Meaning of Steadfast in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  1 view
  • स्थिर

  • कट्टर

  • अविचल

  • पक्का

  • अटल

Synonyms of "Steadfast"

"Steadfast" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • who have pledged their obedience to the Lord, who are steadfast in prayer, who conduct their affairs with consultation among themselves, who spend for the cause of God out of what We have given them,
    और जो अपने परवरदिगार का हुक्म मानते हैं और नमाज़ पढ़ते हैं और उनके कुल काम आपस के मशवरे से होते हैं और जो कुछ हमने उन्हें अता किया है उसमें से ख़र्च करते हैं

  • people who are steadfast in prayer, pay the religious tax, and have firm belief in the life to come.
    जो पाबन्दी से नमाज़ अदा करते हैं और ज़कात देते हैं और वही लोग आख़िरत का भी यक़ीन रखते हैं

  • Begum Abida was his steadfast companion.
    बेगम आबिदा उनकी निष्ठावान जीवन संगिनी रहीं ।

  • God has now lightened your burden, knowing that there is weakness in you. If there are a hundred steadfast among you, they will defeat two hundred ; and if there are a thousand of you, they will defeat two thousand by God’s leave. God is with the steadfast.
    अब ख़ुदा ने तुम से तख्फ़ीफ कर दी और देख लिया कि तुम में यक़ीनन कमज़ोरी है तो अगर तुम लोगों में से साबित क़दम रहने वाले सौ होगें तो दो सौ पर ग़ालिब रहेंगें और अगर तुम लोगों में से एक हज़ार होगें तो ख़ुदा के हुक्म से दो हज़ार पर ग़ालिब रहेंगे और झेल जाने वालों का ख़ुदा साथी है

  • He is the Lord of the heavens and of the earth and of all that is between the two. So worship Him alone and be steadfast in His worship. Do you know of anyone equal to Him in His attributes ?
    और तुम्हारा परवरदिगार कुछ भूलने वाला नहीं है सारे आसमान और ज़मीन का मालिक है और उन चीज़ों का भी जो दोनों के दरमियान में है तो तुम उसकी इबादत करो क़दम रहो भला तुम्हारे इल्म में उसका कोई हमनाम भी है

  • And We shall indeed test you until We make known the warriors and the steadfast among you – and to test your proclamations.
    और हम तुम लोगों को ज़रूर आज़माएँगे ताकि तुममें जो लोग जेहाद करने वाले और झेलने वाले हैं उनको देख लें और तुम्हारे हालात जाँच लें

  • Be steadfast in prayer and have fear of God ; before Him alone you will all be brought together.
    और यह कि" नमाज़ क़ायम करो और उसका डर रखो । वही है, जिसके पास तुम इकट्ठे किए जाओगे,

  • Said He, ‘Your supplication has already been granted. So be steadfast, and do not follow the way of those who do not know. ’
    फरमाया तुम दोनों की दुआ क़ुबूल की गई तो तुम दोनों साबित कदम रहो और नादानों की राह पर न चलो

  • O Prophet! Exhort the believers to fight. If there be of you twenty steadfast they shall overcome two hundred, and if there be of you a hundred they shall overcome a thousand of those who disbelieve, because they are a folk without intelligence.
    ऐ नबी! मोमिनों को जिहाद पर उभारो । यदि तुम्हारे बीस आदमी जमे होंगे, तो वे दो सौ पर प्रभावी होंगे और यदि तुमसे से ऐसे सौ होंगे तो वे इनकार करनेवालों में से एक हज़ार पर प्रभावी होंगे, क्योंकि वे नासमझ लोग है

  • O my dear son! Establish worship and enjoin kindness and forbid iniquity, and persevere whatever may befall thee. Lo! that is of the steadfast heart of things.
    ऐ बेटा नमाज़ पाबन्दी से पढ़ा कर और अच्छा काम करने को कहो और बुरे काम से रोको और जो मुसीबत तुम पर पडे उस पर सब्र करो बेशक ये बड़ी हिम्मत का काम है

0



  0