Meaning of Triumph in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  3 views
  • जीतना

  • सफलता

  • विजय प्राप्त करना

  • खुशी से पागल होना

  • विजय

  • उल्लसित होना

  • श्रेष्ठ साबित होना

  • विजयोल्लास

  • फूला न समाना

Synonyms of "Triumph"

  • Victory

  • Prevail

  • Wallow

  • Rejoice

  • Gloat

  • Crow

  • Exuberate

  • Exult

  • Jubilate

Antonyms of "Triumph"

"Triumph" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • Lord, keep them away from evil deeds. Whomever You have saved from evil on the Day of Judgment has certainly been granted Your mercy and this is the greatest triumph.
    और उन्हें अनिष्टों से बचा । जिसे उस दिन तूने अनिष्टों से बचा लिया, तो निश्चय ही उसपर तूने दया की । और वही बड़ी सफलता है ।"

  • Rather, the perfecting of the body also should be the last triumph of the Spirit and to make the bodily life also divine must be God ' s final seal upon His work in the universe.
    बल्कि, शरीर को भी पूर्ण बनाना आत्मा की अन्तिम मुहर होनी चाहिये जो वे अपने जागतिक कार्य पर स्वयं लगाते हैं ।

  • Also for those who follow the Messenger, the unlettered prophet they find described in the Torah that is with them, and in the Gospel, who commands them to do right and forbids them to do wrong, who makes good things lawful to them and bad things unlawful, who will relieve them of their burdens and of the shackles that weigh upon them. Those that believe in him and honour him, those that aid him and follow the light sent down with him, shall surely triumph."
    " जो उस रसूल, उम्मी नबी का अनुसरण करते है, जिसे वे अपने यहाँ तौरात और इंजील में लिखा पाते है । और जो उन्हें भलाई का हुक्म देता और बुराई से रोकता है । उनके लिए अच्छी - स्वच्छ चीज़ों का हलाल और बुरी - अस्वच्छ चीज़ों का हराम ठहराता है और उनपर से उनके वह बोझ उतारता है, जो अब तक उनपर लदे हुए थे और उन बन्धनों को खोलता है, जिनमें वे जकड़े हुए थे । अतः जो लोग उसपर ईमान लाए, उसका सम्मान किया और उसकी सहायता की और उस प्रकाश के अनुगत हुए, जो उसके साथ अवतरित हुआ है, वही सफलता प्राप्त करनेवाले है ।"

  • As for those who are mindful of God, they shall surely triumph:
    बेशक परहेज़गारों के लिए बड़ी कामयाबी है

  • On the Day when you see the believing men and believing women—their light radiating ahead of them, and to their right: “ Good news for you today: gardens beneath which rivers flow, dwelling therein forever. That is the great triumph. ”
    जिस दिन तुम मोमिन पुरुषों और मोमिन स्त्रियों को देखोगे कि उनका प्रकाश उनके आगे - आगे दौड़ रहा है और उनके दाएँ हाथ में है ।" आज शुभ सूचना है तुम्हारे लिए ऐसी जन्नतों की जिनके नीचे नहरें बह रही है, जिनमें सदैव रहना है । वही बड़ी सफलता है ।"

  • All knowledge, all strengths, all triumph and victory, all skill and works are in her hands and they are full of the treasures of the Spirit and of all perfections and siddhis.
    सम्पूर्ण ज्ञान, समस्त शक्तियां, समस्त सफलता और विजय, समस्त कौशल और कर्म - कलाप उसीके हाथों में हैं और वे परम आत्म के ऐश्वर्यों तथा समस्त पूर्णताओं एवं सिद्धियों से परिपूर्ण हैं ।

  • On the Day when you see the believing men and believing women—their light radiating ahead of them, and to their right: “ Good news for you today: gardens beneath which rivers flow, dwelling therein forever. That is the great triumph. ”
    जिस दिन तुम मोमिन मर्द और मोमिन औरतों को देखोगे कि उन का नूर उनके आगे आगे और दाहिने तरफ चल रहा होगा तो उनसे कहा तुमको बशारत हो कि आज तुम्हारे लिए वह बाग़ है जिनके नीचे नहरें जारी हैं जिनमें हमेशा रहोगे यही तो बड़ी कामयाबी है

  • God has established gardens for them wherein streams flow and wherein they will live forever. This indeed is the greatest triumph.
    अल्लाह ने उनके लिए ऐसे बाग़ तैयार कर रखे हैं, जिनके नीचे नहरें बह रह हैं, वे उनमें सदैव रहेंगे । यही बड़ी सफलता है

  • and that it is Our host that would certainly triumph.
    और निश्चय ही हमारी सेना ही प्रभावी रहेगी

  • Evil will continue to triumph over good and we only have to glance around us to see that it already does.
    बुराई की अच्छाई पर जीत जारी रहेगी और हम इसके मूक दर्शक बने रहेंगे जैसा कि अब बने हे हैं.

0



  0