Meaning of Authoritative in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  2 views
  • बाइख़्तियार

  • प्रामाणिक

  • अधिकारपूर्ण

  • आधिकारिक

  • साधिकार

Synonyms of "Authoritative"

"Authoritative" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • The most comprehensive and authoritative collection of the Maharshi ' s saying is Guru - Vachaka - Kovai Garland of Guru ' s Sayings composed and strung together artistically by the poet Muruganar.
    1. सूक्तियां महर्षि की सूक्तियां का सबसे व्यापक और प्रामाणिक संग्रह गुरु वाचक कोवै गुरु सूक्तिमाला है, जिसे कवि मुरुगनार ने संकलित किया है और बड़े कलात्मक ढंग से गूंथा हैं ।

  • It is for this reason that Manilal ' s writings on religion are reckoned as the first authoritative and forceful expositions that made the people of Gujarat conscious of their rich heritage and act accordingly.
    यही कारण था कि मणीलाल के धार्मिक लेख अधिक प्रमाणिक और प्रभावशाली प्रस्तुतिकरण में माने जाते हैं तथा उनकी रचनाओं ने गुजरात के लोगों को उनकी समृद्ध विरासत का बोध कराकर उसके अनुसार आचरण करने के लिये प्रेरित किया ।

  • ALIF LAM RA. These are the verses of the authoritative Book.
    अलिफ़ लाम रा ये आयतें उस किताब की हैं जो अज़सरतापा हिकमत से मलूउ है

  • Nowhere else, observed the Times London, will the reader find a more authoritative estimate, or more poignant detail, of the state of the country before the rise of the English power.
    लंदन से प्रकाशित टाइम्स के अनुसार, अंग्रेज़ शक्ति के उदभव के पूर्व भारत की स्थिति का इससे अधिक आधिकारिक विवरण अथवा इससे अधिक मर्मस्पर्शी विवेचन और कहीं पाठकों को प्राप्त नहीं होगा ।

  • Remember that this leaflet is only a general guide to benefits and is not a full and authoritative statement of the law.
    ध्यान में रखे कि यह पुस्तिका एक सर्वसाधारण benefits के लिए एक गाइड है और यह पूरी तरह से कायदेशीर अधिकार नही दर्शाती है ।

  • He said," My people, do you not realize that I have received authoritative evidence from my Lord and have been granted a noble gift from Him ? I do not want to oppose or ignore what I have prohibited you not to do. I only intend to reform you as much as I can. My success is in the hands of God. I trust Him and turn to Him in repentance.
    शुएब ने कहा ऐ मेरी क़ौम अगर मै अपने परवरदिगार की तरफ से रौशन दलील पर हूँ और उसने मुझे रोज़ी खाने को दी है और मै तो ये नहीं चाहता कि जिस काम से तुम को रोकूँ तुम्हारे बर ख़िलाफ आप उसको करने लगूं मैं तो जहाँ तक मुझे बन पड़े इसलाह के सिवा चाहता ही नहीं और मेरी ताईद तो ख़ुदा के सिवा और किसी से हो ही नहीं सकती इस पर मैने भरोसा कर लिया है और उसी की तरफ रुज़ू करता हूँ

  • Teachers need not be expert in the subjects to be covered to be effective as long as the text is authoritative and they are practiced in getting the message across.
    कारगर होने के लिए यह जरूरी नहीं था कि शिक्षक अपने विषयों के विशेषज्ञ हों ; बस मूलपाठ अधिकृत होना चाहिए था और उनका इस्तेमाल प्रेक्षण के लिए हो रहा हो ।

  • Authoritative name server
    प्राधिकारी नाम परिसेवक / प्राधिकारी नाम सर्वर

  • Indeed, in the opinion of Jadunath Sarkar, the most authoritative of historians, although Bankimchandra takes liberties with historical facts, he gives a faithful account of the social and political life as well as of the methods of warfare in early eighteenth century Bengal.
    इतिहासकारों में सर्वाधिक विश्वसनीय, यदुनाथ सरकार, की राय में यद्यपि बंमिचंद्र ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छूट लेते हैं, किंतु वह अठारहवी शताब्दी के शुरू के बंगाल के सामाजिक राजनैतिक जीवन एवं उस जमाने की लड़ाई के ढंग का चित्रण बहुत ही करीबी से करते हैं ।

  • After We sent other Messengers to their people with clear authoritative evidence proving their prophetic claims. But how could the people believe what they had previously called lies ? Thus do We seal the hearts of the transgressors.
    फिर उसके बाद कितने ही रसूल हमने उनकी क़ौम की ओर भेजे और वे उनके पास स्पष्ट निशानियां लेकर आए, किन्तु वे ऐसे न थे कि जिसको पहले झुठला चुके हॊं, उसे मानते । इसी तरह अतिक्रमणकारियों कॆ दिलों पर हम मुहर लगा देते हैं

0



  0