Meaning of Satisfied in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  2 views
  • संतुष्ट

Synonyms of "Satisfied"

Antonyms of "Satisfied"

  • Fall_short_of

  • Dissatisfy

"Satisfied" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • The delegation of Hindus was satisfied with the assurances given by Dr. Ambedkar.
    डा. आंबेडकर के इस आश्वासन से शिष्टमंडल के सभी सदस्य संतुष्ट होकर वहां से लौटे ।

  • You,, may put aside whom you will of them or take to yourself whom you will. And any that you desire of those from whom you had separated - there is no blame upon you. That is more suitable that they should be content and not grieve and that they should be satisfied with what you have given them - all of them. And Allah knows what is in your hearts. And ever is Allah Knowing and Forbearing.
    तुम उनमें से जिसे चाहो अपने से अलग रखो और जिसे चाहो अपने पास रखो, और जिनको तुमने अलग रखा हो, उनमें से किसी के इच्छुक हो तो इसमें तुमपर कोई दोष नहीं, इससे इस बात की अधिक सम्भावना है कि उनकी आँखें ठंड़ी रहें और वे शोकाकुल न हों और जो कुछ तुम उन्हें दो उसपर वे राज़ी रहें । अल्लाह जानता है जो कुछ तुम्हारे दिलों में है । अल्लाह सर्वज्ञ, बहुत सहनशील है

  • If he is not still satisfied as to its purity, he puts it into the fire and hammers it so that the dross if any is removed and only pure gold remains.
    फिर अधिक परीक्षा करनेके लिए सोनेको भट्ठीमें डालता है, उसे टीपता है, उसमें मैल हो तो उसे साफ कर देता है और अंतमें उसका कुंदन बना देता है ।

  • It is only when the life of the villager living in the remote districts of India is touched by your research and the most underprivileged child in your ward goes back home satisfied with your care, that you will know that your mission has been truly accomplished.
    जब भारत के सुदूर जिलों में रहने वाले ग्रामीण निवासी तक आपके अनुसंधान का लाभ पहुंचेगा तथा आपके वार्ड का सबसे वंचित बच्चा आपकी सेवा से संतुष्ट होकर घर वापस लौटेगा, तब आपको लगेगा कि आपका मिशन सही मायने में पूर्ण हुआ है ।

  • If a complainant is not satisfied by the response of the Grievance Officer of DAVP, he / she can refer the matter to the Grievance Officer of the Ministry of Information & Broadcasting, whose particulars are given below
    यदि शिकायतकर्त्ता विदृप्रनि के लोक शिकायत अधिकारी के जवाब से सहमत नहीं हैं तो वह मामले को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के लोक शिकायत अधिकारी के पास ले जा सकता है, जिसका ब्योरा नीचे दिया गया हैः

  • If a substantial proportion of the population of a State demand and the President is satisfied, he may order that the language used by them may also be officially recognized throughout the State or in any part thereof for such purposes as may be specified.
    संघ की राजभाषा के रूप में प्रयोग के लिए प्राधिकृत भाषा राज्यों के बीच तथा राज्यों और संघ के बीच पत्रादि की राजभाषा होगी.

  • satisfied that they are true.
    संतुष्ट है कि वे सही हैं ।

  • At other times, it told the boy that it was satisfied: it had found love and riches.
    कभी वह कहता कि वह बहुत संतुष्ट है । आखिर और क्या चाहिए जीवन में, प्यार और पैसा सभी कुछ तो पा लिया ।

  • And when they had entered as their father had bidden them, it did not avail them aught against Allah, but a desire in the soul of Yaqoub which he satisfied ; and surely he was possessed of knowledge because We had given him knowledge, but most people do not know.
    और जब उन्होंने प्रवेश किया जिस तरह से उनके बाप ने उन्हें आदेश दिया था - अल्लाह की ओर से होनेवाली किसी चीज़ को वह उनसे हटा नहीं सकता था । बस याक़ूब के जी की एक इच्छा थी, जो उसने पूरी कर ली । और निस्संदेह वह ज्ञानवान था, क्योंकि हमने उसे ज्ञान प्रदान किया था ; किन्तु अधिकतर लोग जानते नहीं -

  • As the king was satisfied with his knowledge of Ayurveda, Kalibor was honoured with the title, Barua, and was elevated to the rank of chief Bezbarua bez = physician over all the physicians of the land.
    उनके आयुर्वेद के ज्ञान से संतुष्ट होकर राजा ने उन्हें बरुआ की उपाधि से सम्मानित करके मुख्य बेज बरुआ बेज चिकित्सक बना दिया ।

0



  0