Meaning of Avert in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  2 views
  • दूर रहना

  • फेर लेना

  • टाल देना

  • बचा लेना

Synonyms of "Avert"

"Avert" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • And if you ask them, “ Who has created the heavens and the earth ? ”, they will surely say, “ Allah” ; say, “ What is your opinion regarding those whom you worship other than Allah – if Allah wills to cause me some hardship, so will they avert the hardship sent by Him ? Or if He wills to have mercy upon me, so will they restrain His mercy ? ” Proclaim, “ Allah is Sufficient for me ; the people who trust must rely only upon Him. ”
    यदि तुम उनसे पूछो कि" आकाशों और धरती को किसने पैदा किया ?" को वे अवश्य कहेंगे," अल्लाह ने ।" कहो," तुम्हारा क्या विचार है ? यदि अल्लाह मुझे कोई तकलीफ़ पहुँचानी चाहे तो क्या अल्लाह से हटकर जिनको तुम पुकारते हो वे उसकी पहुँचाई हुई तकलीफ़ को दूर कर सकते है ? या वह मुझपर कोई दयालुता दर्शानी चाहे तो क्या वे उसकी दयालुता को रोक सकते है ?" कह दो," मेरे लिए अल्लाह काफ़ी है । भरोसा करनेवाले उसी पर भरोसा करते है ।"

  • Say, “ Who is he who can avert the command of Allah from you, if He wills harm for you or wills to have mercy upon you ? ” And other than Allah, they will not find any friend or supporter.
    तुम उनसे कह दो कि अगर खुदा तुम्हारे साथ बुराई का इरादा कर बैठे तो तुम्हें उसके से कौन ऐसा है जो बचाए या भलाई ही करना चाहे और ये लोग खुदा के सिवा न तो किसी को अपना सरपरस्त पाएँगे और न मद्दगार

  • Utmost priority must be accorded to prevent malnutrition - as early as possible and across the life cycle, to avert irreversible cumulative deficits in the growth and development of our young.
    अपने बच्चों की वृद्धि तथा उनके विकास में ऐसी स्थायी खामियों से बचने के लिए जोकि बाद में ठीक नहीं हो सकती, जितना जल्दी हो सके उन्हें जीवन भर कुपोषण से बचाने के कार्य को अधिकतम प्राथमिकता दी जानी चाहिए ।

  • And she certainly determined him, and he would have inclined to her had he not seen the proof of his Lord. And thus that We should avert from him evil and immorality. Indeed, he was of Our chosen servants.
    उसने उसका इरादा कर लिया था । यदि वह अपने रब का स्पष्ट ॥ प्रमाण न देख लेता तो वह भी उसका इरादा कर लेता । ऐसा इसलिए हुआ ताकि हम बुराई और अश्लीलता को उससे दूर रखें । निस्संदेह वह हमारे चुने हुए बन्दों में से था

  • Proclaim, “ Call upon those whom you assume besides Allah – so they do not have any power to relieve the misfortune from you nor to avert it. ”
    कह दो," तुम उससे इतर जिनको भी पूज्य - प्रभु समझते हो उन्हें पुकार कर देखो । वे न तुमसे कोई कष्ट दूर करने का अधिकार रखते है और न उसे बदलने का ।"

  • It is either dumped in dry form in bags or made into slurry - LRB - to avert air pollution - RRB - to pass on to ash ponds from where it is discharged into the nearby water course.
    इसे या तो बोरियों में भरकर सूखा ही फेंक दिया जाता है अथवा इसका गारा बना दिया जाता है और इस गारे को राख के तालाब में डाल दिया जाता है जहां से इसे नजदीकी नदी में बहा दिया जाता

  • But it shall avert the punishment from her, if she bears witness four times by Allah, that he is telling a lie.
    पत्ऩी से भी सज़ा को यह बात टाल सकती है कि वह चार बार अल्लाह की क़सम खाकर गवाही दे कि वह बिलकुल झूठा है

  • patient men, desirous of the Face of their Lord, who perform the prayer, and expend of that We have provided them, secretly and in public, and who avert evil with good - - theirs shall be the Ultimate Abode,
    और वह लोग हैं जो अपने परवरदिगार की खुशनूदी हासिल करने की ग़रज़ से झेल गए और पाबन्दी से नमाज़ अदा की और जो कुछ हमने उन्हें रोज़ी दी थी उसमें से छिपाकर और खुल कर ख़ुदा की राह में खर्च किया और ये लोग बुराई को भी भलाई स दफा करते हैं - यही लोग हैं जिनके लिए आख़िरत की खूबी मख़सूस है

  • Intervention in situations of threatened strikes and lockouts with a view to avert the strikes and lockouts ;
    हड़ताल और तालाबंदी को रोकने के लिए हड़ताल और तालाबंदी की संभावना की स्थिति में हस्ताक्षेप ;

  • Thus they will give you the lie regarding what ye say, then ye can neither avert nor obtain help. And whoso among you doeth wrong, We shall make him taste great torment.
    अतः इस प्रकार वे तुम्हें उस बात में, जो तुम कहते हो झूठा ठहराए हुए है । अब न तो तुम यातना को फेर सकते हो और न कोई सहायता ही पा सकते हो । जो कोई तुममें से ज़ुल्म करे उसे हम बड़ी यातना का मज़ा चखाएँगे

0



  0