Meaning of Succumb in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  0 views
  • मरना

  • परास्त होना

  • झुक जाना

  • दम तोड़ देना

  • शिकार होना

  • हार मान लेना

Synonyms of "Succumb"

Antonyms of "Succumb"

"Succumb" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • A strong constitution like that of Casanova or Schopenhauer may live almost up to Palmists ' three score and ten despite syphilis while another like Henry VIII or Nietzche may succumb to it in comparative youth.
    मजबूत शारीरिक गठन के कैसेनोवा अथवा शॉपेनहॉवर जैसे व्यक्ति उपदंश जैसे रोग से पीड़ित होने पर भी सत्तर साल की आयु तक जीवित रहे, परंतु हेनरी Vईई तथा नीत्शे जैसे लोगों की मृत्यु युवावस्था में ही हुई.

  • But they are likely to succumb to the social pressure that is mounting in favour of quick development of irrigation.
    किंतु उस सामाजिक दबाव के सामने यह अड़चनें अपने - आप दब जायेंगी, जो सिंचाई के तेजी से विकास के पक्ष में निरंतर बढ़ रहा है ।

  • The hypocrites will call out to the believers: “ Were we not with you ? ” The believers will reply: “ Yes ; but you allowed yourselves to succumb to temptations, and you wavered and you remained in doubt and false expectations deluded you until Allah ' s command came to pass, and the Deluder deluded you concerning Allah.
    वे उन्हें पुकारकर कहेंगे," क्या हम तुम्हारे साथी नहीं थे ?" वे कहेंगे," क्यों नहीं ? किन्तु तुमने तो अपने आपको फ़ितने में डाला और प्रतीक्षा करते रहे और सन्देह में पड़े रहे और कामनाओं ने तुम्हें धोखे में डाले रखा है

  • However it is the poor who succumb and fall prey to it, more due to their lack of awareness and education.
    लेकिन वे गरीब हैं जो इसके जाल में सबसे ज़्यादा फंसते हैं एवं शिकार होते हैं, जिसका मुख्य कारण है जागरूकता तथा शिक्षा का अभाव ।

  • Joseph said:" My Lord! I prefer imprisonment to what they ask me to do. And if You do not avert from me the guile of these women, I will succumb to their attraction and lapse into ignorance."
    ऐ मेरे पालने वाले जिस बात की ये औरते मुझ से ख्वाहिश रखती हैं उसकी निस्वत मुझे क़ैद ख़ानों ज्यादा पसन्द है और अगर तू इन औरतों के फ़रेब मुझसे दफा न फरमाएगा तो मै उनकी तरफ माएल हो जाँऊ ले तो जाओ और जाहिलों से शुमार किया जाऊँ

  • He realised that he was up against first real test of whether he truly stood by the ideals and principles he had made his own or whether he would succumb to the temptations of the ' heaven - born ' service.
    उन्होंने महसूस किया कि वे ऐसी पहली सच्ची परीक्षा का सामना कर रहे हैं जिसमें यह तय होगा कि वे अपने लिए निर्धारित आदर्शों और सिद्धांतो पर अटल रहेंगे या स्वर्गोत्पन्न नौकरी के लोभ के समक्ष झुक जायेंगे.

  • With hearts preoccupied. And they confer in secret. The wrong - doers say: Is this other than a mortal like you ? Will ye then succumb to magic when ye see ?
    उनके दिल दिलचस्पियों में खोए हुए होते है । उन्होंने चुपके - चुपके कानाफूसी की - अर्थात अत्याचार की नीति अपनानेवालों ने कि" यह तो बस तुम जैसा ही एक मनुष्य है । फिर क्या तुम देखते - बूझते जादू में फँस जाओगे ?"

  • Joseph said:" My Lord! I prefer imprisonment to what they ask me to do. And if You do not avert from me the guile of these women, I will succumb to their attraction and lapse into ignorance."
    उसने कहा," ऐ मेरे रब! जिसकी ओर ये सब मुझे बुला रही हैं, उससे अधिक तो मुझे क़ैद ही पसन्द है यदि तूने उनके दाँव - घात को मुझसे न टाला तो मैं उनकी और झुक जाऊँगा और निरे आवेग के वशीभूत हो जाऊँगा ।"

  • I am only sorry that some agitators are trying to inflame poor Indians who will be ruined if they succumb to their blandishments.
    मुझे दुःख ही इस बात का होता है कि कुछ आन्दोलनकारी एजिटेटर गरीब हिन्दुस्तानियोंको भड़काते हैं ; और उन गरीबों पर अगर आन्दोलनकारियोंका प्रभाव होगा, तो वे बरबाद हो जायंगे ।

  • Many of them lose their way and eventually succumb to hunger and fatigue and most others fall victims to ruthless enemies.
    उनमें से बहुत से तो अपना रास्ता भटक जाते हैं और अंतत: भूख तथा Zथकान से दम तोड़ देते हैं, बहुत से निर्दयी शत्रुओं के शिकार बन जाते हैं.

0



  0