Meaning of Hate in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  0 views
  • घृणा करना

  • घृणा

  • द्वेष

  • द्वेष करना

  • नापसन्द

  • नङरत

  • घृणापूर्ण

Synonyms of "Hate"

Antonyms of "Hate"

"Hate" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • We must hate none, despise none, be repelled by none ; for in all we have to see the One disguised or manifested at his pleasure.
    हमें किसी से घृणा नहीं करनी चाहिये, किसीको नीच नहीं समझना चाहिये, किसी से जुगुप्सा नहीं करनी चाहिय ; क्योंकि सभीमें हमें उस एकमेव के दर्शन करने हैं जो स्वेच्छापूर्वक प्रकट या प्रच्छन्न है ।

  • I will not hate for you
    तुम्हारे लिए नफरत नहीं करूँगी.

  • O ye who believe! It is not lawful for you forcibly to inherit the women, nor ye should put constraint upon them that ye may take away a part of that which ye have given them, unless they be guilty of flagrant lewdness. But consort with them in kindness, for if ye hate them it may happen that ye hate a thing wherein Allah hath placed much good.
    ऐ ईमान लानेवालो! तुम्हारे लिए वैध नहीं कि स्त्रियों के माल के ज़बरदस्ती वारिस बन बैठो, और न यह वैध है कि उन्हें इसलिए रोको और तंग करो कि जो कुछ तुमने उन्हें दिया है, उसमें से कुछ ले उड़ो । परन्तु यदि वे खुले रूप में अशिष्ट कर्म कर बैठे तो दूसरी बात है । और उनके साथ भले तरीक़े से रहो - सहो । फिर यदि वे तुम्हें पसन्द न हों, तो सम्भव है कि एक चीज़ तुम्हें पसन्द न हो और अल्लाह उसमें बहुत कुछ भलाई रख दे

  • O you who have faith! Avoid much suspicion ; indeed some suspicions are sins. And do not spy on one another or backbite. Will any of you love to eat the flesh of his dead brother ? You would hate it. Be wary of Allah ; indeed Allah is all - clement, all - merciful.
    ऐ ईमान लानेवालो! बहुत से गुमानों से बचो, क्योंकि कतिपय गुमान गुनाह होते है । और न टोह में पड़ो और न तुममें से कोई किसी की पीठ पीछे निन्दा करे - क्या तुममें से कोई इसको पसन्द करेगा कि वह मरे हुए भाई का मांस खाए ? वह तो तुम्हें अप्रिय होगी ही । - और अल्लाह का डर रखो । निश्चय ही अल्लाह तौबा क़बूल करनेवाला, अत्यन्त दयावान है

  • Once somebody showed hate and negligence in the service of master and squeezed his nose eyebrows.
    एक बार किसी ने गुरुदेव की सेवा में घृणा और लापरवाही दिखाई तथा घृणा से नाक भौंहें सिकोड़ीं ।

  • I hate you with all of my heart.
    मैं तुम से पूरे दिस से नफ़रत करता हूं ।

  • The proud assembly of his nation said: ' We will expel you Shu ' aib and those who believe with you from our village unless you return to our creed ' He replied: ' Even though we hate it ?
    तो उनकी क़ौम में से जिन लोगों को बड़ा घमण्ड था कहने लगे कि ऐ शुएब हम तुम्हारे साथ ईमान लाने वालों को अपनी बस्ती से निकाल बाहर कर देगें मगर जबकि तुम भी हमारे उसी मज़हब मिल्लत में लौट कर आ जाओ

  • The old man was in a legalistic and malevolent mood, and Nehru was full of hate against the League.
    बूढे गांधी कानूनी और दुर्भावनापूर्ण मूड में थे और नेहरू लीग के प्रति घृणा से भरे थे ।

  • Darkness cannot drive out darkness, only light can do that. hate cannot drive out hate ; only love can do that.
    अंधकार से अंधकार को दूर नहीं किया जा सकता है, केवल प्रकाश से ही ऐसा किया जा सकता है. नफरत से नफरत को नहीं हटाया जा सकता है, केवल प्यार से ही ऐसा किया जा सकता है.

  • Blaming “ terrorism” means ignoring those beliefs - at great cost. If the enemy consists of terrorists “ motivated by hate, ” as President Bush put it, what can one do other than kill them ? hate lacks an ideology or intellectual framework that one can refute. The West is left with nothing but guns to protect itself from the next assault. There can be no strategy for victory, only tactics to stave off harm. “
    आतंकवाद” को दोष देने का अर्थ होगा कि इसके साथ जुडे विश्वास और आस्था को नकारना । यदि हमारे शत्रु घृणा से प्रेरित आतंकवादी हैं जैसा कि राष्ट्रपति बुश का कहना है तो कोई उन्हें मारने के सिवा और क्या कर सकता है ? घृणा के पीछे कोई विचारधारा या बौद्धिक ढाँचा नहीं होती और उसका प्रतिरोध किया जा सकता है । पश्चिम के पास स्वयं को अगले आक्रमण से बचाने के लिये बंदूक से अपनी रक्षा के सिवाय कोई मार्ग नहीं है । विजय के लिये कोई रणनीति नहीं है केवल तरीका है कि स्वयं को क्षति से बचाया जा सके ।

0



  0