Meaning of Perpetrate in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  0 views
  • करना

  • पाप या दोष करना

  • रसहीन ढंग से प्रस्तुत करना

  • बेकार ढंग से प्रस्तुत करना

  • करना

Synonyms of "Perpetrate"

"Perpetrate" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • Indeed, their hearts are in a stupor in regard to this, and there are other deeds besides which they perpetrate.
    बल्कि उनके दिल इसकी ओर से हटकर भँवर में पडे हुए है और उससे हटकर उनके कुछ और ही काम है । वे उन्हीं को करते रहेंगे ;

  • We revealed to the Children of Israel in the Book: ‘Twice you will cause corruption on the earth, and you will perpetrate great tyranny. ’
    और हमने बनी इसराईल से इसी किताब में साफ साफ बयान कर दिया था कि तुम लोग रुए ज़मीन पर दो मरतबा ज़रुर फसाद फैलाओगे और बड़ी सरकशी करोगे

  • But their hearts are puzzled because of this ; and they have deeds that do not conform to this, which they continue to perpetrate.
    बल्कि उनके दिल इसकी ओर से हटकर भँवर में पडे हुए है और उससे हटकर उनके कुछ और ही काम है । वे उन्हीं को करते रहेंगे ;

  • Evil is the example of the people who reject Our signs as false and perpetrate wrong against their own selves.
    बुरे है मिसाल की दृष्टि से वे लोग, जिन्होंने हमारी आयतों को झुठलाया और वे स्वयं अपने ही ऊपर अत्याचार करते रहे

  • So that the hearts of those who do not believe in the Hereafter may incline to it, and be content with it, and that they may perpetrate whatever they perpetrate.
    और ताकि जो लोग परलोक को नहीं मानते, उनके दिल उसकी ओर झुकें और ताकि वे उसे पसन्द कर लें, और ताकि जो कमाई उन्हें करनी है कर लें

  • So abandon sin, outward and inward. Those who commit sins will be repaid for what they used to perpetrate.
    छोड़ो खुले गुनाह को भी और छिपे को भी । निश्चय ही गुनाह कमानेवालों को उसका बदला दिया जाएगा, जिस कमाई में वे लगे रहे होंगे

  • Do those who perpetrate the evil deeds assume that We will regard them as equal to those who believe and do righteous deeds, whether in their life or their death ? Evil is their judgment!
    जो लोग बुरा काम किया करते हैं क्या वह ये समझते हैं कि हम उनको उन लोगों के बराबर कर देंगे जो ईमान लाए और अच्छे अच्छे काम भी करते रहे और उन सब का जीना मरना एक सा होगा ये लोग बुरे हुक्म लगाते हैं

  • We revealed to the Children of Israel in the Book: ‘Twice you will cause corruption on the earth, and you will perpetrate great tyranny. ’
    और हमने किताब में इसराईल की सन्तान को इस फ़ैसले की ख़बर दे दी थी," तुम धरती में अवश्य दो बार बड़ा फ़साद मचाओगे और बड़ी सरकशी दिखाओगे ।"

  • So that the hearts of those who do not believe in the Hereafter may incline to it, and be content with it, and that they may perpetrate whatever they perpetrate.
    और ताकि जो लोग परलोक को नहीं मानते, उनके दिल उसकी ओर झुकें और ताकि वे उसे पसन्द कर लें, और ताकि जो कमाई उन्हें करनी है कर लें

  • So that the hearts of those who do not believe in the Hereafter may incline to it, and be content with it, and that they may perpetrate whatever they perpetrate.
    तो उनको और उनकी इफ़तेरा परदाज़ियों को छोड़ दो और ये ताकि जो लोग आख़िरत पर ईमान नहीं लाए उनके दिल उन की तरफ मायल हो जाएँ और उन्हें पसन्द करें

0



  0