Meaning of Duty in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  0 views
  • काम

  • कर्तव्य

  • कर

  • कर्त्तव्य

  • कर्त्त्व्य

  • फ़र्ज

Synonyms of "Duty"

"Duty" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • A claim made to receive back / for refund of the duty / tax already paid.
    किसी कर राशि को जिसका भुगतान किया जा चुका है वापिस प्राप्त करने का दावा ।

  • In the Vedic civilization, women were always given the highest level of respect and freedom and at the same time, their protection and safety was a sacred duty of society.
    वैदिक सभ्यता में महिलाओं को सदैव उच्चतम सम्मान तथा आजादी दी जाती थी तथा इसके साथ ही उनकी सुरक्षा और हिफाजत समाज का पावन कर्तव्य होता था ।

  • Countervailing duty is applicable in many places
    कई स्थान पर प्रतिकारी शुल्क लगता है ।

  • Also, excise duty has been imposed on compressed natural gas CNG at the rate of 8 per cent.
    संपीड़ित प्राकृतिक गैस सी एन जी पर 8प्रतिशत की दर से उत्पादन कर लगाया गया है ।

  • Proteins are like soldiers who do their duty in a highly disciplined manner after getting the instructions from the supreme commander, the DNA, through the intermediary officer, the mRNA.
    प्रोटीन ऐसे सिपाहियों की तरह होती हैं जो मध्यस्थ Zअधिकारी म्ष्णा द्वारा मिलने वाले सुप्रीम कमांडर डी एन ए के निर्देशों के अनुसार अत्यंत अनुशासित ढंग से अपनी ड्यूटी करती हैं.

  • Lo! the number of the months with Allah is twelve months by Allah ' s ordinance in the day that He created the heavens and the earth. Four of them are sacred: that is the right religion. So wrong not yourselves in them. And wage war on all of the idolaters as they are waging war on all of you. And know that Allah is with those who keep their duty.
    इसमें तो शक़ ही नहीं कि ख़ुदा ने जिस दिन आसमान व ज़मीन को पैदा किया ख़ुदा के नज़दीक ख़ुदा की किताब में महीनों की गिनती बारह महीने है उनमें से चार महीने हुरमत के हैं यही दीन सीधी राह है तो उन चार महीनों में तुम अपने ऊपर करके ज़ुल्म न करो और मुशरेकीन जिस तरह तुम से सबके बस मिलकर लड़ते हैं तुम भी उसी तरह सबके सब मिलकर उन से लड़ों और ये जान लो कि ख़ुदा तो यक़ीनन परहेज़गारों के साथ है

  • A duty of the bank may be legal or moral which is required to be performed or not to be performed for a particular function.
    किसी विशिष्ट कार्य को करने या न करने का बैंक का दायित्व जो कानूनी भी हो सकता है और नैतिक भी ।

  • This stresses the point that Ashoka was careful to make a distinction between his personal support for Buddhism and his duty as emperor to remain unattached and unbiased in favour of any religion.
    इससे इस विचार को बल मिलता है कि अशोक बौद्ध धर्म को व्यक्तिगत समर्थन देने और एक सम्राट के रूप में किसी से असंबद्ध रहने और धर्म के निष्पक्ष भाव अपनाने के अंतर को भली - भांति समधता था ।

  • There are accounts maintained under the scheme of incentives under import / export policy to neutralize the impact of basic custom duty on the import goods.
    ये ऐसे खाते हैं जो आयात - निर्यात नीति के अन्तर्गत आयातित माल पर लगनी वाली मूल शुल्क से राहत प्रदान करने के लिए होते हैं ।

  • And Moses said unto his people: Seek help in Allah and endure. Lo! the earth is Allah ' s. He giveth it for an inheritance to whom He will. And lo! the sequel is for those who keep their duty.
    मूसा ने अपनी क़ौम से कहा कि ख़ुदा से मदद माँगों और सब्र करो सारी ज़मीन तो ख़ुदा ही की है वह अपने बन्दों में जिसकी चाहे उसका वारिस बनाए और ख़ातमा बिल ख़ैर तो सब परहेज़गार ही का है

0



  0