Meaning of Disagree in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  0 views
  • भिन्न होना

  • असहमत होना

Synonyms of "Disagree"

Antonyms of "Disagree"

"Disagree" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • While commending Shri Nayar ' s efforts to tell the story Bhagat Singh ' s daring revolutionary acts, I wish to add that I disagree with the author ' s views on either the Bengal revolutionaries or the Maharashtra revolutionaries, especially the Chapekar brothers or Veer Savarkar.
    भगत सिंह के साहसिक क्रांतिकारी कार्यो की गाथा को प्रकाश में लाने के लिए श्री नैयर के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए मैं इतना और कहना चाहूंगा कि मैं बंगाल के क्रांतिकारियों या महाराष्ट्र के क्रांतिकारियों, विशेष रुप से चापेकर बंधुओं या वीर सावरकर के संबंध में लेखक के विचारों से असहमत हूं ।

  • Disagree with Tony Blair ' s description of the ideology of the London bombers as “ perverted and poisonous”: 26 percent. 26
    प्रतिशत टोनी ब्लेयर की इस व्याख्या से असहमत हैं कि लंदन विस्फोट करने वालों की विचारधारा भटकी हुई या जहरीली है.

  • Verily this Qur ' an doth explain to the Children of Israel most of the matters in which they disagree.
    निस्संदेह यह क़ुरआन इसराईल की सन्तान को अधिकतर ऐसी बाते खोलकर सुनाता है जिनके विषय में उनसे मतभेद है

  • The Ombudsman will not consider a complaint about a decision by an NHS organisation or practioner simply because you disagree with it.
    ओम्बड़समैन, एन एच एस संस्था के या किसि प्रैक्टीशनर के निर्णय के बारे में किसी ऐसी शिकायत के बारे में जँाच नही करेगा जिसमें की यह लगता है कि आप केवल उस निर्णय से सहमत नही हैं ।

  • Instead of fighting to annihilate each other, the parties tend to agree to disagree and to accommodate or tolerate each other.
    एक - दूसरे को मिटाने हेतु लड़ाई करने के बजाय, दल कम से कम असहमति के लिए और एक - दूसरे को सहन करने के लिए सहमत हो जाते हैं ।

  • Lodge them where you lodge according to your means, and do not injure them in order that you may straiten them ; and if they are pregnant, spend on them until they lay down their burden ; then if they suckle for you, give them their recompense and enjoin one another among you to do good ; and if you disagree, another shall suckle for him.
    मुतलक़ा औरतों को अपने मक़दूर मुताबिक दे रखो जहाँ तुम ख़ुद रहते हो और उनको तंग करने के लिए उनको तकलीफ न पहुँचाओ और अगर वह हामेला हो तो बच्चा जनने तक उनका खर्च देते रहो फिर अगर वह बच्चे को तुम्हारी ख़ातिर दूध पिलाए तो उन्हें उनकी उजरत दे दो और बाहम सलाहियत से दस्तूर के मुताबिक बात चीत करो और अगर तुम बाहम कश म कश करो तो बच्चे को उसके ख़ातिर से कोई और औरत दूध पिला देगी

  • God will judge between you on the Day of Resurrection regarding what you disagree about.
    जिन बातों में तुम बाहम झगड़ा करते थे क़यामत के दिन ख़ुदा तुम लोगों के दरमियान फ़ैसला कर देगा

  • In whatever matter you disagree the ultimate judgement rests with God. This is God, my Lord ; in Him have I placed my trust, if to Him I turn.
    " जिस चीज़ में तुमने विभेद किया है उसका फ़ैसला तो अल्लाह के हवाले है । वही अल्लाह मेरा रब है । उसी पर मैंने भरोसा किया है, और उसी की ओर में रुजू करता हूँ

  • And because of their saying: We slew the Messiah, Jesus son of Mary, Allah ' s messenger - they slew him not nor crucified him, but it appeared so unto them ; and lo! those who disagree concerning it are in doubt thereof ; they have no knowledge thereof save pursuit of a conjecture ; they slew him not for certain.
    और उनके यह कहने की वजह से कि हमने मरियम के बेटे ईसा ख़ुदा के रसूल को क़त्ल कर डाला हालॉकि न तो उन लोगों ने उसे क़त्ल ही किया न सूली ही दी उनके लिए से मुशाबेह कर दिया गया और जो लोग इस बारे में इख्तेलाफ़ करते हैं यक़ीनन वह लोग की तरफ़ से धोखे में हैं उनको उस की ख़बर ही नहीं मगर फ़क्त अटकल के पीछे हैं और ईसा को उन लोगों ने यक़ीनन क़त्ल नहीं किया

  • And if your Lord had so willed, He could surely have made mankind one Ummah, but they will not cease to disagree,
    और यदि तुम्हारा रब चाहता तो वह सारे मनुष्यों को एक समुदाय बना देता, किन्तु अब तो वे सदैव विभेद करते ही रहेंगे,

0



  0