Meaning of Bank in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 09, 2020   •  0 views
  • किनारा

  • रोकना

  • रेती

  • ढेर

  • मोड़ना

  • पंक्ति

  • जमा करना

  • बंद करना

  • एकट्र करना

  • ब्रिटेन का सरकारि बैंक

  • उड़ते हुए करवट लेना

  • तट

  • ढेर लगाना

  • जुए में सामने रखा धन

  • बैंक में जमा करना

  • ढाल

  • उठकर मुड़ना

  • बाँध बाँधना

  • काम करने की मेज

  • उड़ते हुए मुड़ना

  • कोठी

  • कतार में लगाना

  • संगृहीत धन को रखना

  • बैंक मेँ रूपया रखना

  • पेटी

  • कतार

  • बैंक

Synonyms of "Bank"

Antonyms of "Bank"

"Bank" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • She also founded the SEWA Cooperative bank in 1974, which has an outreach of 3 million women.
    उन्होंने 1974 में सेवा सहकारी बैंक की भी स्थापना की, जिसकी पहुंच 30 लाख महिलाओं तक है ।

  • continue to provide liquidity under overnight repos at 0. 25 per cent of bank - wise NDTL at the LAF repo rate and liquidity under 14 - day term repos as well as longer term repos of up to 0. 75 per cent of NDTL of the banking system through auctions ; and
    नीलामियों के माध्यम से एलएएफ रिपो दर पर बैंक - वार एनडीटीएल के 0. 25 प्रतिशत पर ओवरनाइट रिपो तथा बैंकिंग प्रणाली के एनडीटीएल के 0. 75 प्रतिशत तक 14 - दिवसीय मीयादी रिपो के अंतर्गत चलनिधि उपलब्ध कराना जारी रखा जाए ; तथा

  • This is a letter addressed to a bank by a holding company regarding funds to be lent to its subsidiary company.
    यह एक ऐसा पत्र होता है जो किसी धारक कंपनी द्वारा अपनी सहायक कंपनी को वित्तपोषण के क्रम में बैंक को दिया जाता है ।

  • Bank of India
    बैंक ऑफ़ इंडिया

  • Waiver of minimum bank Loan for cases sanctioned by banks during XI FYP
    ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान बैंकों द्वारा मंजूर किए गए मामलों में न्यूनतम बैंक ऋण की माफी

  • Loan at the sole discretion of bank of India.
    बैंक ऑफ़ इंडिया के विवेकाधिकार पर ऋण ।

  • “ With defaults as little as 2 per cent, our money is safe, ” explains Prasanna Kumar Behera of the National bank for Agriculture and Rural Development.
    राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के प्रसन्न कुमार बेहरा कहते हैं, ' ' बकाए की दर महज 2 फीसदी होने से हमारा धन सुरक्षित रहता है. ' '

  • The Reserve bank of India has announced the auction of 364 - day Government of India Treasury Bills for notified amount of ₹ 6, 000 crore.
    भारतीय रिज़र्व बैंक ने ₹ 6, 000 करोड़ की अधिसूचित राशि के लिए भारत सरकार के 364 - दिवसीय खज़ाना बिलों की नीलामी की घोषणा की है ।

  • The bank decieded to replace the halfand mutiated notes.
    बैंक ने आधे और कटे फटे नोट बदलने का निर्णय लिया ।

  • Bank Overdraft and Cash Credit
    बैंक ओवरड्रॉफ्ट एवं नक़द उधार

0



  0