Meaning of Constituent in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  0 views
  • अंग

  • निर्वाचक

  • संघटक

Synonyms of "Constituent"

"Constituent" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • ' This government would evolve a scheme for constituent assembly which would prepare a constitution for India acceptable to all sections of the people.
    यह सरकार एक संविधान सभा की योजना तैयार करेगी, जो भारत के लिए एक ऐसा संविधान तैयार करेगी जो जनता के हर वर्ग को मान्य हो ।

  • Though this is not repeated in the alpa vimanas with one, two or three talas of the structural phase, both of the Chalukyas and the Pallavas, the nida appears as an invariable constituent of the larger jati and mukhya vimanas from the eighth century onwards.
    यद्यपि इसे चालुक़्यों और पल्लवां दोनां के अल्प विमानों, के प्रथम, द्वितीय या तृतीय तलों की संरचनात्मक पक्षों में दुहराया नहीं गया, फिर भी बड़े जाति और मुख़्य विमानों के अपरिवर्तनीय घटक के रूप में निद आठवीं शताब्दी से आगे दिखाई पड़ता है.

  • The new Government of India will of course be a joint affair of all constituent units用rovinces and States.
    भारत की नई सरकार बेशक सब अंग भूत घटकों प्रान्तों और देशीराज्यों का संयुक्त और एकत्रित रूप होगी ।

  • Make Hindi a Medium of National Integration FIFTY YEARS AGO on this day, the constituent Assembly had enshrined Hindi as the official language of the Centre.
    भाषा पचास साल पहले आज ही के दिन संविधान परिषद ने हिंदी को केंद्र की राजभाषा के रूप में प्रतिष्ठित किया था ।

  • The procedure etc. in regard to the constituent Assembly should be determined by representatives of the Provincial Governments.
    7. संविधान - सभा सम्बन्धी कार्य - पद्धति आदि का निर्णय प्रान्तीय सरकारों के प्रतिनिधियों द्वारा किया जाना चाहिये ।

  • Roy pointed out in the speech how the Congress must start thinking in terms of capture of power if its rejection of Reforms was to be effective, how Congress committees could develop as organs of power with the Congress itself, functioning as a constituent Assembly.
    राय ने अपने भाषण में बताया कि यादि सुधारो की अस्वीकृति को सफल बनाना है तो कैसे कांग्रेस की सत्ता को अपने हाथ में लेने के लिए निश्चय कर लेना चाहिए, कैसे कांग्रेस कमेटियों को सत्ता का अंग बन जाना चाहिए और स्वंम कांग्रेस को संविधान सभा के रूप मे कार्य करना चाहिए ।

  • a constituent or an ingredient
    संघटक तत्त्व या अवयव

  • The Prime Minister of India himselfi infromed the constituent Assembly about these happenings but the Nizam denied that any such thing had happened!
    इन कर्मों की चर्चा भारत की संविधान सभा में स्वयं प्रधानमंत्री ने ही थी पर निजाम ने उनसे एकदम इंकार कर दिया ।

  • Authors Note: Mr. Jinnah had said: It is clear that the verdict and the mandate of the people of the Frontier Province will be obtained as to whether they want to join the Pakistan constituent Assembly or the Hindustan constituent Assembly.
    टिप्पणी: मि0 जिन्ना ने अपने वायु - प्रवचन में कहा था -.... यह साफ है कि सीमाप्रान्त के लोगों का इस बारे में अभिमत और आदेश लिया जायगा कि वे पाकिस्तान की संविधान - सभा में शरीक होना चाहते है या हिन्दुस्तान की संविधान - सभा में ।

  • The young lecturers of physics collected equipments from the constituent colleges and framed their own curriculum and started teaching.
    भौतिकी विभाग के युवा प्राध्यापकों ने संघटक कालेजों से उपस्कर एकत्र किए औश्र स्व्यं पाठ्यक्रम बनाकर अध्यापन कार्य प्रारंभ कर दिया ।

0



  0