that He will make them successors in the land just as He made those who passed away before them, and that He will establish their religion, which He has approved for them, on strong foundations and will change their state of fear into peace and security. Let them worship Me and associate none with Me ; and the one who disbelieves after this," shall be of those who are perverse transgressors.
    तुम में से जिन लोगों ने ईमान क़ुबूल किया और अच्छे अच्छे काम किए उन से ख़ुदा ने वायदा किया कि उन को दिन रुए ज़मीन पर ज़रुर नाएब मुक़र्रर करेगा जिस तरह उन लोगों को नाएब बनाया जो उनसे पहले गुज़र चुके हैं और जिस दीन को उसने उनके लिए पसन्द फरमाया है उस पर उन्हें ज़रुर ज़रुर पूरी क़ुदरत देगा और उनके ख़ाएफ़ होने के बाद अमन से ज़रुर बदल देगा कि वह मेरी ही इबादत करेंगे और किसी को हमारा शरीक न बनाएँगे और जो शख्स इसके बाद भी नाशुक्री करे तो ऐसे ही लोग बदकार हैं

  • The said finding of fact also cannot be regarded as perverse by this Court
    तथ्य की उक्त खोज को भी इस कोर्ट द्वारा विकृत नहीं माना जा सकता है

0



  0