Meaning of Wealthy in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  1 view
  • समृद्ध

  • संपन्न

  • धनवान

  • अवस्थापन

  • रईस

Synonyms of "Wealthy"

"Wealthy" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • ♫ Was wealthy, but not healthy, had no one to dwell with me, ♫ ♫ अमीर
    थी, निरोग नहीं, कोई न साथ रहने को ♫

  • Those days are not far off when this part of Rajasthan also becomes wealthy.
    अब वह दिन दूर नहीं है जबकि राजस्थान का यह भाग भी समृद्धिशाली बन जाएगा ।

  • Their leader is the Aga Khan, the head of a wealthy religious group, who combines in himself, most remarkably, the feudal order and the politics and habits of the British ruling class, with which he has been intimately associated for many years.
    आगा खां इनके लीडर हैं, जो एक मालदार मजहबी जमात के सरगना हैं और जिनमें सामंती व्यवस्था और उस ब्रिटिश हुक्मरान तबके की आदतों का कमाल का घोल है, जिनके साथ उनका बहुत बरसों का नजदीकी ताल्लुक रहा है... ।

  • When the wealthy man donated a million dollars to the museum, the cynics said that this was merely an attempt buy himself a reputation as a cultured person.
    जब धनिक व्यक्ति ने संग्रहालय को दस लाख डॉलर का चन्दा दिया, तो निंदक लोगों ने कहा कि यह उस व्यक्ति का खुद के लिए सुसंस्कृत होने की प्रतिष्ठा को खरीद लेने का प्रयत्न मात्र है ।

  • Bimanbihari married Kiransashi Debi, daughter of Nabin Krishna Sarkar, a fairly wealthy person of Bagbazar, north Calcutta.
    बिमानबिहारी का विवाह नवीनचंद्र सरकार की पुत्री किरण शशि देवी के साथ हुआ ।

  • On seeing my miserable plight, my father had vowed never to get another daughter married into a wealthy family.
    ' मेरी दुर्दशा देखकर ही पिता ने प्रतिज्ञा की थी कि फिर कभी धनी के घर लड़की नहीं देगे ।

  • Thus, a number of towns were centres of specialised production of highly artistic or quality articles meant for royal courts, wealthy urban classes or for export.
    इस प्रकार अनेक नगर राजदरबारों, धनी लोगों अथवा निर्यात के लिये अत्यधिक कलापूर्ण एवं उपयोगी वस्तुओं के विशेष उत्पादन के केंद्र बन गये थे ।

  • During that period, there were such brahmins in the Vindhya forest who, in connivance with the Pulindas a barbarian tribe robbed the wealthy men of the Janapadas cities and districts and kidnapped their wives and children for ransom.
    विन्ध्याटवी में उस युग में भी ऐसे ब्राह्मण थे, जो पुलिन्दों के साथ संगठन कर जनपदों में प्रवेश कर धानियों का लूटा करते थे ।

  • At that time there lived in Varanasi a wealthy young man named Yasa.
    उस समय बनारस में यश नाम का एक बहुत ही धनवान व्यक़्ति रहता था.

  • She tells that several years ago she was married to a wealthy money - lender banya but she was still yearning for a child.
    वह बताती है कि कई बरस पहले उसकी शादी एक बडे साहूकार से हुई थी लेकिन अब तक औलाद के लिए तरस रही थी ।

0



  0