Meaning of Veto in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  5 views
  • अस्वीकार करना

  • रोक देना

  • मना करना

  • वीटो

  • प्रतिनिषेध

  • निषेधाधिकार

  • कानून का मसूदा अस्वीकृत करना

Synonyms of "Veto"

Antonyms of "Veto"

"Veto" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • This rule seems to have been a forerunner of the principles of the veto in the UN Security Council, a lesson learnt after the mistakes of the League of Nations.
    यह नियम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वोटो जैसे निषेधाधिकार का अग्रदूत ' सा लगता था जो राष्ट्रसंघ की गलतियों से सीखा गया सबक था ।

  • The two principles of unanimity and the veto, if they were carried out, seemed enough to promise that the Congress would be regarded as a truly representative all - India body.
    सर्वसम्मति और वोटो से यह आशा उत्पन्न होती थी कि लागू किये जाने पर यह दो सिद्धांत कांग्रेस को असली प्रतिनिधिक अखिल भारतीय संस्था के रूप में मान्यता दिलाने के लिए पर्याप्त होंगे.

  • This provided for the transfer in the provinces of all departments and in the Central Government of industry, commerce, railways, etc., to elected Indian Ministers, but retained the veto powers of the Viceroy and Provincial Governors.
    इसके अंतर्गत प्रांतों में सभी विभाग तथा केंन्द्र में उद्योग, व्यापार, रेलवे आदि के विभाग चुने हुए भारतीय मिनिस्टरों को हस्तातरित करने का प्रावधान किया गया, किंतु अंतिम निर्णय के लिए उसमे वाइसराय और प्रांतीय गवर्नरों के अधिकार सुरक्षित रखे गये.

  • This provided for the transfer in the provinces of all departments and in the Central Government of industry, commerce, railways, etc., to elected Indian Ministers, but retained the veto powers of the Viceroy and Provincial Governors.
    इसके अंतर्गत प्रांतों में सभी विभाग तथा केंन्द्र में उद्योग, व्यापार, रेलवे आदि के विभाग चुने हुए भारतीय मिनिस्टरों को हस्तातरित करने का प्रावधान किया गया, किंतु अंतिम निर्णय के लिए उसमे वाइसराय और प्रांतीय गवर्नरों के अधिकार सुरक्षित रखे गये ।

  • They could not only veto legislative action proposed by the elected representatives, but they had the power to enact laws and promulgate ordinances on their own.
    गवर्नर को न केवल चुने हुए प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित किसी कानूनी कदम को रद्द कर देने का निषेधाधिकार था बल्कि उन्हें अपनी मर्जी से कानून लागू करने और अध्यादेश जारी करने का भी अधिकार था ।

  • This hostility has been codified in an impressively crafted document that was published in early December, The Future Vision of Palestinian Arabs in Israel. Issued by the Mossawa Center in Haifa - which is partially funded by American Jews - and endorsed by many establishment figures, its extremism may well mark a turning point for Israeli Muslims. The paper rejects the Jewish nature of Israel, insisting that the country become a bi - national state in which Palestinian culture and power enjoy complete equality. The document ' s notion of a “ joint homeland” means Jewish and Arab sectors that run their own affairs and have the right of veto over certain of the other ' s decisions. Future Vision demands adjustments to the flag and anthem, canceling the 1950 Law of Return that automatically grants Israeli citizenship to any Jew, and elevating Arabic to be the equal of Hebrew. It seeks separate Arab representation in international fora. Most profoundly, the study would terminate the Zionist achievement of a sovereign Jewish state.
    इस विकास ने इजरायल के साथ युद्धरत प्रथम व द्वितीय शत्रु, पश्चिमी तट के साथ बढ़ते सम्पर्कों, कट्टरपंथी इस्लाम में वृद्धि तथा 2006 के मध्य में हुये लेबनान युद्ध जैसे तत्वों के साथ मिलकर मुसलमानों को इस बात का प्रोत्साहन दिया कि वे इजरायल के अस्तित्व को अस्वीकार कर राज्य के विरूद्ध खड़े हों. इजरायल के शत्रुओं के प्रति उनका उत्साह इसका उदाहरण है साथ ही इजरायल में यहूदियों पर मुसलमानों की हिंसा भी इसका प्रमाण है. मुसलमानों ने एकर के निकट एक यहूदी धार्मिक विद्यालय पर हिंसक आक्रमण किया और जेजरील घाटी के निकट एक किसान की हत्या कर दी. एक टीन एज बालक को नजरेथ होटल पर आत्मघाती आक्रमण की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया.

  • This rule seems to have been a forerunner of the principles of the veto in the UN Security Council, a lesson learnt after the mistakes of the League of Nations.
    यह नियम संयुकऋ - ऊण्श्छ्ष् - त राषऋ - ऊण्श्छ्ष् - ट्र सुरक्षा परिषद में वीटो जैसे निषेधाधिकार का अग्रदूत सा लगता था जो राषऋ - ऊण्श्छ्ष् - ट्रसंघ की गलतियों से सीखा गया सबक था.

  • Deploying the Lebanese Armed Forces, the Lebanese state ' s official military. Hezbollah is within the government of Lebanon and would veto the LAF controlling the south. Also, Shiites sympathetic to Hezbollah make up half of the LAF. Finally, the LAF is too amateurish to confront Hezbollah.
    लेबनान में सेना की तैनाती - लेबनान राज्य की आधिकारिक सेना. हिजबुल्लाह लेबनान की सरकार में भागीदार है और सेना द्वारा दक्षिणी क्षेत्र पर नियन्त्रण के प्रस्ताव को वीटो कर देगा. इसके अतिरिक्त हिजबुल्लाह के साथ सहानुभूति रखने वाले शिया लेबनानी सेना में आधे से अधिक है. और अन्त में लेबनानी सेना हिजबुल्लाह से टक्कर लेने में सक्षम नहीं है.

  • That policy was definitely anti - Congress and pro - League in the sense that it virtually placed a veto for progress and liberalisation in the hands of Jinnah.
    वह नीति इस अर्थ में निश्चित रूप से कांग्रेस के विरूद्ध और मुस्लिम लीग के पक्ष में थी कि उसने वस्तुतः जिन्ना के हाथ में प्रगति तथा उदारमतवाद के सामने निषेधाधिकार वीटो दे दिया था ।

  • The elections encouraged the Muslim League in its attitude of intransigence and, with British Goverment virtually conceding to it a decisive vote if not a veto, it fully capitalised on the situation.
    चुनाव के परिणामों ने मुस्लिम लीग को अपना दुराग्रही रवैया चालू रखने के लिए प्रोत्साहित किया और जब ब्रिटिश सरकार ने उसे ' विटो ' का अधिकार तो नहीं किन्तु लगभग निर्णायक मत की स्वीकृति दे दी, तो लीग ने इस स्थिति का पूरा - पूरा लाभ उठाया ।

0



  0