Meaning of Forget in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  1 view
  • भूल जाना

  • भूलना

  • भूला देना

  • भुलना

  • विस्मरण करना

  • भूल जानाना

  • दिमाग से गायब होना

  • भुला देना

  • ध्यान से निकाल देना

  • सोचना बन्द कर देना

Synonyms of "Forget"

Antonyms of "Forget"

"Forget" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • As soon as the hunger is somewhat appeased, they forget everything else.
    और जैसे ही उनकी क्षुधा मिट जाती है वे बाकी सब कुछ भूल जाते हैं. ?

  • When J. P. met Rajendra Babu, the latter took it all very sweetly and asked him to forget about it.
    राजेन्द्र बाबू ने इसे सहजता से लिया और उन्हें सब भूल जाने को कहा ।

  • Forget all remembered passwords
    क्या आप निश्चित हैं कि आप सारे याद किये कूटशब्द भूल जाना चाहते हैं ?

  • who have made their religion a sport and play. and whom the life of the world has beguiled. So on that Day We shall forget them in the manner they forget their meeting of this Day with Us and persist in denying Our revelations. '
    उनके लिए जिन्होंने अपना धर्म खेल - तमाशा ठहराया और जिन्हें सांसारिक जीवन ने धोखे में डाल दिया, तो आज हम भी उन्हें भुला देंगे, जिस प्रकार वे अपने इस दिन की मुलाक़ात को भूले रहे और हमारी आयतों का इनकार करते रहे

  • who have taken their religion as a diversion and a sport, and whom the present life has deluded. ' - - Therefore today We forget them as they forgot the encounter of this their day, and that they denied Our signs.
    जिन लोगों ने अपने दीन को खेल तमाशा बना लिया था और दुनिया की ज़िन्दगी ने उनको फरेब दिया था तो हम भी आज उन्हें भूल जाएगें

  • If the Peshwas have done some wrong to us, let us not forget that they are our own kith and kin.
    यदि पेशवाओं ने हमारे साथ कोई गलती की है तो हम यह न भूलें कि वे हमारे अपने सगे हैं ।

  • We forget that thereby we malign the Creator of the universe, Who functions without toil, Who is supreme bliss because He is free of all obligations. ”
    हम यह भूल गए कि उससे विर्श्वनिर्माता की अवहेलना हो रही है, जो पसीना बहाए बिना कार्य करता है और सर्वोच्च वरदान के रूप में उपस्थित होता हुआ भी समस्त दायित्वों से मु रहता है.

  • We must not forget that India attained nationhood because of the unifying force of the British Rule.
    यह नहीं भूलना चाहिए कि अंग्रेजों के एकतंत्री शासन के कारण ही हिंदुस्तान एकतंत्री राष्ट्र बन सका ।

  • We shall make you recite and then you will not forget,
    हम तुम्हें पढ़ा देंगे, फिर तुम भूलोगे नहीं

  • Forget this network
    यह नेटवर्क भूल जाएं

0



  0