Meaning of Disgraceful in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  0 views
  • शर्मनाक

  • लज्जाजनक

  • लज्जाप्रद

Synonyms of "Disgraceful"

"Disgraceful" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • Those who are niggardly and bid people to be niggardly and hide what Allah has given them out of His grace ; and We have prepared for the unbelievers a disgraceful chastisement.
    वे जो स्वयं कंजूसी करते है और लोगों को भी कंजूसी पर उभारते है और अल्लाह ने अपने उदार दान से जो कुछ उन्हें दे रखा होता है, उसे छिपाते है, जो हमने अकृतज्ञ लोगों के लिए अपमानजनक यातना तैयार कर रखी है

  • And never must the disbelievers be under the illusion that the respite We give them is any good for them ; We give them respite only for them to further advance in their sins ; and for them is a disgraceful punishment.
    और जिन लोगों ने कुफ़्र इख्तियार किया वह हरगिज़ ये न ख्याल करें कि हमने जो उनको मोहलत व बेफिक्री दे रखी है वह उनके हक़ में बेहतर है हमने मोहल्लत व बेफिक्री सिर्फ इस वजह से दी है ताकि वह और ख़ूब गुनाह कर लें और उनके लिए रूसवा करने वाला अज़ाब है

  • Those who are miserly and enjoin miserliness on other men and hide what Allah has bestowed upon them of His Bounties. And We have prepared for the disbelievers a disgraceful torment.
    ये वह लोग हैं जो ख़ुद तो बुख्ल करते ही हैं और लोगों को भी बुख्ल का हुक्म देते हैं और जो माल ख़ुदा ने अपने फ़ज़ल व से उन्हें दिया है उसे छिपाते हैं और हमने तो कुफ़राने नेअमत करने वालों के वास्ते सख्त ज़िल्लत का अज़ाब तैयार कर रखा है

  • So We let loose on them a violent wind for several days of distress to make them taste a most disgraceful punishment here in this world, and far more shameful will be the punishment in the Hereafter, and there will be no succour for them.
    अन्ततः हमने कुछ अशुभ दिनों में उनपर एक शीत - झंझावात चलाई, ताकि हम उन्हें सांसारिक जीवन में अपमान और रुसवाई की यातना का मज़ा चखा दें । और आख़िरत की यातना तो इससे कहीं बढ़कर रुसवा करनेवाली है । और उनको कोई सहायता भी न मिल सकेगी

  • And some people buy words of play, in order to mislead from Allah’s path, without knowledge ; and to make it an article of mockery ; for them is a disgraceful punishment.
    लोगों में से कोई ऐसा भी है जो दिल को लुभानेवाली बातों का ख़रीदार बनता है, ताकि बिना किसी ज्ञान के अल्लाह के मार्ग से भटकाए और उनका परिहास करे । वही है जिनके लिए अपमानजनक यातना है

  • And whosoever disobeys Allah and His Messenger, and transgresses His limits, He will cast him into the Fire, to abide therein ; and he shall have a disgraceful torment.
    और जिस शख्स से ख़ुदा व रसूल की नाफ़रमानी की और उसकी हदों से गुज़र गया तो बस ख़ुदा उसको जहन्नुम में दाख़िल करेगा

  • He strongly disapproved the grow - ing commercial tendencies of the stage and deplored its disgraceful humour.
    उन्होंने मंच की विकासमान वाणिज्यिक प्रवृत्तियों को प्रबल रूप से अस्वीकार किया और इसके लज्जाजनक परिहास के कारण दुःखी हुए ।

  • What we have to do is to ensure that the miserable victims of these disgraceful outbreaks are helped as promptly and effectively as possible.
    हमें जो करना है वह यह है कि हम इस बात को निश्चित बनायें कि इन लज्जाजनक उपद्रवों के शिकार बने हुए लोगों को जल्दी से जल्दी और परिणामकारी ढंग से सहायता प्राप्त हो ।

  • Indeed those who oppose Allah and His Noble Messenger have been humiliated, like those before them who were humiliated, and We have indeed sent down clear verses ; and for the disbelievers is a disgraceful punishment.
    जो लोग अल्लाह और उसके रसूल का विरोध करते हैं, वे अपमानित और तिरस्कृत होकर रहेंगे, जैसे उनसे पहले के लोग अपमानित और तिरस्कृत हो चुके है । हमने स्पष्ट आयतें अवतरित कर दी है और इनकार करनेवालों के लिए अपमानजनक यातना है

  • So when We sent the command of death towards him, no one revealed his death to the jinns except the termite of the earth which ate his staff ; and when he came to the ground, the truth about the jinns was exposed – if they had known the hidden, they would not have remained in the disgraceful toil.
    फिर जब हमने उसके लिए मौत का फ़ैसला लागू किया तो फिर उन जिन्नों को उसकी मौत का पता बस भूमि के उस कीड़े ने दिया जो उसकी लाठी को खा रहा था । फिर जब वह गिर पड़ा, तब जिन्नों पर प्रकट हुआ कि यदि वे परोक्ष के जाननेवाले होते तो इस अपमानजनक यातना में पड़े न रहते

0



  0