Meaning of Favored in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  0 views
  • सुखद

  • पसंदीदा

  • कृपापात्र

Synonyms of "Favored"

"Favored" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • O Children of Israel! Remember My blessing which I bestowed upon you, and that I have favored you over all people.
    बनी इसराईल मेरी उन नेअमतों को याद करो जो मैंनं तुम को दी हैं और ये कि मैंने तुमको सारे जहाँन पर फज़ीलत दी

  • And Allah has favored some of you over others in provision. But those who were favored would not hand over their provision to those whom their right hands possess so they would be equal to them therein. Then is it the favor of Allah they reject ?
    और अल्लाह ने तुममें से किसी को किसी पर रोज़ी में बड़ाई दी है । किन्तु जिनको बड़ाई दी गई है वे ऐसे नहीं है कि अपनी रोज़ी उनकी ओर फेर दिया करते हों, जो उनके क़ब्ज़े में है कि वे सब इसमें बराबर हो जाएँ । फिर क्या अल्लाह के अनुग्रह का उन्हें इनकार है ?

  • And We gave David and Solomon knowledge. They said, “ Praise God, who has favored us over many of His believing servants. ”
    और इसमें शक नहीं कि हमने दाऊद और सुलेमान को इल्म अता किया और दोनों ने कहा ख़ुदा का शुक्र जिसने हमको अपने बहुतेरे ईमानदार बन्दों पर फज़ीलत दी

  • O Children of Israel! Remember My favor which I bestowed upon you, and I that favored you over all nations.
    ऐ बनी इसराइल मेरी उन नेअमतों को याद करो जो मैंने पहले तुम्हें दी और ये कि हमने तुमको सारे जहान के लोगों से बढ़ा दिया

  • We have honored the Children of Adam, and carried them on land and sea, and provided them with good things, and greatly favored them over many of those We created.
    हमने आदम की सन्तान को श्रेष्ठता प्रदान की और उन्हें थल औऱ जल में सवारी दी और अच्छी - पाक चीज़ों की उन्हें रोज़ी दी और अपने पैदा किए हुए बहुत - से प्राणियों की अपेक्षा उन्हें श्रेष्ठता प्रदान की

  • And indeed, there is among you he who lingers behind ; and if disaster strikes you, he says," Allah has favored me in that I was not present with them."
    तुमसे से कोई ऐसा भी है जो ढीला पड़ जाता है, फिर यदि तुमपर कोई मुसीबत आए तो कहने लगता है कि अल्लाह ने मुझपर कृपा की कि मैं इन लोगों के साथ न गया

  • Look how We have favored some of them over others. But the Hereafter is greater in degrees and greater in distinction.
    देखो, कैसे हमने उनके कुछ लोगों को कुछ के मुक़ाबले में आगे रखा है! और आख़िरत दर्जों की दृष्टि से सबसे बढ़कर है और श्रेष्ठ़ता की दृष्टि से भी वह सबसे बढ़ - चढ़कर है

  • See how We have favored some of them over others ; yet the Hereafter is greater in ranks, and greater in favors.
    ज़रा देखो तो कि हमने बाज़ लोगों को बाज़ पर कैसी फज़ीलत दी है और आख़िरत के दर्जे तो यक़ीनन कहीं बढ़के है और वहाँ की फज़ीलत भी तो कैसी बढ़ कर है

  • Thereupon, two pious men whom Allah had favored said: ' Go in to them through the gate, and if you enter you shall surely be victorious. In Allah put your trust, if you are believers '
    वह आदमी जो ख़ुदा का ख़ौफ़ रखते थे और जिनपर ख़ुदा ने ख़ास अपना फ़ज़ल किया था बेधड़क बोल उठे कि उनपर हमला करके इधर तुम फाटक में घुसे और तुम्हारी जीत हो गयी और अगर सच्चे ईमानदार हो तो ख़ुदा ही पर भरोसा रखो

  • Or, has He taken daughters from those He has created for Himself and favored sons for you ?
    या जो कुछ वह पैदा करता है उसमें से उसने स्वयं ही अपने लिए तो बेटियाँ लीं और तुम्हें चुन लिया बेटों के लिए ?

0



  0