Meaning of Unaware in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  0 views
  • अनभिज्ञ

  • अनजान

  • बेख़बर

  • अनवधान

Synonyms of "Unaware"

  • Incognizant

Antonyms of "Unaware"

"Unaware" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • And wherever you come from, turn your face towards the Sacred Mosque ; and indeed it is the truth from your Lord ; and Allah is not unaware of your deeds.
    और जहाँ से भी तुम निकलों, ' मस्जिदे हराम ' की ओर अपना मुँह फेर लिया करो । निस्संदेह यही तुम्हारे रब की ओर से हक़ है । जो कुछ तुम करते हो, अल्लाह उससे बेख़बर नहीं है

  • The early nationalists initially believed that the British were unaware of the real conditions of India.
    उन्हें यकीन था कि अंग्रेजों को भारत की वास्तविक स्थिति का पता नहीं था ।

  • And for all are degrees from what they have done. And your Lord is not unaware of what they do.
    सभी के दर्जें उनके कर्मों के अनुसार है । और जो कुछ वे करते है, उससे तुम्हारा रब अनभिज्ञ नहीं है

  • Then We changed the ill to good until they multiplied and said, ‘Adversity and ease befell our fathers. ’ Then We seized them suddenly while they were unaware.
    फिर हमने तकलीफ़ की जगह आराम को बदल दिया यहाँ तक कि वह लोग बढ़ निकले और कहने लगे कि इस तरह की तकलीफ़ व आराम तो हमारे बाप दादाओं को पहुँच चुका है तब हमने गिरफ्तार किया

  • And say: Praise be to Allah Who will show you His portents so that ye shall know them. And thy Lord is not unaware of what ye do.
    और कहो," सारी प्रशंसा अल्लाह के लिए है । जल्द ही वह तुम्हें अपनी निशानियाँ दिखा देगा और तुम उन्हें पहचान लोगे । और तेरा रब उससे बेख़बर नहीं है, जो कुछ तुम सब कर रहे हो ।"

  • For all there will be ranks from what they did. Thy Lord is not unaware of what they do.
    सभी के दर्जें उनके कर्मों के अनुसार है । और जो कुछ वे करते है, उससे तुम्हारा रब अनभिज्ञ नहीं है

  • We have seen your face turned towards the heaven. So We will turn you towards a direction that will satisfy you. So turn your face towards the Sacred Mosque. And wherever you may be, turn your faces towards it. Those who were given the Book know that it is the Truth from their Lord ; and God is not unaware of what they do.
    हम आकाश में तुम्हारे मुँह की गर्दिश देख रहे है, तो हम अवश्य ही तुम्हें उसी क़िबले का अधिकारी बना देंगे जिसे तुम पसन्द करते हो । अतः मस्जिदे हराम की ओर अपना रूख़ करो । और जहाँ कहीं भी हो अपने मुँह उसी की ओर करो - निश्चय ही जिन लोगों को किताब मिली थी, वे भली - भाँति जानते है कि वही उनके रब की ओर से हक़ है, इसके बावजूद जो कुछ वे कर रहे है अल्लाह उससे बेखबर नहीं है

  • We have indeed fashioned above you seven paths. Never were We unaware of the task of creation.
    और हमने तुम्हारे ऊपर सात रास्ते बनाए है । और हम सृष्टि - कार्य से ग़ाफ़िल नहीं

  • So they went away with him, and agreed to put him at the bottom of the well. And We inspired him, “ You will inform them of this deed of theirs when they are unaware. ”
    ग़रज़ यूसुफ को जब ये लोग ले गए और इस पर इत्तेफ़ाक़ कर लिया कि उसको अन्धे कुएँ में डाल दें और हमने युसुफ़ के पास ' वही ' भेजी कि तुम घबराओ नहीं हम अनक़रीब तुम्हें मरतबे पर पहुँचाएगे उनके उस फेल से तम्बीह करोगे

  • Being unaware of the recent advances made in mathematics, he was, to quote Professor E. H. Newille, beginning every investigation at the point from which the European mathematicians had started 150 years before him and not at the point which they had reached in 1913.
    ’ ' जैसा प्रो. नेविल ने कहा, गणित की प्रगति से अपरिचित होने के कारण वह अपनी हर खोज को उस जगह से शुरू कर रहा था जहां से यूरोपीय गणितज्ञों ने उसके डेढ़ सौ साल पहले चले थे और उस जगह से नहीं जहा तक वह 1913 में पहुंच चुके थे ।

0



  0