Meaning of Impress in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  2 views
  • प्रभावित करना

  • प्रभाव डालना

  • सूत को रंगना

  • अंकित करना

  • ज़बर्दस्ती ले जाना

Synonyms of "Impress"

"Impress" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • When you see them, their bodies impress you, and if they speak, you listen to their speech. Yet they are like dry logs set reclining. They suppose every cry is directed against them. They are the enemy, so beware of them. May Allah assail them, where do they stray ?!
    तुम उन्हें देखते हो तो उनके शरीर तुम्हें अच्छे लगते है, औरयदि वे बात करें तो उनकी बात तुम सुनते रह जाओ । किन्तु यह ऐसा ही है मानो वे लकड़ी के कुंदे है, जिन्हें खड़ा कर दिया गया हो । हर ज़ोर की आवाज़ को वे अपने ही विरुद्ध समझते है । वही वास्तविक शत्रु हैं, अतः उनसे बचकर रहो । अल्लाह की मार उनपर । वे कहाँ उल्टे फिरे जा रहे है!

  • They tried to impress on him that ' it would not be good ' if there was no message from him.
    उन्होंने उनको यह समझाने की कोशिश की कि उनका कोई संदेश न हो तो अच्छा नहीं लगेगा ।

  • As the object of these novels was to provide exciting entertainment to the readers, who comprised mainly the leisured class and literate women and at the same time to impress upon them the evil effects of unmoral behaviour and the good that resulted from leading a virtuous life they ended on a happy note, the good being rewarded and the wicked punished.
    चूंकि इन उपन्यासों का उद्देश्य पाठकों को उत्तेजनात्मक आनंद देना पाठकों में मुख्यतया फुरसत वाले लोग और शिक्षित महिलाएं थीं और साथ ही अनैतिक व्यवहार के बुरे प्रभावों और गुणयुक्त जीवन से पैदा होने वाले लाभों से अवगत कराना था इसलिए उपन्यासों का अंत सुखमय होता अर्थात् भले पात्र को पुरस्कार मिलता और दुष्ट पात्र को सजा ।

  • Beyond that, women are not lawful for you, nor that you should change them for other wives even though their beauty should impress you, except those whom your right hand owns. Allah is watchful over all things.
    अब उन के बाद औरतें तुम्हारे वास्ते हलाल नहीं और न ये जायज़ है कि उनके बदले उनमें से किसी को छोड़कर और बीबियाँ कर लो अगर चे तुमको उनका हुस्न कैसा ही भला मालूम हो मगर तुम्हारी लौंडियाँ और खुदा तो हर चीज़ का निगरॉ है

  • To complete our works we must impress this gods by pooja.
    इच्छित कर्म करने के लिये इनमें से एक या कई देवताओं को कर्मकाण्ड और पूजा द्वारा प्रसन्न करना ज़रूरी है ।

  • One peculiarity of Almast is that in every poem he leaves an impress of his personality or of his point of view.
    अलमस्त की एक विशेषता यह है कि प्रत्येक कविता में वे अपने व्यक्तित्व अथवा विचारधारा की छाप अवश्य छोड़ते हैं ।

  • OpenOffice. org impress Import Filter for KPresenter
    केप्रेजेन्टर के लिए ओपनऑफ़िस. ऑर्ग इम्प्रेस आयात फ़िल्टरName

  • This programme is meant only to please the Commissioner and to impress him, I answered rather bluntly.
    यह सब तो सिर्फ डायरेक्टर महोदय को खुश करने और उनसे प्रशंसा पाने के लिए ही किया जा रहा है न ?

  • While this long narrative effusion bears an unmistakable impress of Rabi ' s reading of the English romantic poets, the other major attempt of this period, the sheaf of songs entitled Bhanusimha Thakurer Padavali - LRB - Songs of Bhanu Singh Thakur - RRB - hzis an altogether different impress.
    यह दीर्घ आख्यानमूलक उदगार, रवि के ऊपर अंग्रेजी के स्वच्छंदतावादी कवियों के अध्ययन के अनिवार्य प्रभाव को अंकित करते हैं. इस दौर में लिखित उनकी दूसरी रचना थी ' भानु सिंह ठाकुरेर पदावली ' जो फुटकर पदों का संग्रह था और जिसके मूल में एक दूसरी प्रेरणा कार्य कर रही थी.

  • In Choran Nu Mor Thief Against Thief Manmohan and his wife Ramkali collect in their sitting room some furniture, sofa, chairs, etc., from their neighbours to impress Chuni Lal who is coming to negotiate the marriage of his daughter to their son.
    चोरां नू मोर चोरों को चोर में मनमोहन और उसकी पत्नी रामकली कुछ फर्नीचर, सोफ़ा, कुर्सियों इत्यादि अपने पड़ोससियों के घर से लाकर अपनी बैठक में इसलिए इकट्ठी करते हैं ताकि चुन्नी लाल प्रभावित हो सके जो अपनी लड़की की उनके लड़के के साथ शादी की बात करने आ रहा है ।

0



  0