Meaning of Blot in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  2 views
  • दाग

  • धब्बा

  • दाग/धब्बा

  • सोख्ता कागज़ से सोख लेना

  • छीलना/2.दागदार करना/धब्बा लगाना

Synonyms of "Blot"

"Blot" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • Western or immuno blot test is the most widely applicable confirmatory test.
    पुष्टिकारक परीक्षण वेस्टर्न अथवा इम्यूनों ब्लाट परीक्षण सबसे व्यापक स्तर पर उपयोग किया जाने वाला पुष्टिकारक परीक्षण है ।

  • And their Lord hath accepted of them, and answered them:" Never will I suffer to be lost the work of any of you, be he male or female: Ye are members, one of another: Those who have left their homes, or been driven out therefrom, or suffered harm in My Cause, or fought or been slain, - verily, I will blot out from them their iniquities, and admit them into Gardens with rivers flowing beneath ; - A reward from the presence of Allah, and from His presence is the best of rewards."
    तो उनके परवरदिगार ने दुआ कुबूल कर ली और कि हम तुममें से किसी काम करने वाले के काम को अकारत नहीं करते मर्द हो या औरत तुम एक दूसरे से हो जो लोग और शहर बदर किए गए और उन्होंने हमारी राह में अज़ीयतें उठायीं और जंग की और शहीद हुए मैं उनकी बुराईयों से ज़रूर दरगुज़र करूंगा और उन्हें बेहिश्त के उन बाग़ों में ले जाऊॅगा जिनके नीचे नहरें जारी हैं ख़ुदा के यहॉ ये उनके किये का बदला है और ख़ुदा के यहॉ तो अच्छा ही बदला है

  • The Ganges is sacred except for pollution at the Ghats that was a blot.
    गंगा पवित्र है, इसके अतिरिक्त कि घाटों पर प्रदूषण और मैला है ।

  • But when he repeated the indulgence after a year the disease reappeared and remained his life - long companion as a permanent blot on his character.
    मामूली उपचार से यह एक बार ठीक तो हो गया लेकिन वेश्यागमन् के अतिभोग से एक वर्ष बाद फिर यह रोग उभरा जिसने आजीवन उनका साथ नहीं छोड़ा और उनके चरित्र पर अमिट धब्बा लगा दिया ।

  • O you who were given the Book! Believe in what We have sent down confirming what is with you, before We blot out the faces and turn them backwards, or curse them as We cursed the People of the Sabbath, and Allah’s command is bound to be fulfilled.
    ऐ लोगों! जिन्हें किताब दी गई, उस चीज को मानो जो हमने उतारी है, जो उसकी पुष्टि में है, जो स्वयं तुम्हारे पास है, इससे पहले कि हम चेहरों की रूपरेखा को मिटाकर रख दें और उन्हें उनके पीछ की ओर फेर दें या उनपर लानत करें, जिस प्रकार हमने सब्तवालों पर लानत की थी । और अल्लाह का आदेश तो लागू होकर ही रहता है

  • For these, there is hope that Allah will forgive: For Allah doth blot out and forgive again and again.
    तो सम्भव है कि अल्लाह ऐसे लोगों को छोड़ दे ; क्योंकि अल्लाह छोड़ देनेवाला और बड़ा क्षमाशील है

  • Allah doth blot out or confirm what He pleaseth: with Him is the Mother of the Book.
    फिर इसमें से ख़ुदा जिसको चाहता है मिटा देता है और मौजूद है

  • Moses said, ‘Our Lord! You have given Pharaoh and his elite glamour and wealth in the life of this world, our Lord, that they may lead astray from Your way! Our Lord! blot out their wealth and harden their hearts so that they do not believe until they sight the painful punishment. ’
    और मूसा ने अर्ज़ की ऐ हमारे पालने वाले तूने फिरऔन और उसके सरदारों को दुनिया की ज़िन्दगी में आराइश और दौलत दे रखी है ताकि ये लोग तेरे रास्तें से लोगों को बहकाएं परवरदिगार तू उनके माल को ग़ारत कर दे और उनके दिलों पर सख्ती कर जब तक ये लोग तकलीफ देह अज़ाब न देख लेगें ईमान न लाएगें

  • Whether ye publish a good deed or conceal it or cover evil with pardon, verily Allah doth blot out and hath power.
    अगर खुल्लम खुल्ला नेकी करते हो या छिपा कर या किसी की बुराई से दरगुज़र करते हो तो तो ख़ुदा भी बड़ा दरगुज़र करने वाला क़ादिर है

  • A few sniffers may use solvents in an attempt to blot out problems that they already have.
    कुछ सुँघनी लेने वाले सॉल्वैंट्स का प्रयोग शायद इसलिए करते हैं ताकि उनकी जो भी समस्याएँ हैं, उनको वे इनके नशे में भुला दें.

0



  0