Meaning of Discord in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  0 views
  • मतभेद

  • असहमति

  • बेसुरापन

Synonyms of "Discord"

Antonyms of "Discord"

"Discord" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • But there has been little communal strife: indeed what there has been is negligible compared with communal discord in British India.
    परन्तु राज्य में बहुत कम साम्प्रदायिक झगडे - फसाद हुए है, और अगर कुछ हुए भी तो वे ब्रिटिश भारत के साम्प्रदायिक दंगों की तुलना में नगण्य रहे हैं ।

  • His activities often brought ruin to big, rich families by creating discord among members and leading then into wasteful litigation '.
    बडे बडे और रईस परिवारों के सदस्यों के बीच मनमुटाव पैदा कर और उन्हें बेकार के मुकदमों में उलझाकर वह अक्सर अपनी गतिविधियों से उनको बरबाद कर डालता हे ।

  • And if an incitement to discord is made to thee by the Evil One, seek refuge in Allah. He is the One Who hears and knows all things.
    और अगर तुम्हें शैतान की तरफ से वसवसा पैदा हो तो ख़ुदा की पनाह माँग लिया करो बेशक वह सुनता जानता है

  • There is always a disharmony and a discord between the moral law in the individual and the law of his needs and desires, between the moral law proposed to society and the physical and vital needs, desires, customs, prejudices, interests and passions of the caste, the clan, the religious community, the society, the nation.
    व्यक्ति में निहित नियम तथा उसकी आवश्यकताओं एवं कामनाओं के नियम के बीच, समाज के समक्ष प्रस्तुत नैतिक नियम तथा जाति, कुल, धार्मिक संघ, समाज एवं राष्ट्र की भौतिक एवं प्राणिक आवश्यकाताओं, कामनाओं, रीति - रिवाजों, पक्षपातों, स्वार्थों एवं आवेशों के बीच सदैव असामंजस्य तथा वैषम्य रहता है ।

  • Had they mobilized with you, they would have added only to your difficulties, and they would have spread rumors in your midst, trying to sow discord among you. Some of you are avid listeners to them. God is Aware of the wrongdoers.
    यदि वे तुम्हारे साथ निकलते भी तो तुम्हारे अन्दर ख़राबी के सिवा किसी और चीज़ की अभिवृद्धि नहीं करते । और वे तुम्हारे बीच उपद्रव मचाने के लिए दौड़ - धूप करते और तुममें उनकी सुननेवाले है । और अल्लाह अत्याचारियों को भली - भाँति जानता है

  • trying to create discord
    अशांति फैलाने की कवायद में करेंगे,

  • Had they gone out with you, they would only have been a hindrance and let loose confusion among you to create discord ; for there are some in your midst who spy for them. But God knows who are the wicked.
    अगर ये लोग तुममें निकलते भी तो बस तुममे फ़साद ही बरपा कर देते और तुम्हारे हक़ में फ़ितना कराने की ग़रज़ से तुम्हारे दरमियान घोड़े दौड़ाते फिरते और तुममें से उनके जासूस भी हैं और ख़ुदा शरीरों से ख़ूब वाक़िफ़ है

  • And tell My bondmen to speak that which is the best ; undoubtedly Satan sows discord among them ; indeed Satan is man’s open enemy.
    और मेरे बन्दों बात करें तो अच्छे तरीक़े से क्योंकि शैतान तो बातों से फसाद डलवाता है इसमें तो शक़ ही नहीं कि शैतान आदमी का खुला हुआ दुश्मन है

  • Conscious of the failure, discord and impotence of finite existence, the mystic was inclined to enter into the solitude of the soul ; but such an escape was to risk depriving religion of much of its content.
    असफलता, असहमति, निश्चित अस्तित्व की दुर्बलता तथा रहस्यवादी चेतना आत्मा के एकाकीपन में प्रवेश करने को प्रवृत्त थी, परन्तु ऐसे बचाव से धर्म को स्वयं व्यापक विषय - वस्तु से अलग हो जाने का ख़तरा था ।

  • And in Hansi, he sought to develop the atmosphere of love and through love overcome dissensions, discrimination, discord and communal hatred.
    हाँसी में उन्होंने इसी प्रेमभाव के वातावरण को विकसित करके आपसी भेदभाव, अनबन, कलह तथा सांप्रदायिक विद्वेष से पार लेना चाहा ।

0



  0